ETV Bharat / sitara

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी यह सात भारतीय फिल्में... - लॉकडाउन के कारण ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होंगी यह सात फिल्म

लॉकडाउन के कारण सभी सिनेमाहॉल बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में मेकर्स फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. अलग-अलग भाषाओं में 7 फिल्मों के रिलीज की घोषणा की गई, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. जिनमें अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' और ज्योतिका स्टारर 'पोनमागल वंधाल' सहित कुल सात फिल्में शामिल हैं.

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media
author img

By

Published : May 15, 2020, 12:59 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बुरा हाल है. ऐसे में फिल्म की न शूटिंग को पा रही है और सिनेमाहॉल बंद होने के कारण फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही हैं.

ऐसे में मेकर्स फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं.

जिसमें देश की कई भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. जैसे अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर शूजित सिरकारकी 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली 'शकुंतला देवी', ज्योतिका स्टारर 'पोनमागल वंधाल' सहित कई अन्य फिल्मों का मई से अगस्त महीने के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा.

शूजित सिरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के आगामी प्रीमियर की घोषणा होने के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ऐसी ही छह बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की घोषणा की है, जिनका सीधा प्रसारण डिजिटली किया जाएगा.

फिल्मों का प्रीमियर विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में होगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा.

भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के निर्देशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, "हम प्राइम वीडियो में हमारे उपभोक्ताओं की पसंद पर काम करने में विश्वास रखते हैं और यही विश्वास हमारे नवीनतम पेशकश की उत्पत्ति है."

उन्होंने आगे कहा, "पिछले 2 सालों से प्राइम वीडियो हमारे ग्राहकों के लिए भाषाओं सेपरे सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर नई फिल्मों को देखने के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है. अब हम इसे एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत भारत की सात बहुप्रतीक्षित फिल्में शामिल हैं. दर्शकों को घर बैठे सिनेमाई अनुभव देने के लिए इन्हें विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा."

पोनमागल वंधाल (तमिल), 29 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन द्वारा अभिनित 'पोनमागल वंधाल' एक लीगल ड्रामा है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक जे.जे. फ्रेड्रिक हैं और इसे सूरिया और राजशेखर कपूर सुंदरा पांडियन ने प्रोड्यूस किया है.

गुलाबो सिताबो (हिन्दी), 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' एक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है. इस फिल्म को जूही चतुवेर्दी ने लिखा और शूजित सिरकार ने निर्देशित किया है और रॉनी लाहिड़ी व शील कुमार इसके निमार्ता हैं.

पेंग्विन (तमिल और तेलुगू), 19 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

कीर्ति सुरेश द्वारा अभिनीत 'पेंग्विन' के लेखक और निर्देशक ईश्वर कार्तिक हैं. इस फिल्म के निमार्ता स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज हैं.

लॉ (कन्नड़), 26 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

रागिनी चंद्रन, सीरी प्रह्लाद और महान अभिनेता मुख्यमंत्री चन्द्रू द्वारा अभिनीत 'लॉ' के लेखक और निर्देशक रघु समर्थ हैं और निमार्ता अश्विनी तथा पुनीत राजकुमार हैं.

फ्रेंच बिरयानी (कन्नड़), 24 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

'फ्रेंच बिरयानी' में दानिश सैत, साल युसूफ और पितोबाश मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके लेखक अविनाश बालेक्कला हैं , पन्नागा भाराना ने इसे निर्देशित किया है और इसके निमार्ता अश्विनी, पुनीत राजकुमार और गुरुदत्त ए. तलवार हैं.

शकुंतला देवी (हिन्दी) का रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

'शकुंतला देवी' में मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, यह एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस एवं विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है.

पढ़ें- 'घूमकेतू' टीजर : बॉलीवुड के शहर में नवाज लिखने आए हैं अपनी महाभारत

सुफीयम सुजाथायुम (मलयालम) के रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

अदिति राव हैदरी और जयसूर्या द्वारा अभिनीत इस फिल्म के लेखक और निर्देशक नारानीपुझा शनावास हैं और निमार्ता विजय बाबू का फ्राइडे फिल्म हाउस हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में बॉलीवुड इंडस्ट्री का बहुत बुरा हाल है. ऐसे में फिल्म की न शूटिंग को पा रही है और सिनेमाहॉल बंद होने के कारण फिल्में भी रिलीज नहीं हो पा रही हैं.

