ETV Bharat / sitara

कटरीना ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड, बी-टाउन ने दी बधाई - ऋतिक रोशन

बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना नया ब्यूटी प्रोडक्ट 'के बाइ कटरीना' लॉन्च किया है. जिसके बाद उन्हें पूरे बॉलीवुड से ढेरों बधाइयां मिली हैं.

katrina kaif
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 4:21 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड की हॉट डीवा कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना नया ब्यूटी लाइन 'के बाइ कटरीना' लॉन्च किया है, और कटरीना की इस शुरूआत को सरहाते हुए बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी है.

इंटरनेट कटरीना कैफ को बॉलीवुड स्टार्स से मिलने वाली बधाइयों से भरी हुई हैं.

'दबंग 3' एक्टर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना के नए काम को सराहा है.

सलमान ने कटरीना को बधाई देते हुए लिखा, 'के ब्यूटी बाहर दुकानों में क्या कर रही है... यह तुम्हारे घर में तुम्हारी ड्रेसिंग टेबल पर तुम्हारे चेहरे पर होनी चाहिए बिना किसी का चेहरा बने...'

सलमान खान ने आगे लिखा, 'के ब्यूटी अब स्टोर्स में हैं और नीका.कॉम पर भी उपलब्ध है! फॉलो @kaybykatrina!'

पढ़ें- कैटरीना से रणवीर की गुजारिश, कहा- 'मुझे हॉट बना दो'.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कटरीना को ऑल द बेस्ट विश करते हुए अपनी इंस्टाग्रम स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव दिस, ऑल द वेरी बेस्ट @katrinakaif के बाइ कटरीना के लिए. इस्तेमाल करने का इंतजार नहीं कर सकती.'
priyanka chopra wished katrina kaif for kay by katrina
priyanka chopra wished katrina kaif for kay by katrina
मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना को नई ब्यूटी लाइन के लिए बधाई दी. अभिनेता ने लिखा, 'खूबसूरती तुम्हें जानती है कैट... बधाई @katrina kaif तुम्हारे नए ब्यूटी ब्रांड @kaybykatrina के लिए. लव. ए.'इन स्टार्स के अलावा डीवा के 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के को-स्टार ऋतिक रोशन और 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, करण जौहर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर और अन्य सेलेब्स ने भी कटरीना को बधाई दी.
अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों की बात करें तो कटरीना अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी.

मुंबईः बॉलीवुड की हॉट डीवा कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना नया ब्यूटी लाइन 'के बाइ कटरीना' लॉन्च किया है, और कटरीना की इस शुरूआत को सरहाते हुए बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी है.

इंटरनेट कटरीना कैफ को बॉलीवुड स्टार्स से मिलने वाली बधाइयों से भरी हुई हैं.

'दबंग 3' एक्टर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना के नए काम को सराहा है.

सलमान ने कटरीना को बधाई देते हुए लिखा, 'के ब्यूटी बाहर दुकानों में क्या कर रही है... यह तुम्हारे घर में तुम्हारी ड्रेसिंग टेबल पर तुम्हारे चेहरे पर होनी चाहिए बिना किसी का चेहरा बने...'

सलमान खान ने आगे लिखा, 'के ब्यूटी अब स्टोर्स में हैं और नीका.कॉम पर भी उपलब्ध है! फॉलो @kaybykatrina!'

पढ़ें- कैटरीना से रणवीर की गुजारिश, कहा- 'मुझे हॉट बना दो'.

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कटरीना को ऑल द बेस्ट विश करते हुए अपनी इंस्टाग्रम स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव दिस, ऑल द वेरी बेस्ट @katrinakaif के बाइ कटरीना के लिए. इस्तेमाल करने का इंतजार नहीं कर सकती.'
priyanka chopra wished katrina kaif for kay by katrina
priyanka chopra wished katrina kaif for kay by katrina
मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना को नई ब्यूटी लाइन के लिए बधाई दी. अभिनेता ने लिखा, 'खूबसूरती तुम्हें जानती है कैट... बधाई @katrina kaif तुम्हारे नए ब्यूटी ब्रांड @kaybykatrina के लिए. लव. ए.'इन स्टार्स के अलावा डीवा के 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के को-स्टार ऋतिक रोशन और 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, करण जौहर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर और अन्य सेलेब्स ने भी कटरीना को बधाई दी.
अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों की बात करें तो कटरीना अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी.
Intro:Body:

कटरीना ने लॉन्च किया ब्यूटी ब्रांड, बी-टाउन ने दी बधाई

मुंबईः बॉलीवुड की हॉट डीवा कटरीना कैफ ने हाल ही में अपना नया ब्यूटी लाइन 'के बाइ कटरीना' लॉन्च किया है, और कटरीना की इस शुरूआत को सरहाते हुए बॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें ढेरों बधाई दी है. 

इंटरनेट कटरीना कैफ को बॉलीवुड स्टार्स से मिलने वाली बधाइयों से भरी हुई हैं.

'दबंग 3' एक्टर सुपरस्टार सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना के नए काम को सराहा है.

सलमान ने कटरीना को बधाई देते हुए लिखा, 'के ब्यूटी बाहर दुकानों में क्या कर रही है... यह तुम्हारे घर में तुम्हारी ड्रेसिंग टेबल पर तुम्हारे चेहरे पर होनी चाहिए बिना किसी का चेहरा बने...'

सलमान खान ने आगे लिखा, 'के ब्यूटी अब स्टोर्स में हैं और नीका.कॉम पर भी उपलब्ध है! फॉलो @kaybykatrina!'

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कटरीना को ऑल द बेस्ट विश करते हुए अपनी इंस्टाग्रम स्टोरी में पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव दिस, ऑल द वेरी बेस्ट @katrinakaif के बाइ कटरीना के लिए. इस्तेमाल करने का इंतजार नहीं कर सकती.'

मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना को नई ब्यूटी लाइन के लिए बधाई दी. अभिनेता ने लिखा, 'खूबसूरती तुम्हें जानती है कैट... बधाई @katrina kaif तुम्हारे नए ब्यूटी ब्रांड @kaybykatrina के लिए. लव. ए.'

इन स्टार्स के अलावा डीवा के 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के को-स्टार ऋतिक रोशन और 'कबीर सिंह' स्टार शाहिद कपूर, फरहान अख्तर, करण जौहर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, स्वरा भास्कर और अन्य सेलेब्स ने भी कटरीना को बधाई दी.

अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों की बात करें तो कटरीना अपकमिंग एक्शन थ्रिलर 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.