मुंबईः अभिनेत्री अनन्या पांडे के लिए उनके 21वें जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों की तरफ से उनको ढेर सारी बर्थडे विशेज मिल रहै हैं.
हाल ही में 'पति, पत्नी और वो' के को-स्टार कार्तिक आर्यन ने फिल्म सेट पर चॉकलेट केक के साथ बर्थडे गर्ल को सर्प्राइज दिया और सेट पर ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया.
बॉलीवुड की 'पटाखा गुड़ी' आलिया भट्ट ने अनपे सोशल मीडिया पर अनन्या के साथ स्माइलिंग पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे @ananyapanday...तुम्हारा दिन बहुत बहुत खूबसूरत हो... बिग हग...'
![btown wishes ananya panday on 21st birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4911812_ananya-3.jpg)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- 'पति, पत्नी और वो' के सेट पर दिखा अनन्या के जन्मदिन का जश्न, वीडियो वायरल
'ओम शांति ओम' डायरेक्टर फराह खान कुंदर ने अनन्या को विश करते हुए स्पेशल पोस्ट लिखा, 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे @ananyapanday, बधाई हो @bahvanapanday और @chunkypanday तुमने सही से बड़ा किया है.'![btown wishes ananya panday on 21st birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4911812_ananya-4.jpg)
![btown wishes ananya panday on 21st birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4911812_ananya-5.jpg)
![btown wishes ananya panday on 21st birthday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4911812_ananya-2.jpg)
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बर्थडे गर्ल अनन्या पांडे ने भी अपने 21वें जन्मदिन को सबसे खास साल बताया क्योंकि इस साल वह अपने सपने को जी रहीं हैं.
अभिनेत्री ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, '21!!! यह सबसे खास है क्योंकि मैं अपना सपना जी रही हूं. मेरे प्यारे परिवार, दोस्तों, टीम, मीडिया और सपोर्टर्स को हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया. और उम्मीद है कि हमेशा साथ रहेंगे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">