ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड ने की सिंधू पर मुबारकरबाद की बरसात! - btown celebs congratualte sindhu on becoming world champion

पीवी सिंधू ने रविवार को 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन(BWF)' के वर्ल्ड चैंपियनशिप में वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. इस प्राउड मूमेंट पर देश भर के साथ बॉलीवुड ने भी अपनी बधाइयां सिंधू को दी.

pv
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:10 AM IST

मुंबईः रविवार को बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू द्वारा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद, इंडियन फिल्म जगत के कई स्टार्स ने जिनमें शाहरूख खान, अनुपम खेर, तापसी पन्नू और करण जौहर के नाम शुमार हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंधू को मुबारकबाद दी.


सिंधू ने जापान के नोजोमी ओकूहारा को सीधे खेल में 21-7, 21-7 से हराकर बेसल, स्विटजरलैंड में वीमेन सिंगल्स का टाइटल अपने नाम किया.

सिंधू की ऐतिहासिक जीत को सलाम करते हुए सुपरस्टार शाहरूख खान ने टवीट किया, "बधाई हो पीवी सिंधू, चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए... अपने बेहतरीन टैलेंट से हम सबको गौरवान्वित महसूस कराने के लिए. इतिहास रचती रहो!"

पढ़ें- जेटली जी के जाने पर गमगीन हुआ बॉलीवुड!

  • Congratulations @Pvsindhu1 for winning the Gold at the BWF World Championships... Making us proud as a nation with your exceptional talent. Keep creating history!

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेत्री तापसी पन्नू जो खुद बैडमिंटन लीग में एक टीम की मालकिन हैं, उन्होंने लिखा, "फाइनली!!!!! लेडिज एंड जेंटलमैन, आइए स्वागत करते हैं नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू का. फाइनली गोल्ड."
वेटेरन एक्टर अनुपम खेर ने सिंधू की जीत को इंस्पीरेशनल बताते हुए टवीट किया, "प्यारी पीवी सिंधू वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाई. तुम्हारी जीत ने दुनिया भर में भारतीयों को गर्व महसूस करवाया है. खुशी का मौका देने के लिए शुक्रिया. तुम्हारी जर्नी बहुत इंस्पीरेशनल रही है. जय हो और जय हिंद."
  • Congratulations dearest @Pvsindhu1 for becoming the world champion. Your victory makes Indians all over the world so so proud. Thank you for giving us reasons to rejoice. Your journey is greatly inspirational. Jai Ho and Jai Hind.🙏😍🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/SgXmGkB6qM

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, "भारत के लिए गर्व का क्या सुनहरा मौका है. बधाई हो पीवी सिंधू इस कमाल की अचिवमेंट के लिए."
इन सुपरस्टार्स के अलावा सुनील शेट्टी, सिंगर कम एक्टर सोनू निगम, अनुष्का शर्मा, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद समेत कई और बी-टाउन सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पीवी सिंधू को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.

मुंबईः रविवार को बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू द्वारा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद, इंडियन फिल्म जगत के कई स्टार्स ने जिनमें शाहरूख खान, अनुपम खेर, तापसी पन्नू और करण जौहर के नाम शुमार हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंधू को मुबारकबाद दी.


सिंधू ने जापान के नोजोमी ओकूहारा को सीधे खेल में 21-7, 21-7 से हराकर बेसल, स्विटजरलैंड में वीमेन सिंगल्स का टाइटल अपने नाम किया.

सिंधू की ऐतिहासिक जीत को सलाम करते हुए सुपरस्टार शाहरूख खान ने टवीट किया, "बधाई हो पीवी सिंधू, चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए... अपने बेहतरीन टैलेंट से हम सबको गौरवान्वित महसूस कराने के लिए. इतिहास रचती रहो!"

पढ़ें- जेटली जी के जाने पर गमगीन हुआ बॉलीवुड!

  • Congratulations @Pvsindhu1 for winning the Gold at the BWF World Championships... Making us proud as a nation with your exceptional talent. Keep creating history!

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
अभिनेत्री तापसी पन्नू जो खुद बैडमिंटन लीग में एक टीम की मालकिन हैं, उन्होंने लिखा, "फाइनली!!!!! लेडिज एंड जेंटलमैन, आइए स्वागत करते हैं नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू का. फाइनली गोल्ड."
वेटेरन एक्टर अनुपम खेर ने सिंधू की जीत को इंस्पीरेशनल बताते हुए टवीट किया, "प्यारी पीवी सिंधू वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाई. तुम्हारी जीत ने दुनिया भर में भारतीयों को गर्व महसूस करवाया है. खुशी का मौका देने के लिए शुक्रिया. तुम्हारी जर्नी बहुत इंस्पीरेशनल रही है. जय हो और जय हिंद."
  • Congratulations dearest @Pvsindhu1 for becoming the world champion. Your victory makes Indians all over the world so so proud. Thank you for giving us reasons to rejoice. Your journey is greatly inspirational. Jai Ho and Jai Hind.🙏😍🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/SgXmGkB6qM

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) August 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, "भारत के लिए गर्व का क्या सुनहरा मौका है. बधाई हो पीवी सिंधू इस कमाल की अचिवमेंट के लिए."
इन सुपरस्टार्स के अलावा सुनील शेट्टी, सिंगर कम एक्टर सोनू निगम, अनुष्का शर्मा, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद समेत कई और बी-टाउन सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पीवी सिंधू को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.
Intro:Body:

बॉलीवुड ने की सिंधू पर मुबारकरबाद की बरसात!



मुंबईः रविवार को बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू द्वारा बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को जीतने वाली पहली भारतीय बनने के बाद, इंडियन फिल्म जगत के कई स्टार्स ने जिनमें शाहरूख खान, अनुपम खेर, तापसी पन्नू और करण जौहर के नाम शुमार हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर सिंधू को मुबारकबाद दी.

सिंधू ने जापान के नोजोमी ओकूहारा को सीधे खेल में 21-7, 21-7 से हराकर बेसल, स्विटजरलैंड में वीमेन सिंगल्स का टाइटल अपने नाम किया.

सिंधू की ऐतिहासिक जीत को सलाम करते हुए सुपरस्टार शाहरूख खान ने टवीट किया, "बधाई हो पीवी सिंधू, चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए... अपने बेहतरीन टैलेंट से हम सबको गौरवान्वित महसूस कराने के लिए. इतिहास रचती रहो!"

अभिनेत्री तापसी पन्नू जो खुद बैडमिंटन लीग में एक टीम की मालकिन हैं, उन्होंने लिखा, "फाइनली!!!!! लेडिज एंड जेंटलमैन, आइए स्वागत करते हैं नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधू का. फाइनली गोल्ड."

वेटेरन एक्टर अनुपम खेर ने सिंधू की जीत को इंस्पीरेशनल बताते हुए टवीट किया, "प्यारी पीवी सिंधू वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बधाई. तुम्हारी जीत ने दुनिया भर में भारतीयों को गर्व महसूस करवाया है. खुशी का मौका देने के लिए शुक्रिया. तुम्हारी जर्नी बहुत इंस्पीरेशनल रही है. जय हो और जय हिंद."

फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा, "भारत के लिए गर्व का क्या सुनहरा मौका है. बधाई हो पीवी सिंधू इस कमाल की अचिवमेंट के लिए."

इन सुपरस्टार्स के अलावा सुनील शेट्टी, सिंगर कम एक्टर सोनू निगम, अनुष्का शर्मा, आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह और सोनू सूद समेत कई और बी-टाउन सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर पीवी सिंधू को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी. 


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 6:10 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.