ETV Bharat / sitara

आदित्य पंचोली के खिलाफ शिकायत दर्ज, प्रोड्यूसर को पीटने और धमकी देने का है आरोप - सैम फर्नांडिस

एक्टर आदित्य पंचोली के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिस ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. सैम का एक्टर पर धमकी, मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है.

Aditya Pancholi
आदित्य पंचोली
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 5:50 PM IST

हैदराबाद : मशहूर बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. एक्टर के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिस ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. सैम का एक्टर पर धमकी, मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है. सैम ने आदित्य पर आरोप लगाया है कि एक्टर अपने बेटे सूरज को उनकी फिल्म 'हवा सिंह' में बनाए रखने के लिए धमकी दे रहे हैं.

क्या बोले प्रोड्यूसर

फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिस ने कहा, ‘ 2019 में मैंने सूरज संग फिल्म एक फिल्म का एलान किया था, उन्होंने 12 दिन शूटिंग की. लेकिन पहले लॉकडाउन के बाद, जब चीजें मुश्किल होने लगी तो, इन्वेस्टर्स सूरज संग फिल्म करने से पीछे भागने लगे, मैंने सूरज से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं किसी और एक्टर के साथ फिल्म बना सकता हूं'.

  • Film producer Sam Fernandes has lodged a complaint at Mumbai's Juhu police station against actor Aditya Pancholi (in file photo) for allegedly abusing, threatening & assaulting him at a hotel. Pancholi has also lodged a cross-complaint: Police pic.twitter.com/95wuNYalS5

    — ANI (@ANI) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदित्य पंचोली ने ऐसा किया?

जब यह बात आदित्य के कानों तक पहुंची तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में प्रोड्यूसर से कहा कि वह सूरज संग ही इस फिल्म को करें और इन्वेस्टर्स का इंतजाम वह कर देंगे. सैम ने कहा कि ऐसा तो नहीं हुआ और जो उन्होंने फिल्म के लिए पैसे दिए थे वे अपर्याप्त थे, क्योंकि यह एक हैवीवेट बॉक्सर की बायोपिक है, जिसका बजट 25 करोड़ रुपये तक का है.

मुझे पीछे से लात मारी- प्रोड्यूसर

सैम ने एक्टर पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ’27 जनवरी के बाद से आदित्य ने कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं और फिर एक होटल में मिले, हमने रूम के बजाय कोरिडोर में ही बात की. फिर कुछ समय बाद उन्होंने कहा कि या तो मैं उनके बेटे को फिल्म में लूं या नहीं तो वह यह फिल्म नहीं बनने देंगे. इसके बाद उन्होंने मुझे गाली दी और मुझे मुक्का मारा. जब मैं जाने लगा तो उन्होंने पीछे से लात भी मारी. इसके बाद मैं सीधा पुलिस स्टेशन गया और उनकी शिकायत कर दी'.

Aditya Pancholi
आदित्य पंचोली

आदित्य पंचोली का बयान

इस मामले पर आदित्य पंचोली ने प्रोड्यूसर के बयानों को गलत बताते हुए अपने बयान में कहा है, ‘फरवरी 2020 में सैम मेरे पास आए थे और मुझे फिल्म की कहानी सुनाकर पैसों की मांग करने लगे, उन्होंने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगा और मैंने फिल्म के लिए अपना घर तक गिरवी रख दिया है और क्योंकि वेंडंर्स को भी पैसे देने हैं. मैंने उनकी हालत देख उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के अकाउंट्स से 90 लाख 50 हजार रु का इंतजाम किया, इसके बाद वह 27 जनवरी को मुझसे मिले और फिर मेरे परिवार और सूरज को लेकर गलत बातें करने लगे और फिर और पैसे मांगने लगे. मैंने अपने पहले वाले पैसे लौटाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया, इसके बाद मुझे पता चला कि उन्होंने मेरे खिलाफ एनसी फाइल करवा दी है, तो मैंने भी ऐसा किया, मैंने इसके अलावा वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक एफआईआर के लिए भी एप्लीकेशन दी है'.

क्या हैं सबूत?

बता दें, आदित्य ने अपनी शिकायत के साथ बैंक स्टेंटमेंट को भी अटैच किया है, जिसमें सैम को पैसे देने का सबूत जुड़ा है. इस पर सैम ने कहा है कि हां मुझे पैसे दिए गये हैं, लेकिन मेरे पर्सनल यूज के लिए नहीं बल्कि सूरज को फिल्म में लेने के लिए'.

