ETV Bharat / sitara

BTS स्टार्स ने 'पग घुंघरू बांध' पर डांस कर बप्पी दा को दी श्रद्धांजलि!, वीडियो वायरल - Bappi Pag Ghunghroo Baandh

बप्पी लाहिड़ी के निधन पर देश और विदेश से उनके फैंस सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसमें मशहूर कोरियन बीटीएस बैंड का नाम भी शामिल हो गया है?

BTS stars
BTS बैंड
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 7:30 PM IST

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के संगीत में वेस्टर्न टच देने वाले मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसमें कोई शक नहीं कि बप्पी दा की फैन फॉलोइंग देश से बाहर भी थी. बप्पी दा के निधन के बाद मशहूर कोरियन बीटीएस बैंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बप्पी दा को खास अंदाज में श्रद्धाजंलि देते दिख रहे हैं!

सोशल मीडिया पर और बप्पी दा के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सेलेब्स और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो रही है. बप्पी दा के फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं. इधर, मशहूर कोरियन बैंड बीटीएस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बप्पी दा का कंपोज किया गया सॉन्ग 'पग घुंघरू बांध' सुनाई दे रहा है और बीटीएस के सभी कलाकार इस पर थिरकते दिख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, ये ऑरिजिनल वीडियो नहीं है. इस वीडियो को बीटीएस के फैंस ग्रुप आर्मी ने एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, बप्पी लाहिड़ी ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट सामंथा फॉक्स, बॉय जियॉर्ज, स्नूप डॉग, एमसी हैमर, एकोन और कईयों के साथ काम मिलकर काम किया था.

बता दें, बप्पी दा ने हिंदी सिनेमा में 80 और 90 के दशक में अपने संगीत से धूम मचा दी थी. हिंदी सिनेमा में वेस्टर्न म्यूजिक का तड़का लगाने का श्रेय बप्पी दा को ही जाता है. बप्पी दा का अंतिम संस्कार कल (17 फरवरी) को किया जाएगा, क्योंकि पार्श्व गायक के बेटे अमेरिका से लौट रहे हैं.

ये भी पढे़ं : बप्पी लाहिड़ी पहनते थे जो सोना, जानिए उसका क्या होगा और किसे मिलेगा

ये भी पढे़ं : बप्पी लाहिड़ी की ये है पूरी फैमिली जिनके लिए छोड़ गए 'डिस्को किंग' इतनी संपत्ति

हैदराबाद : हिंदी सिनेमा के संगीत में वेस्टर्न टच देने वाले मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के निधन पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसमें कोई शक नहीं कि बप्पी दा की फैन फॉलोइंग देश से बाहर भी थी. बप्पी दा के निधन के बाद मशहूर कोरियन बीटीएस बैंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बप्पी दा को खास अंदाज में श्रद्धाजंलि देते दिख रहे हैं!

सोशल मीडिया पर और बप्पी दा के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सेलेब्स और रिश्तेदारों की भीड़ जमा हो रही है. बप्पी दा के फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं. इधर, मशहूर कोरियन बैंड बीटीएस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बप्पी दा का कंपोज किया गया सॉन्ग 'पग घुंघरू बांध' सुनाई दे रहा है और बीटीएस के सभी कलाकार इस पर थिरकते दिख रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें, ये ऑरिजिनल वीडियो नहीं है. इस वीडियो को बीटीएस के फैंस ग्रुप आर्मी ने एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, बप्पी लाहिड़ी ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट सामंथा फॉक्स, बॉय जियॉर्ज, स्नूप डॉग, एमसी हैमर, एकोन और कईयों के साथ काम मिलकर काम किया था.

बता दें, बप्पी दा ने हिंदी सिनेमा में 80 और 90 के दशक में अपने संगीत से धूम मचा दी थी. हिंदी सिनेमा में वेस्टर्न म्यूजिक का तड़का लगाने का श्रेय बप्पी दा को ही जाता है. बप्पी दा का अंतिम संस्कार कल (17 फरवरी) को किया जाएगा, क्योंकि पार्श्व गायक के बेटे अमेरिका से लौट रहे हैं.

ये भी पढे़ं : बप्पी लाहिड़ी पहनते थे जो सोना, जानिए उसका क्या होगा और किसे मिलेगा

ये भी पढे़ं : बप्पी लाहिड़ी की ये है पूरी फैमिली जिनके लिए छोड़ गए 'डिस्को किंग' इतनी संपत्ति

Last Updated : Feb 16, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.