मुंबई: हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स ने 'बंटी और बबली 2' के लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. जो कि 2005 में रिलीज हुई 'बंटी और बबली' का सीक्वल है. उस समय की यह हिट फिल्म साबित हुई थी. अब लगभग 14 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बन रहा है.
-
Meet the new Bunty aur Babli! @SiddhantChturvD | #Sharvari | #BuntyAurBabli2 | #VarunSharma pic.twitter.com/XmrEFd8wIJ
— Yash Raj Films (@yrf) December 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Meet the new Bunty aur Babli! @SiddhantChturvD | #Sharvari | #BuntyAurBabli2 | #VarunSharma pic.twitter.com/XmrEFd8wIJ
— Yash Raj Films (@yrf) December 17, 2019Meet the new Bunty aur Babli! @SiddhantChturvD | #Sharvari | #BuntyAurBabli2 | #VarunSharma pic.twitter.com/XmrEFd8wIJ
— Yash Raj Films (@yrf) December 17, 2019
पढ़ें: रितेश देशमुख ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंटरनेट पर किया मजाक
यशराज फिल्म्स ने 'बंटी और बबली 2' की घोषणा करते हुए एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और एक्ट्रेस शरवरी की फोटो शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मिलिए नए बंटी और बबली से'. बंटी और बबली 2 को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और वरुण शर्मा इसे डायरेक्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी 'गली बॉय' में रैपर एमसी शेर के किरदार निभा चुके हैं. वहीं मुंबई की बेहद खूबसूरत और बिंदास मुलगी शरवरी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं.
यशराज फिल्म्स ने रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा और भूमि पेडनेकर जैसे बेहद हुनरमंद कलाकारों को मौका दिया है और उन्हें ऐसी फिल्मों के जरिए लॉन्च किया है जो हिंदी सिनेमा में नए ट्रेंड शुरू करने में कामयाब रही हैं.
खास बात ये है कि 'बंटी और बबली 2' से एक नए निर्देशक को भी यशराज फिल्म्स फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च कर रहा है.
इस फिल्म के निर्देशक वरुण शर्मा होंगे. जिन्होंने यशराज फिल्म्क की ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया है. 'बंटी और बबली 2' की शूटिंग के दौरान वरुण ने कहा था, 'बंटी और बबली-2 पूरी तरह से आज के जमाने की फिल्म है. सिद्धांत ने अपनी डेब्यू फिल्म 'गली बॉय' में शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया और वह देश की युवा धड़कन बन गए. शरवरी काफी स्पेशल अभिनेत्री हैं जिनकी एक्टिंग देखने लायक होगी. दोनों की जोड़ी बिल्कुल तरो ताजा और बिंदास है और उनकी केमिस्ट्री और एनर्जी लाजवाब है.'
इनपुट-एएनआई