ETV Bharat / sitara

'चोक्ड : पैसा बोलता है' ट्रेलर रिलीज, दिलचस्प अवतार में नजर आए सैयामी और रौशन - saiyami kher roshan mathew choked

सैयामी खेर और मलयालम अभिनेता रौशन मैथ्यु स्टारर अनुराग कश्यप की अगली नेटफ्लिक्स फिल्म 'चोक्ड : पैसा बोलता है' का दिलचस्प ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म 5 जून को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

choked trailer, ETVbharat
'चोक्ड : पैसा बोलता है' ट्रेलर रिलीज
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:16 PM IST

मुंबईः अनुराग कश्यप की अगली नेटफ्लिक्स फिल्म 'चोक्ड : पैसा बोलता है' का मजेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है.

फिल्म की कहानी सरिता नाम की एक गरीब महिला पर आधारित है. सरिता बैंक में नौकरी करती है और छोटे से घर में पति और बच्चे के साथ रहती है. अचानक उनके घर में पैसों की गड्डियां निकलने लगती हैं, जिनसे वो खूब मौज उड़ाती है. लेकिन इस मौज के खत्म होने के दिन भी जल्द आ जाते हैं.

फिल्म में ब्लैक मनी को केंद्र में रखते हुए, डीमोनेटाइजेशन और एक साधारण महिला के जीवन पर उसके असर की कहानी दिखाई जाने वाली है. साथ ही इस रहस्य से भी पर्दा उठेगा कि आखिर ये पैसे आए कहां से और सरिता का अब क्या होगा.

फिल्म में सैयामी खेर बतौर सरिता पिल्लई और मलयालम अभिनेता रौशन मैथ्यु बतौर सुशांत पिल्लई के किरदार में नजर आएंगे.

पढ़ें- अनुराग कश्यप-वरुण ग्रोवर अपनी ट्रॉफी कर रहे हैं नीलाम, कोरोना टेस्ट किट के लिए जुटाएंगे फंड

फिल्म 5 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है.

मुंबईः अनुराग कश्यप की अगली नेटफ्लिक्स फिल्म 'चोक्ड : पैसा बोलता है' का मजेदार ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है.

फिल्म की कहानी सरिता नाम की एक गरीब महिला पर आधारित है. सरिता बैंक में नौकरी करती है और छोटे से घर में पति और बच्चे के साथ रहती है. अचानक उनके घर में पैसों की गड्डियां निकलने लगती हैं, जिनसे वो खूब मौज उड़ाती है. लेकिन इस मौज के खत्म होने के दिन भी जल्द आ जाते हैं.

फिल्म में ब्लैक मनी को केंद्र में रखते हुए, डीमोनेटाइजेशन और एक साधारण महिला के जीवन पर उसके असर की कहानी दिखाई जाने वाली है. साथ ही इस रहस्य से भी पर्दा उठेगा कि आखिर ये पैसे आए कहां से और सरिता का अब क्या होगा.

फिल्म में सैयामी खेर बतौर सरिता पिल्लई और मलयालम अभिनेता रौशन मैथ्यु बतौर सुशांत पिल्लई के किरदार में नजर आएंगे.

पढ़ें- अनुराग कश्यप-वरुण ग्रोवर अपनी ट्रॉफी कर रहे हैं नीलाम, कोरोना टेस्ट किट के लिए जुटाएंगे फंड

फिल्म 5 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.