ETV Bharat / sitara

शौकत कैफी के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड

शबाना आजमी की मां और वेटरन थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस शौकत कैफी के निधन का समाचार मिलते ही फिल्म परिवार ने शबाना आजमी और परिवार को सहानुभूति प्रकट करते हुए दुआएं की.

condolences pour in after actor shakat kaifi passes away
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 10:38 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 1:01 PM IST

मुंबईः वेटरन एक्टर और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार को निधन हो गया. अभिनेत्री ने 90 की उम्र को पार कर लिया था.

स्वर्गीय अभिनेत्री शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से चल बसीं. अभिनेत्री का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होना तय है.

कैफी ने स्वर्गीय फेमस उर्दू शायर कैफी आजमी से शादी की थी और इनके दो बच्चे हुए- शबाना आजमी और बाबा आजमी.

'उमराव जान' से लेकर मीरा नायर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे' तक, जानी मानी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं हैं. इन्होंने आखिरी काम 2002 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी स्टारर 'साथिया' में किया था.

Btown celebs visits at Shabana Azmi hoouse at mumbai
अपने दुख को व्यक्त करते हुए एक्टर से पॉलिटीशन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट करते हुए टवीट किया.

पढ़ें- शबाना आजमी की मां, वेटरन एक्टर शौकत कैफी का हुआ निधन

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'रेस्टइनपीस #शौकत कैफी एक जिंदगी जिसने बहुत अच्छे से जिया और प्यार पाया. खुद को खुशनसीब मानती हूं कि उनके साथ कुछ वक्त गुजारने का मौका मिला. शबाना आजमी, जावेद अख्तर, बाबा आजमी और तन्वी आजमी के लिए सहानुभूति.'

बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता ने भी वेटरन एक्टर के जाने के गम में ट्वीट करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बड़ी प्यारी.. आरआईपी #शौकत आपा आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी...'

एक्टर दानिश हुसैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारा प्यार, दुआएं, विशेज @azmishabana @babaazmi @javedakhtarjadu @tanviazmi और उनके परिवार के साथ है.'

मुंबईः वेटरन एक्टर और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार को निधन हो गया. अभिनेत्री ने 90 की उम्र को पार कर लिया था.

स्वर्गीय अभिनेत्री शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से चल बसीं. अभिनेत्री का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होना तय है.

कैफी ने स्वर्गीय फेमस उर्दू शायर कैफी आजमी से शादी की थी और इनके दो बच्चे हुए- शबाना आजमी और बाबा आजमी.

'उमराव जान' से लेकर मीरा नायर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे' तक, जानी मानी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं हैं. इन्होंने आखिरी काम 2002 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी स्टारर 'साथिया' में किया था.

Btown celebs visits at Shabana Azmi hoouse at mumbai
अपने दुख को व्यक्त करते हुए एक्टर से पॉलिटीशन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट करते हुए टवीट किया.

पढ़ें- शबाना आजमी की मां, वेटरन एक्टर शौकत कैफी का हुआ निधन

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'रेस्टइनपीस #शौकत कैफी एक जिंदगी जिसने बहुत अच्छे से जिया और प्यार पाया. खुद को खुशनसीब मानती हूं कि उनके साथ कुछ वक्त गुजारने का मौका मिला. शबाना आजमी, जावेद अख्तर, बाबा आजमी और तन्वी आजमी के लिए सहानुभूति.'

बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता ने भी वेटरन एक्टर के जाने के गम में ट्वीट करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बड़ी प्यारी.. आरआईपी #शौकत आपा आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी...'

एक्टर दानिश हुसैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारा प्यार, दुआएं, विशेज @azmishabana @babaazmi @javedakhtarjadu @tanviazmi और उनके परिवार के साथ है.'

Intro:Body:

शौकत कैफी के जाने से गमगीन हुआ बॉलीवुड

मुंबईः वेटरन एक्टर और शबाना आजमी की मां शौकत कैफी का शुक्रवार को निधन हो गया. अभिनेत्री ने 90 की उम्र को पार कर लिया था.

स्वर्गीय अभिनेत्री शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से चल बसीं. अभिनेत्री का अंतिम संस्कार आज मुंबई में होना तय है.

कैफी ने स्वर्गीय फेमस उर्दू शायर कैफी आजमी से शादी की थी और इनके दो बच्चे हुए- शबाना आजमी और बाबा आजमी.

'उमराव जान' से लेकर मीरा नायर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'सलाम बॉम्बे' तक, जानी मानी एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं हैं. इन्होंने आखिरी काम 2002 में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय और रानी मुखर्जी स्टारर 'साथिया' में किया था.

अपने दुख को व्यक्त करते हुए एक्टर से पॉलिटीशन बनीं उर्मिला मातोंडकर ने परिवार के लिए सहानुभूति प्रकट करते हुए टवीट किया.

अभिनेत्री ने ट्वीट में लिखा, 'रेस्टइनपीस #शौकत कैफी एक जिंदगी जिसने बहुत अच्छे से जिया और प्यार पाया. खुद को खुशनसीब मानती हूं कि उनके साथ कुछ वक्त गुजारने का मौका मिला. शबाना आजमी, जावेद अख्तर, बाबा आजमी और तन्वी आजमी के लिए सहानुभूति.'

बॉलीवुड एक्टर दिव्या दत्ता ने भी वेटरन एक्टर के जाने के गम में ट्वीट करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया.

अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरी बड़ी प्यारी.. आरआईपी #शौकत आपा आप हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी...'

एक्टर दानिश हुसैन ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमारा प्यार, दुआएं, विशेज @azmishabana @babaazmi @javedakhtarjadu @tanviazmi और उनके परिवार के साथ है.'


Conclusion:
Last Updated : Nov 23, 2019, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.