ये भी पढे़ं : भारत देश की कितनी इज्जत करते हैं शाहरुख खान, 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल, देखें

हैदराबाद : मशहूर बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं. एक्टर के खिलाफ फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिस ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. सैम का एक्टर पर धमकी, मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप है. सैम ने आदित्य पर आरोप लगाया है कि एक्टर अपने बेटे सूरज को उनकी फिल्म 'हवा सिंह' में बनाए रखने के लिए धमकी दे रहे हैं.

क्या बोले प्रोड्यूसर

फिल्म प्रोड्यूसर सैम फर्नांडिस ने कहा, ‘ 2019 में मैंने सूरज संग फिल्म एक फिल्म का एलान किया था, उन्होंने 12 दिन शूटिंग की. लेकिन पहले लॉकडाउन के बाद, जब चीजें मुश्किल होने लगी तो, इन्वेस्टर्स सूरज संग फिल्म करने से पीछे भागने लगे, मैंने सूरज से बात की और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं किसी और एक्टर के साथ फिल्म बना सकता हूं'.

  • Film producer Sam Fernandes has lodged a complaint at Mumbai's Juhu police station against actor Aditya Pancholi (in file photo) for allegedly abusing, threatening & assaulting him at a hotel. Pancholi has also lodged a cross-complaint: Police pic.twitter.com/95wuNYalS5

    — ANI (@ANI) February 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आदित्य पंचोली ने ऐसा किया?

जब यह बात आदित्य के कानों तक पहुंची तो उन्होंने धमकी भरे लहजे में प्रोड्यूसर से कहा कि वह सूरज संग ही इस फिल्म को करें और इन्वेस्टर्स का इंतजाम वह कर देंगे. सैम ने कहा कि ऐसा तो नहीं हुआ और जो उन्होंने फिल्म के लिए पैसे दिए थे वे अपर्याप्त थे, क्योंकि यह एक हैवीवेट बॉक्सर की बायोपिक है, जिसका बजट 25 करोड़ रुपये तक का है.

मुझे पीछे से लात मारी- प्रोड्यूसर

सैम ने एक्टर पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, ’27 जनवरी के बाद से आदित्य ने कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं और फिर एक होटल में मिले, हमने रूम के बजाय कोरिडोर में ही बात की. फिर कुछ समय बाद उन्होंने कहा कि या तो मैं उनके बेटे को फिल्म में लूं या नहीं तो वह यह फिल्म नहीं बनने देंगे. इसके बाद उन्होंने मुझे गाली दी और मुझे मुक्का मारा. जब मैं जाने लगा तो उन्होंने पीछे से लात भी मारी. इसके बाद मैं सीधा पुलिस स्टेशन गया और उनकी शिकायत कर दी'.

Aditya Pancholi
आदित्य पंचोली

आदित्य पंचोली का बयान

इस मामले पर आदित्य पंचोली ने प्रोड्यूसर के बयानों को गलत बताते हुए अपने बयान में कहा है, ‘फरवरी 2020 में सैम मेरे पास आए थे और मुझे फिल्म की कहानी सुनाकर पैसों की मांग करने लगे, उन्होंने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगा और मैंने फिल्म के लिए अपना घर तक गिरवी रख दिया है और क्योंकि वेंडंर्स को भी पैसे देने हैं. मैंने उनकी हालत देख उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के अकाउंट्स से 90 लाख 50 हजार रु का इंतजाम किया, इसके बाद वह 27 जनवरी को मुझसे मिले और फिर मेरे परिवार और सूरज को लेकर गलत बातें करने लगे और फिर और पैसे मांगने लगे. मैंने अपने पहले वाले पैसे लौटाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया, इसके बाद मुझे पता चला कि उन्होंने मेरे खिलाफ एनसी फाइल करवा दी है, तो मैंने भी ऐसा किया, मैंने इसके अलावा वर्सोवा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एक एफआईआर के लिए भी एप्लीकेशन दी है'.

क्या हैं सबूत?

बता दें, आदित्य ने अपनी शिकायत के साथ बैंक स्टेंटमेंट को भी अटैच किया है, जिसमें सैम को पैसे देने का सबूत जुड़ा है. इस पर सैम ने कहा है कि हां मुझे पैसे दिए गये हैं, लेकिन मेरे पर्सनल यूज के लिए नहीं बल्कि सूरज को फिल्म में लेने के लिए'.

ये भी पढे़ं : भारत देश की कितनी इज्जत करते हैं शाहरुख खान, 25 साल पुराना इंटरव्यू वायरल, देखें

Last Updated : Feb 9, 2022, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.