मुंबई : साल 2013 में एक फिल्म आई थी 'ये जवानी है दीवानी'. जिसमें रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण मुख्य किरदारों में थे. फिल्म को खासा पसंद किया गया और रणबीर-दीपिका की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब सोशल मीडिया पर इसी फिल्म के एक सीन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रणबीर, दीपिका नहीं बल्कि उनकी ऑन-स्क्रीन मां से फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं. वो भी बाथरूम के बाहर खड़े होकर.
अब अगर आपने यह फिल्म देखी भी है तो भी आपको ये सीन याद ही नहीं आएगा. क्योंकि यह सीन फिल्म में डाला ही नहीं गया बल्कि यह फिल्म के डिलीटेड सीन्स में से एक है.
जिसमें, बन्नी का रोल निभा रहे रणबीर कपूर नैना यानी दीपिका पादुकोण के घर जाता है और जाते ही नैना को ढूंढ़ने लगता है. नैना तो नहीं मिलती है लेकिन बाथरुम से उसे शॉवर की आवाज आती है, बन्नी को लगता है कि नैना अंदर है तो वह दरवाजे के बाहर खड़े होकर ही नैना समझ कर फ्लर्ट करने लगता है लेकिन कुछ ही देर में नैना उसके पीछे से आती है और उसकी फ्लर्टिंग सुनकर घर से बाहर जाने के लिए कहती है.
तभी बाथरुम से नैना की मम्मी बाहर आकर कहती हैं 'मदर इंडिया'. बन्नी ये सब देखकर शर्म से लाल हो जाता है.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
वहीं इस सीन को फिल्म से तो निकाल दिया गया था लेकिन ये लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. बन्नी की हरकतों पर नैना का गुस्सा और ये पूरी सिचुएशन काफी फनी है.
ये सीन तब का है जब नैना और बन्नी अपनी खास दोस्त अदिती यानी कल्कि की शादी में जाते हैं और जयपुर घूमने का प्लान बनाते हैं. इस सीन में बन्नी, नैना को पिक करने उसके घर जाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बात करें फिल्म की तो ये फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक, सब कुछ जबरदस्त हिट रहा था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही आलिया भट्ट के अपोजिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. वहीं दीपिका फिल्म '83' में पति रणवीर सिंह के साथ दिखाई देंगी.