ETV Bharat / sitara

दीपिका पादूकोण ने शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर - दीपिका पादूकोण चाइल्डहुड पिक

बॉलीवुड डीवा दीपिका पादूकोण ने अपने संडे स्पेशल में चाइल्डहुड की क्यूट सी तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ है उनकी बचपन की बेस्ट फ्रेंड दिव्या अग्रवाल.

deepika padukone documents childhood days with throwback picture
deepika padukone documents childhood days with throwback picture
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 8:05 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की ब्यूटी आइकॉन दीपिका पादूकोण ने संडे को स्पेशल बनाते हुए अपने बचपन की बेस्ट फ्रेंड दिव्या नारायण के साथ क्यूट सी थ्रोबैक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की. अभिनेत्री ने पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अपने बचनप को याद किया.

'पद्मावत' एक्टर ने रविवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेस्ट फ्रेंड दिव्या के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा की और उसका कैप्शन नर्सरी की कविता हम्प्टी डम्प्टी से प्रेरित है. अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'हम्प्टी और डम्प्टी दीवार पर बैठे हुए हैं और दही चावल खाते हैं @divya_narayan4!!!( साथ में हंसने वाली इमोजी).'

शेयर की गई प्यारी तस्वीर में चाइल्डहुड दीपिका ने येलो टी-शर्ट पहना है और अपने क्यूट डिंपल्स दिखा रही हैं.

फोटो को देखकर लगता है कि वह उनके घर की छत होगी जहां दोनों लड़कियां दीवार के नजदीक अपने शॉर्ट हेयर कट में खड़ीं हैं और हवा बह रही है और दोनों ने क्यूट पोज दिए हुए हैं.

पढ़ें- दबंग 3' बिल्कुल वैसा है जैसा हम सलमान को देखना चाहते हैं : प्रभु देवा

33 वर्षीय अभिनेत्री जो आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थीं उन्होंने हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म कर ली है जिसमें वह ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने वालीं हैं. अपकमिंग फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा दीपिका अपकमिंग माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महाभारत' में भी द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

स्क्रीन पर द्रौपदी को जिंदा करने के अलावा अभिनेत्री 'मधु मंटेना' के साथ प्रोड्यूसर भी बनीं हैं. फिल्म कई हिस्सों में रिलीज की जाएगी जिसका पहला हिस्सा दिवाली 2021 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

इनपुट्स- एएनआई

मुंबईः बॉलीवुड की ब्यूटी आइकॉन दीपिका पादूकोण ने संडे को स्पेशल बनाते हुए अपने बचपन की बेस्ट फ्रेंड दिव्या नारायण के साथ क्यूट सी थ्रोबैक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की. अभिनेत्री ने पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अपने बचनप को याद किया.

'पद्मावत' एक्टर ने रविवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेस्ट फ्रेंड दिव्या के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा की और उसका कैप्शन नर्सरी की कविता हम्प्टी डम्प्टी से प्रेरित है. अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'हम्प्टी और डम्प्टी दीवार पर बैठे हुए हैं और दही चावल खाते हैं @divya_narayan4!!!( साथ में हंसने वाली इमोजी).'

शेयर की गई प्यारी तस्वीर में चाइल्डहुड दीपिका ने येलो टी-शर्ट पहना है और अपने क्यूट डिंपल्स दिखा रही हैं.

फोटो को देखकर लगता है कि वह उनके घर की छत होगी जहां दोनों लड़कियां दीवार के नजदीक अपने शॉर्ट हेयर कट में खड़ीं हैं और हवा बह रही है और दोनों ने क्यूट पोज दिए हुए हैं.

पढ़ें- दबंग 3' बिल्कुल वैसा है जैसा हम सलमान को देखना चाहते हैं : प्रभु देवा

33 वर्षीय अभिनेत्री जो आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थीं उन्होंने हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म कर ली है जिसमें वह ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने वालीं हैं. अपकमिंग फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा दीपिका अपकमिंग माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महाभारत' में भी द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

स्क्रीन पर द्रौपदी को जिंदा करने के अलावा अभिनेत्री 'मधु मंटेना' के साथ प्रोड्यूसर भी बनीं हैं. फिल्म कई हिस्सों में रिलीज की जाएगी जिसका पहला हिस्सा दिवाली 2021 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

इनपुट्स- एएनआई

Intro:Body:

दीपिका पादूकोण ने शेयर की बचपन की क्यूट तस्वीर

मुंबईः बॉलीवुड की ब्यूटी आइकॉन दीपिका पादूकोण ने संडे को स्पेशल बनाते हुए अपने बचपन की बेस्ट फ्रेंड दिव्या नारायण के साथ क्यूट सी थ्रोबैक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की. अभिनेत्री ने पुरानी तस्वीर साझा करते हुए अपने बचनप को याद किया.

'पद्मावत' एक्टर ने रविवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेस्ट फ्रेंड दिव्या के साथ थ्रोबैक तस्वीर साझा की और उसका कैप्शन नर्सरी की कविता हम्प्टी डम्प्टी से प्रेरित है. अभिनेत्री ने फोटो को कैप्शन दिया, 'हम्प्टी और डम्प्टी दीवार पर बैठे हुए हैं और दही चावल खाते हैं @divya_narayan4!!!( साथ में हंसने वाली इमोजी).'

शेयर की गई प्यारी तस्वीर में चाइल्डहुड दीपिका ने येलो टी-शर्ट पहना है और अपने क्यूट डिंपल्स दिखा रही हैं.

फोटो को देखकर लगता है कि वह उनके घर की छत होगी जहां दोनों लड़कियां दीवार के नजदीक अपने शॉर्ट हेयर कट में खड़ीं हैं और हवा बह रही है और दोनों ने क्यूट पोज दिए हुए हैं.

33 वर्षीय अभिनेत्री जो आखिरी बार संजय लीला भंसाली की पीरियड-ड्रामा फिल्म 'पद्मावत' में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं थीं उन्होंने हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म कर ली है जिसमें वह ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाने वालीं हैं. अपकमिंग फिल्म 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

इसके अलावा दीपिका अपकमिंग माइथोलॉजिकल ड्रामा 'महाभारत' में भी द्रौपदी का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

स्क्रीन पर द्रौपदी को जिंदा करने के अलावा अभिनेत्री 'मधु मंटेना' के साथ प्रोड्यूसर भी बनीं हैं. फिल्म कई हिस्सों में रिलीज की जाएगी जिसका पहला हिस्सा दिवाली 2021 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.

इनपुट्स- एएनआई


Conclusion:
Last Updated : Dec 8, 2019, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.