ETV Bharat / sitara

'अंग्रेजी मीडियम' के बाद आ रही है 'चाईनीज मीडियम'!

हिंदी मीडियम फ्रेंचाइजी के निर्माता दिनेश विजान ने मीडिया से बातचीत के दौरान इशारा किया कि वह अब शायद अंग्रेजी मीडियम के बाद चाईनीज मीडियम फिल्म लेकर आ सकते हैं!

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 10:57 PM IST

ETVbharat
'अंग्रेजी मीडियम' के बाद आ रही है 'चाईनीज मीडियम'!

मुंबईः 'हिंदी मीडियम' और 'अंग्रेजी मीडियम' के बाद अब आने वाले समय में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'चाईनीज मीडियम' सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' ने चीन में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देखते हुए इसके निर्माता काफी उत्साहित हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शायद 'अंग्रेजी मीडियम' भी कुछ महीनों में वहां रिलीज हो सकती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस सीरीज के निर्माता दिनेश विजान ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा है, 'हिंदी मीडियम' चीन में रिलीज हुई और यह हिट रही. 'अंग्रेजी मीडियम' भी कुछ महीनों में यहां रिलीज होगी. चार अप्रैल, 2018 को फिल्म की रिलीज के चार हफ्ते बाद मैं वहां गया हुआ था, वहां के किसी रेस्तरां में मैं खाना खा रहा था, तभी वहां की एक वेट्रेस को जब यह पता चला कि 'हिंदी मीडियम' के निर्माता वहां मौजूद हैं, तो वह मेरे पास दौड़ी आईं और बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची के साथ यह फिल्म देखी है और इसके साथ उन्होंने जुड़ाव महसूस किया है. इसी बात ने मुझे सोचने पर मजबूर किया.'

पढ़ें- 'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना 'लाडकी' रिलीज, दिल को छू जाएंगे गाने के बोल

भाषा को लेकर चीनी लोगों द्वारा दुनिया भर में जिस बाधा का सामना किया जाता है, उसके बारे में विजान ने कहा, 'आज के जमाने में चीनी भी दुनिया भर में छाए हुए हैं और भाषा के साथ अपनी समस्याओं का सामना करते हुए वे भी अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए भेजते हैं, मेरे ख्याल से दुनिया को अब 'चाईनीज मीडियम' की भी जरूरत है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान, राधिका मदन, करीना कपूर खान और दीपक डोबरियाल मुख्य किरदारों में हैं. यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः 'हिंदी मीडियम' और 'अंग्रेजी मीडियम' के बाद अब आने वाले समय में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'चाईनीज मीडियम' सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

साल 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' ने चीन में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसे देखते हुए इसके निर्माता काफी उत्साहित हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शायद 'अंग्रेजी मीडियम' भी कुछ महीनों में वहां रिलीज हो सकती है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस सीरीज के निर्माता दिनेश विजान ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा है, 'हिंदी मीडियम' चीन में रिलीज हुई और यह हिट रही. 'अंग्रेजी मीडियम' भी कुछ महीनों में यहां रिलीज होगी. चार अप्रैल, 2018 को फिल्म की रिलीज के चार हफ्ते बाद मैं वहां गया हुआ था, वहां के किसी रेस्तरां में मैं खाना खा रहा था, तभी वहां की एक वेट्रेस को जब यह पता चला कि 'हिंदी मीडियम' के निर्माता वहां मौजूद हैं, तो वह मेरे पास दौड़ी आईं और बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची के साथ यह फिल्म देखी है और इसके साथ उन्होंने जुड़ाव महसूस किया है. इसी बात ने मुझे सोचने पर मजबूर किया.'

पढ़ें- 'अंग्रेजी मीडियम' का नया गाना 'लाडकी' रिलीज, दिल को छू जाएंगे गाने के बोल

भाषा को लेकर चीनी लोगों द्वारा दुनिया भर में जिस बाधा का सामना किया जाता है, उसके बारे में विजान ने कहा, 'आज के जमाने में चीनी भी दुनिया भर में छाए हुए हैं और भाषा के साथ अपनी समस्याओं का सामना करते हुए वे भी अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ने के लिए भेजते हैं, मेरे ख्याल से दुनिया को अब 'चाईनीज मीडियम' की भी जरूरत है.'

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान, राधिका मदन, करीना कपूर खान और दीपक डोबरियाल मुख्य किरदारों में हैं. यह फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.