ETV Bharat / sitara

कोविड-19 : बिग बी ने वीडियो के जरिए दिया यह मैसेज, पीएम मोदी ने भी किया शेयर

author img

By

Published : Mar 26, 2020, 8:45 AM IST

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस के बारे में बताया कि यह एक मनुष्य के मल में कई हफ्तों तक जीवित रहता है. इसके लिए हमें बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी है. बिग बी के इस वीडियो को पीएम मोदी ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan news, Amitabh Bachchan updates, Amitabh Bachchan message, pm modi shares Amitabh Bachchan video on twitter handle, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया यह वीडियो
कोविड-19 : बिग बी ने वीडियो के जरिए दिया यह मैसेज, पीएम मोदी ने भी किया शेयर

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार के दिन इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि कोरोना वायरस कई हफ्तों तक मानव मल में जीवित रह सकता है.

इस बात को समझाते हुए बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया.

उनके इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यही वजह है कि यह वायरस मक्खियों के जरिए भी फैल सकता है. ऐसे में इसके खिलाफ जंग जीतना बेहद अहम है.

अमिताभ ने यह भी कहा कि देश इस समय जब कोरोना वायरस से जूझ रहा है, सभी नागरिकों को इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. मरीज जब ठीक हो जाए, तब भी उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रहता है. ऐसे व्यक्ति के मल पर बैठी मक्खियां अगर दुर्भाग्य से फल, सब्जियों, खाने या हमारे द्वारा छू जाने वाली सतह पर बैठ जाएं तो यह वायरस और फैल सकता है.

अमिताभ ने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि हम सभी उसी प्रकार का जन दोलन बनाएं जैसे हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन बनाया था. जिस तरह हम सबने दो बूंद जिंदगी अभियान के जरिए देश को पोलियो वायरस से मुक्त किया था.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए यह तीन काम करें

1. अपने शौचालय का ही उपयोग करें, खुले में शौच के लिए हरगिज न जाएं.

2. सामुदायिक दूरी बनाए रखें, केवल आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें.

3. दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से कम से कम बीस सेकंड धोयें और अपने आंख, नाम, मुंह को न छुएं.

अमिताभ के इस वीडियो को पीएम मोदी द्वारा शेयर किया गया. इसे दो घंटे में सवा लाख से अधिक लोगों ने देख डाला. वहीं 20 हजार ने पसंद और पांच हजार ने रीटवीट किया.

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार के दिन इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि कोरोना वायरस कई हफ्तों तक मानव मल में जीवित रह सकता है.

इस बात को समझाते हुए बिग बी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया.

उनके इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि यही वजह है कि यह वायरस मक्खियों के जरिए भी फैल सकता है. ऐसे में इसके खिलाफ जंग जीतना बेहद अहम है.

अमिताभ ने यह भी कहा कि देश इस समय जब कोरोना वायरस से जूझ रहा है, सभी नागरिकों को इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. मरीज जब ठीक हो जाए, तब भी उसके मल में कोरोना वायरस जिंदा रहता है. ऐसे व्यक्ति के मल पर बैठी मक्खियां अगर दुर्भाग्य से फल, सब्जियों, खाने या हमारे द्वारा छू जाने वाली सतह पर बैठ जाएं तो यह वायरस और फैल सकता है.

अमिताभ ने कहा कि इसलिए आवश्यक है कि हम सभी उसी प्रकार का जन दोलन बनाएं जैसे हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन बनाया था. जिस तरह हम सबने दो बूंद जिंदगी अभियान के जरिए देश को पोलियो वायरस से मुक्त किया था.

कोरोना वायरस को रोकने के लिए यह तीन काम करें

1. अपने शौचालय का ही उपयोग करें, खुले में शौच के लिए हरगिज न जाएं.

2. सामुदायिक दूरी बनाए रखें, केवल आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें.

3. दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से कम से कम बीस सेकंड धोयें और अपने आंख, नाम, मुंह को न छुएं.

अमिताभ के इस वीडियो को पीएम मोदी द्वारा शेयर किया गया. इसे दो घंटे में सवा लाख से अधिक लोगों ने देख डाला. वहीं 20 हजार ने पसंद और पांच हजार ने रीटवीट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.