मुंबई: अभिनेत्री मंदाना करीमी कोविड-19 महामारी के समय में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित कर रहीं हैं.
मंदाना ने कहा, मैं उन लोगों तक पहुंचना चाहती हूं, जिन्हें मदद की जरूरत है. बांद्रा में मेरे कुछ दोस्त हैं, जो लोगों को भोजन मुहैया कराने में मदद कर रहे हैं. मैंने उनके साथ संपर्क किया और उन्हें भोजन भेजा. मेरे क्लाउड किचन यानी मंदाना किचन से मेरे पास जो कुछ भी है, उससे मैं भोजन भेज रही हूं.
मंदाना चाहती हैं कि ऐसे समय में कोई भी खाली पेट न सोए और सभी को आश्रय मिले.
उन्होंने कहा, अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले लोगों के लिए लॉकडाउन का मतलब भी अलग है और हम सभी इस महामारी से लड़ने के लिए एक साथ हैं. हम मदद करने से पीछे नहीं हटने वाले हैं. आइए हम घर पर रहें, सुरक्षित रहें और इस महामारी से लड़ें.
मंदाना ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रॉय' से की थी, जिसमें वह एक अतिथि भूमिका में नजर आई थीं. इसके बाद में उन्हें 'भाग जॉनी', 'मैं और चार्ल्स' और 'क्या कूल हैं हम 3' में देखा गया.
इनपुट- आईएएनएस