मुंबई: 'सेक्शन 375' का टीज़र जारी करने के बाद, निर्माताओं ने फिल्म का एक धमाकेदार ट्रेलर जारी किया है. जो भारत में बलात्कार के विषय पर बात करता नजर आ रहा है.
2 मिनट 46 सेकेंड के इस ट्रेलर में अक्षय खन्ना को एक बलात्कार के आरोपी का बचाव करते हुए दिखाया गया है, जबकि ऋचा चड्ढा बलात्कार की शिकार महिला की तरफ से लड़ती दिख रही हैं.
जहां आज समाज बलात्कार के बढ़ते मामलों से परेशान है, वहीं 'सेक्शन 375' का ट्रेलर "कानून के व्यापार" और न्याय व्यवस्था की झलक देता है.
अक्षय खन्ना फिल्म में तरूण सलूजा नाम के एक क्रिमिनल लॉयर का किरदार निभा रहे हैं, वहीं ऋचा चड्ढा सरकारी वकील हीरालाल मेहता की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी रोहन नाम के एक फिल्म निर्माता पर लगे बलात्कार के आरोप के बारे में है.
फिल्म में मीरा चोपड़ा ने पीड़िता की भूमिका निभाई है, राहुल भट बलात्कार के आरोपी फिल्म निर्देशक की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.
ट्रेलर यह भी संकेत देता है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण खंड का किस तरह से दुरुपयोग किया जा सकता है.
ट्रेलर के माध्यम से, निर्माताओं ने एक सवाल भी उठाया है: "क्या एक झूठ सभी सत्य को बर्बाद कर सकता है?" खैर, इसका जवाब पाने के लिए 13 सितंबर को रिलीज होने वाली 'सेक्शन 375' को देखना होगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">