ETV Bharat / sitara

सिल्वर स्क्रीन पर छाई 'छिछोरे', पहले दिन की बॉक्स-अच्छी खासी कमाई!

रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच खूब फेम पा चुकी सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'छिछोरे' 6 सितंबर को अच्छे खासे रिस्पॉंस के साथ बॉक्स-ऑफिस पर शुरू हुई.

chhi
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 7:00 PM IST

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे रिस्पॉंस के साथ शुरू हुई और दिन खत्म होने तक फिल्म ने 7.32 करोड़ रूपये की कमाई की.


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में कहा कि पहले दिन हर शो के बाद फिल्म और ज्यादा हाउसफुल होती जा रही थी, शाम और रात के शोज में ज्यादा भीड़ थी.

फिल्म के पहले दिन के रिस्पॉंस और कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक ने अच्छे खासे वीकेंड कलेक्शन की भी उम्मीद जताई है.

पढ़ें- आमिर ने जाहिर की 'छिछोरे' देखने की ख्वाहिश

  • #Chhichhore goes from strength to strength on Day 1... Witnessed a big turnaround in evening and night shows... Word of mouth has come into play, which will translate into solid growth on Day 2 and 3... Weekend biz is sure to spring a big surprise... Fri ₹ 7.32 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
तरण ने सुशांत की अन्य फिल्मों के साथ इस फिल्म की तुलना करते हुए फिल्मों के पहले दिन की कलेक्शन के बारे में बताया. जिनमें, 'एम.एस.धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' ने पहले दिन 21.30 करोड़ कमाए, 'केदारनाथ' ने 7.25 करोड़ और 'शुद्ध देसी रोमांस' ने 6.45 करोड़ कमाए थे.सुशांत और श्रद्धा के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलिशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील भी लीड रोल्स में हैं.फिल्म को डायरेक्ट किया है नितेश तिवारी ने और फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं साजिद नडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज.

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे रिस्पॉंस के साथ शुरू हुई और दिन खत्म होने तक फिल्म ने 7.32 करोड़ रूपये की कमाई की.


फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में कहा कि पहले दिन हर शो के बाद फिल्म और ज्यादा हाउसफुल होती जा रही थी, शाम और रात के शोज में ज्यादा भीड़ थी.

फिल्म के पहले दिन के रिस्पॉंस और कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक ने अच्छे खासे वीकेंड कलेक्शन की भी उम्मीद जताई है.

पढ़ें- आमिर ने जाहिर की 'छिछोरे' देखने की ख्वाहिश

  • #Chhichhore goes from strength to strength on Day 1... Witnessed a big turnaround in evening and night shows... Word of mouth has come into play, which will translate into solid growth on Day 2 and 3... Weekend biz is sure to spring a big surprise... Fri ₹ 7.32 cr. #India biz.

    — taran adarsh (@taran_adarsh) September 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
तरण ने सुशांत की अन्य फिल्मों के साथ इस फिल्म की तुलना करते हुए फिल्मों के पहले दिन की कलेक्शन के बारे में बताया. जिनमें, 'एम.एस.धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' ने पहले दिन 21.30 करोड़ कमाए, 'केदारनाथ' ने 7.25 करोड़ और 'शुद्ध देसी रोमांस' ने 6.45 करोड़ कमाए थे.सुशांत और श्रद्धा के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलिशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील भी लीड रोल्स में हैं.फिल्म को डायरेक्ट किया है नितेश तिवारी ने और फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं साजिद नडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज.
Intro:Body:

सिल्वर स्क्रीन पर छाई 'छिछोरे', पहले दिन की बॉक्स-अच्छी खासी कमाई!

मुंबईः सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म छिछोरे 6 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर अच्छे रिस्पॉंस के साथ शुरू हुई और दिन खत्म होने तक फिल्म ने 7.32 करोड़ रूपये की कमाई की.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के बारे में कहा कि पहले दिन हर शो के बाद फिल्म और ज्यादा हाउसफुल होती जा रही थी, शाम और रात के शोज में ज्यादा भीड़ थी.

फिल्म के पहले दिन के रिस्पॉंस और कलेक्शन को देखते हुए फिल्म क्रिटिक ने अच्छे खासे वीकेंड कलेक्शन की भी उम्मीद जताई है.

तरण ने सुशांत की अन्य फिल्मों के साथ इस फिल्म की तुलना करते हुए फिल्मों के पहले दिन की कलेक्शन के बारे में बताया. जिनमें, 'एम.एस.धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' ने पहले दिन 21.30 करोड़ कमाए, 'केदारनाथ' ने 7.25 करोड़ और 'शुद्ध देसी रोमांस' ने 6.45 करोड़ कमाए थे.

सुशांत और श्रद्धा के अलावा फिल्म में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलिशेट्टी, तुषार पांडे और नलनीश नील भी लीड रोल्स में हैं.

फिल्म को डायरेक्ट किया है नितेश तिवारी ने और फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं साजिद नडियाडवाला और फॉक्स स्टार स्टूडियोज.


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.