मुंबई : कोरोनो वायरस महामारी के मद्देनजर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ने 15 मार्च यानी रविवार को आगामी 19 मार्च से 31 मार्च तक शूटिंग बंद करने का फैसला लिया है.
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के द्वारा हुई मीटिंग में इस बात का फैसला किया गया है.
बता दें कि, इस समय देश और देश के बाहर फिल्म और टीवी के लिए शूटिंग चल रही है. रविवार को फैसला लेने के बाद सभी को अगले तीन दिन का समय दिया गया है ताकि सभी शूटिंग का पैक अप कर सकें.
इंडियन फिल्म टीवी डायरेक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन ने कहा, 'दुनिया भर में कोरोना वायरस की दहशत है और हमने फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहीं सभी संस्थाओं के साथ सयुंक्त मीटिंग में लंबी चर्चा कि और यह निर्णय लिया कि 19 मार्च से 31 मार्च तक किसी भी प्लेटफॉर्म की शूटिंग नहीं होगी. फिर चाहे वह फिल्म हो, टेलीविजन हो या फिर डिजटल प्लेटफॉर्म की शूटिंग. सभी तरह की शूटिंग बंद की जा रही है. हमारे इस फैसले में भारत की सभी फिल्म इंडस्ट्री सहमत है, चाहे वह साउथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री हो या कोई और रीजनल सिनेमा से जुड़ी इंडस्ट्री.'
-
Press release of Film bodies announced the stoppage of all shootings inclusive of #films #Tv #WebSeries #Adfilms etc from 19th March till 31st March due. #CoronaVirus pic.twitter.com/iHOzybO6sR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Press release of Film bodies announced the stoppage of all shootings inclusive of #films #Tv #WebSeries #Adfilms etc from 19th March till 31st March due. #CoronaVirus pic.twitter.com/iHOzybO6sR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 15, 2020Press release of Film bodies announced the stoppage of all shootings inclusive of #films #Tv #WebSeries #Adfilms etc from 19th March till 31st March due. #CoronaVirus pic.twitter.com/iHOzybO6sR
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) March 15, 2020
वह आगे कहते हैं, 'हमने आज से गुरुवार तक का समय इस लिए रखा है, ताकि सभी लोग शूटिंग बंद करने की तैयारी कर लें. गुरुवार तक कुछ लोग जो विदेशों में शूटिंग कर रहे हैं, वह भी भारत वापस आ जाएंगे और ब्रॉडकास्ट करने वाले सभी चैनल को भी समय मिल जाएगा, जिससे वह शूटिंग बंद होने के बाद किस तरह काम करेंगे इस पर विचार कर सकें.
पढ़ें : अपने इंस्टाफैम को 'बनारस की गलियां' घूमाती नजर आईं सारा अली खान
फिल्म इंडस्ट्री कोरोना वायरस को लेकर बेहद गंभीर है, जिस समय शूटिंग बंद रहेगी, उस दौरान शूटिंग के सभी सेट पर साफ-सफाई और सैनिटेशन का काम किया जाएगा.'
हाल ही में खबर आई थी कि सुपरस्टार सलमान खान शहर में अपनी आगामी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग जारी रखे हुए हैं, भले ही निर्माताओं का कहना है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सुरक्षा मानदंडों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. लेकिन अब शूटिंग को रोकना होगा.
इसी बीच, बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं.