ETV Bharat / sitara

सुशांत आत्महत्या मामला: बॉलीवुड की इन नामचीन हस्तियों पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:51 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में चार और फिल्मी हस्तियों महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

Case Filed against mahesh bhatt in muzaffarpur Court
Case Filed against mahesh bhatt in muzaffarpur Court

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके निधन के बाद नेपोटिज्म पर विवाद जारी है. इस मामले में सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर समेत आठ लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था.

इस मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में चार और फिल्मी हस्तियों महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनके कथित आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. जिसके तहत बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में फिल्मी दुनिया से जुड़े आठ लोगों के खिलाफ एक कंप्लेंट फाइल की गई.

मुजफ्फरपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सलमान खान सहित फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक के साथ 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ कंप्लेंट लेटर फाइल कराया गया है.

इसमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान जैसी हस्तियां शामिल हैं. जिन पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में साजिश कर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है. यह मामला स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया. सुधीर ने बताया कि अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को मुकर्रर की है.

Read More: महेश भट्ट की सलाह के बाद रिया चक्रवर्ती ने बनाई थी सुशांत सिंह राजपूत से दूरी?

इसके बाद अब फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ. जो कि पताही के रहने वाले कुंदन कुमार ने दर्ज कराया है. जिसके तहत कोर्ट ने सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि मुकर्रर की है. इस मामले में अधिकतम सजा 10 सालों की हो सकती है.

Read More:सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण सहित 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

कुंदन कुमार का आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत ने घरवालों से बात करके रिया चक्रवर्ती से शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन इसी बीच रिया ने सुशांत से रिश्ता खत्म कर लिया था. इतना ही नहीं रिया इस बीच सुशांत को कभी कभी फोन करके उकसाती भी थीं, जिससे सुशांत डिप्रेशन में चले गए और सुसाइड जैसा कदम उठाने को मजबूर हुए. कुंदन कुमार ने बताया कि सुशांत पूरी तरह से रिया के जाल में फंस कर अपनी जान गंवा बैठे.

बता दें कि सुशांत के आत्महत्या मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसको लेकर कई राजनीतिक दल और संगठन अब तक सामने आ चुके हैं.

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बारे में पत्र लिखा था. उन्होंने सीएम से मांग की थी कि वह महाराष्ट्र सरकार से बात करें ताकि इस मामले की जांच ठीक से हो सके.

Read More: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला : मुजफ्फरपुर कोर्ट में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ परिवाद दर्ज

इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी सुशांत की खुदकुशी मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे को अलग-अलग पत्र लिखा है.

मुजफ्फरपुर: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके निधन के बाद नेपोटिज्म पर विवाद जारी है. इस मामले में सलमान खान, संजय लीला भंसाली, करण जौहर समेत आठ लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया गया था.

इस मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में चार और फिल्मी हस्तियों महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है. अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने यह मुकदमा दर्ज कराया.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन उनके कथित आत्महत्या के मामले को लेकर लोगों में गुस्सा बना हुआ है. जिसके तहत बीते दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर की अदालत में फिल्मी दुनिया से जुड़े आठ लोगों के खिलाफ एक कंप्लेंट फाइल की गई.

मुजफ्फरपुर के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के कोर्ट में सलमान खान सहित फिल्म जगत के निर्माता-निर्देशक के साथ 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ कंप्लेंट लेटर फाइल कराया गया है.

इसमें करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, एकता कपूर तथा निर्माता-निर्देशक दिनेश विजान जैसी हस्तियां शामिल हैं. जिन पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में साजिश कर उनकी हत्या का आरोप लगाया गया है. यह मामला स्थानीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया. सुधीर ने बताया कि अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को मुकर्रर की है.

Read More: महेश भट्ट की सलाह के बाद रिया चक्रवर्ती ने बनाई थी सुशांत सिंह राजपूत से दूरी?

इसके बाद अब फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

इसके अलावा फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज हुआ. जो कि पताही के रहने वाले कुंदन कुमार ने दर्ज कराया है. जिसके तहत कोर्ट ने सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि मुकर्रर की है. इस मामले में अधिकतम सजा 10 सालों की हो सकती है.

Read More:सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान, करण सहित 8 बड़ी हस्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

कुंदन कुमार का आरोप है कि सुशांत सिंह राजपूत ने घरवालों से बात करके रिया चक्रवर्ती से शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन इसी बीच रिया ने सुशांत से रिश्ता खत्म कर लिया था. इतना ही नहीं रिया इस बीच सुशांत को कभी कभी फोन करके उकसाती भी थीं, जिससे सुशांत डिप्रेशन में चले गए और सुसाइड जैसा कदम उठाने को मजबूर हुए. कुंदन कुमार ने बताया कि सुशांत पूरी तरह से रिया के जाल में फंस कर अपनी जान गंवा बैठे.

बता दें कि सुशांत के आत्महत्या मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. इसको लेकर कई राजनीतिक दल और संगठन अब तक सामने आ चुके हैं.

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बारे में पत्र लिखा था. उन्होंने सीएम से मांग की थी कि वह महाराष्ट्र सरकार से बात करें ताकि इस मामले की जांच ठीक से हो सके.

Read More: सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामला : मुजफ्फरपुर कोर्ट में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ परिवाद दर्ज

इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी सुशांत की खुदकुशी मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग को लेकर मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे को अलग-अलग पत्र लिखा है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 5:51 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.