मुंबईः दुनिया भर में कोरोना वायरस के घातक प्रकोप ने एंटरटेनमेंट जगत को भी अपनी चपेट में ले लिया है. आज ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सूयर्वंशी' की टीम ने नोटिस जारी करते हुए फिल्म की रिलीज पोस्टपोंड करने की जानकारी दी है. इसी बीच गायिका सेलीन डियोन बीमार पड़ीं, इसके बाद उन्होंने अपनी जांच भी कराई, लेकिन सौभाग्य से इसका परिणाम नेगेटिव आया.
-
IT'S OFFICIAL... #Sooryavashi postponed... OFFICIAL statement... pic.twitter.com/wVm3pd8xEN
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IT'S OFFICIAL... #Sooryavashi postponed... OFFICIAL statement... pic.twitter.com/wVm3pd8xEN
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2020IT'S OFFICIAL... #Sooryavashi postponed... OFFICIAL statement... pic.twitter.com/wVm3pd8xEN
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2020
बहरहाल इसके बाद भी सेलीन ने अपने दो कॉन्सर्ट रद्द कर दिए हैं. बुधवार को गायिका ने अपने फेसबुक अकांउट में अपने फैंस को अपनी सेहत की जानकारी दी.
सोमवार की रात को न्यूयॉर्क में अपने छह कार्यक्रमों की सामप्ति के बाद सेलीन को बीमारी का एहसास हुआ.
उन्होंने अपने एक बयान में कहा, 'मैं वॉशिंगटन डी.सी. और पीट्सबर्ग में अपने फैंस को निराश करने के चलते बेहद दुखी हूं. उम्मीद करती हूं कि आप स्थिति को समझेंगे.'
इसके अलावा टीनएज ड्रामा और मिस्ट्री शो 'रिवरडेल' के निर्माताओं ने कोरोना वायरस के चलते इसके चौथे सीजन का प्रोडक्शन रोक दिया है.
पढ़ें- बॉलीवुड पर कोरोना वायरस का असर : 'सूर्यवंशी' की रिलीज पोस्टपोंड
बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को भी अपने आर्ट एक्जीबिशन को पोस्टपोंड करना पड़ा. अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए फैंस को इसकी जानकारी दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आज ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सभी सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है जिसकी वजह से इरफान खान स्टारर आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' और अर्जुन कपूर स्टारर 'संदीप और पिंकी फरार' दिल्ली में रिलीज नहीं हो पाएगी.
अगले महीनों में आने वाली फिल्मों 'गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल' और रणवीर सिंह स्टारर '83' की रिलीज को पोस्टपोंड करने पर भी विचार किया जा रहा है.
तमिल सुपरस्टार विक्रम को भी रूस में अपनी फिल्म 'कोबरा' की शूटिंग रोकनी पड़ी.
(इनपुट्स- आईएएनएस और एएनआई)