ऐसे में मेकर्स फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं.

जिसमें देश की कई भाषाओं की फिल्में शामिल हैं. जैसे अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर शूजित सिरकारकी 'गुलाबो सिताबो', विद्या बालन की मुख्य भूमिका वाली 'शकुंतला देवी', ज्योतिका स्टारर 'पोनमागल वंधाल' सहित कई अन्य फिल्मों का मई से अगस्त महीने के बीच अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जाएगा.

शूजित सिरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के आगामी प्रीमियर की घोषणा होने के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो ने आज ऐसी ही छह बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की घोषणा की है, जिनका सीधा प्रसारण डिजिटली किया जाएगा.

फिल्मों का प्रीमियर विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर अगले तीन महीनों में होगा और यह दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा.

भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के निर्देशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने कहा, "हम प्राइम वीडियो में हमारे उपभोक्ताओं की पसंद पर काम करने में विश्वास रखते हैं और यही विश्वास हमारे नवीनतम पेशकश की उत्पत्ति है."

उन्होंने आगे कहा, "पिछले 2 सालों से प्राइम वीडियो हमारे ग्राहकों के लिए भाषाओं सेपरे सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही हफ्तों के भीतर नई फिल्मों को देखने के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गया है. अब हम इसे एक कदम और आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके तहत भारत की सात बहुप्रतीक्षित फिल्में शामिल हैं. दर्शकों को घर बैठे सिनेमाई अनुभव देने के लिए इन्हें विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा."

पोनमागल वंधाल (तमिल), 29 मई से अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देने के लिए तैयार है.

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

ज्योतिका, पार्थीबन, भाग्यराज, प्रताप पोथेन और पंडियाराजन द्वारा अभिनित 'पोनमागल वंधाल' एक लीगल ड्रामा है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक जे.जे. फ्रेड्रिक हैं और इसे सूरिया और राजशेखर कपूर सुंदरा पांडियन ने प्रोड्यूस किया है.

गुलाबो सिताबो (हिन्दी), 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना द्वारा अभिनीत 'गुलाबो सिताबो' एक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें आम आदमी का दैनिक संघर्ष दिखाया गया है. इस फिल्म को जूही चतुवेर्दी ने लिखा और शूजित सिरकार ने निर्देशित किया है और रॉनी लाहिड़ी व शील कुमार इसके निमार्ता हैं.

पेंग्विन (तमिल और तेलुगू), 19 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

कीर्ति सुरेश द्वारा अभिनीत 'पेंग्विन' के लेखक और निर्देशक ईश्वर कार्तिक हैं. इस फिल्म के निमार्ता स्टोन बेंच फिल्म्स और कार्तिक सुब्बाराज हैं.

लॉ (कन्नड़), 26 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

रागिनी चंद्रन, सीरी प्रह्लाद और महान अभिनेता मुख्यमंत्री चन्द्रू द्वारा अभिनीत 'लॉ' के लेखक और निर्देशक रघु समर्थ हैं और निमार्ता अश्विनी तथा पुनीत राजकुमार हैं.

फ्रेंच बिरयानी (कन्नड़), 24 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो पर...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

'फ्रेंच बिरयानी' में दानिश सैत, साल युसूफ और पितोबाश मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके लेखक अविनाश बालेक्कला हैं , पन्नागा भाराना ने इसे निर्देशित किया है और इसके निमार्ता अश्विनी, पुनीत राजकुमार और गुरुदत्त ए. तलवार हैं.

शकुंतला देवी (हिन्दी) का रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं है...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

'शकुंतला देवी' में मुख्य भूमिका विद्या बालन ने निभाई है, यह एक लेखिका और गणितज्ञ शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित एक बायोग्राफिकल ड्रामा है, जो ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर थीं. इस फिल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है. फिल्म को सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्‍स प्रोडक्शंस एवं विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है.

पढ़ें- 'घूमकेतू' टीजर : बॉलीवुड के शहर में नवाज लिखने आए हैं अपनी महाभारत

सुफीयम सुजाथायुम (मलयालम) के रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है...

Covid-19 effect, 7 films cconfirmed for straight to ott released
Courtesy : Social Media

अदिति राव हैदरी और जयसूर्या द्वारा अभिनीत इस फिल्म के लेखक और निर्देशक नारानीपुझा शनावास हैं और निमार्ता विजय बाबू का फ्राइडे फिल्म हाउस हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.