मुंबई : अभिनेता ताहिर राज भसीन अपनी अगली फिल्म, 'लूप लापेटा' के शूट के लिए फिल्म सेट पर वापस लौटने को लेकर रोमांचित हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू भी हैं.
एक्टर ने फिल्म की शूट फिर से शुरू होने की खुशी जाहिर की है.
उन्होंने कहा, "मैं 'लूप लैपटा' की शुटिंग का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अविश्वसनीय है , जो लॉकडाउन के दौरान और विकसित हुयी है. फिल्म काफी चुनौतीपूर्ण और सुपर मजेदार है और यह कुछ ऐसा है जो मैने पहले कभी नहीं किया है. इसलिए रोमांच दोगुना हो गया है.
उन्होंने कहा, "मैं 'लूप लैपटा' की शुटिंग का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. इस फिल्म की स्क्रिप्ट अविश्वसनीय है , जो लॉकडाउन के दौरान और बेहतर हुयी है. फिल्म काफी चुनौतीपूर्ण और सुपर मजेदार है और यह कुछ ऐसा है जो मैने पहले कभी नहीं किया है, जिससे उत्सुकता दोगुनी हो गई है.
ताहिर और तापसी पन्नू इस फिल्म में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं, इस पर ताहिर को यकिन है कि दोनो की केमिस्ट्री लोगो को बहुत पसंद आएगी.
उनका कहना है कि लीड पेयर के बतौर एक्टिंग करना साथ में डांस करने जैसा होता है. अगर दोनो का तालमेल अच्छा रहा तो परफॉर्मेंस भी अच्छी होगी.
पढ़ें : महेश और मुकेश भट्ट ने लवीना लोध के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
ताहिर ने बताया कि छह महीने बाद फिल्म उद्योग फिर से शुरु हो रहा है उसको लेकर वह उत्साहित हैं. बता दें कि फिल्म 'लूप लापेटा' टॉम टाइवर की 1998 में बनी जर्मन हिट 'रन लोला रन' की हिन्दी रीमेक है.
इनपुट - एएनआई