मुंबईः एक्टर कार्तिक आर्यन ने दीपिका पादूकोण की रिक्वेस्ट को पूरा करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'पति पत्नी और वो' के फेमस सॉन्ग 'धीमे धीमे' का हुक स्टेप सिखाया.
रविवार को, दोनों को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर गाने पर हुक स्टेप करते हुए स्पॉट किया गया.
दीपिका ने रेड जैकेट पहना हुआ था तो वहीं कार्तिक पर्पल जैकेट में ऊबर कूल लुक में नजर आए.
डांस सेशन के बाद, दीपिका एयरपोर्ट के अंदर अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए चली गईं और कार्तिक आर्यन वापस अपनी कार की तरफ आ गए.
दोनों स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पर 'धीमे धीमे चैलेंज' की झलक शेयर की.
दीपिका ने कार्तिक के लिए थैंक्यू पोस्ट भी लिखा.
पढ़ें- दीपिका ने कार्तिक को बुलाया इस लोकेशन पर, सिखेंगी 'धीमे-धीमे स्टेप'
दीपिका ने पोस्ट में लिखा, 'शुक्रिया कार्तिक तुम्हारे इस तोहफे के लिए. ऑल द बेस्ट और बहुत सारा प्यार.'
कार्तिक ने शेयर किया कि उन्होंने दीपिका के साथ बहुत मजा किया.
कार्तिक ने दीपिका के साथ धीमे-धीमे करते हुए फोटो शेयर किया और कैप्शन दिया, '#धीमे धीमे चैलेंज अलग लेवल पर चला गया है. दीपिका...टू मच फन.'
एक दिन पहले, दीपिका ने कार्तिक के इस चैलेंज में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की थी. दीपिका ने लिखा था, 'कार्तिक क्या तुम प्लीज मुझे धीमे धीमे स्टेप सिखाओगे? मैं #धीमे धीमे चैलेंज में हिस्सा लेना चाहती हूं.
- View this post on Instagram
#DheemeDheemeChallenge has reached d next level 🔥 @deepikapadukone 💃🏻🕺🏻 Too much fun 🎶
">
इसके बाद कार्तिक आर्यन ने अभिनेत्री की रिक्वेस्ट मानते हुए उनसे सिखाने की जगह पूछी थी जिसके जवाब में अभिनेत्री ने उन्हें मुंबई एयरपोर्ट की लोकेशन बताई. और आज फाइनली दोनों स्टार्स ने फैंस के लिए सबसे एक्साइटिंग 'धीमे धीमे चैलेंज' पूरा किया.
कार्तिक आर्यन, अन्नया पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग फिल्म बीआर चोपड़ा की 1978 की हिट फिल्म का रीमेक है. फिल्म 6 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आने वाली है.
इनपुट्स- आईएएनएस