हैदराबाद : पूरा देश कोविड-19 की दुसरी लहर से जूझ रहा है. समय पर मेडिकल सुविधा न मिलने पर मरीजों की जान जा रही है. महामारी की स्थिती को न संभाल पाने के लिए सरकार की आलोचना हो रही है, लोगों मे गुस्सा भी है. हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर ने भी माना है कि लोगों का गुस्सा गलत नहीं है.
बता दें कि अभिनेता अक्सर सरकार के पक्ष में बात रखते हैं, और ऐसा पहली बार हुआ है कि उन्होंने सरकार की आलोचना की है.
देखें : अनुपम खेर लोगों को मुफ्त मुहैया करवा रहे हैं ऑक्सीजन और वेंटिलेटर्स
एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कोरोनो संकट टपर बात करते हुए अभिनेता ने कहा,'सरकारों को इस बात का ध्यान देना चाहिए था कि इस मौके पर लोगों कि जान बचाना या सुविधा इकठ्ठा करना या बेड तैयार करना जरूरी है...कोई भी सरकार हो...यह रोष बहुत जायज है.'
हांलाकि, अभिनेता ने यह भी कहा कि अभी भी वक्त है. सरकार अभी भी स्थिती को काबू में ला सकती है. अनुपम का मानना है कि लोग ही सरकार को चुन कर लायी है, चाहे वह प्रदेश की सरकार हो या केंद्र सरकार हो, और अगर लोगों के लिए काम नहीं होगा तो यह न केवल गुस्से की ही बात है दुख की भी बात है.
जब अभिनेता से पूछा गया कि सरकार का प्रयास अभी भी राहत देने की बजाय अपनी खुद की इमेज बनाने पर है, इस पर उन्होंने कहा कि सरकार के लिए आवश्यक है कि इस चुनौती का सामना करें और उन लोगों के लिए कुछ करें जिन्होंने उन्हें चुना है.
बता दें कि हाल ही में अभिनेता ने 'प्रोजेक्ट हील इंडिया' नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है. इसके तहत वह पूरे भारत में मुफ्त चिकित्सा सहायता और अन्य राहत सेवा पहुंचाने में मदद करेंगे.