हैदराबाद: फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी पत्नी और अस्सी के दशक की बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की ओर से अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) पुरस्कार स्वीकार किया. यह पुरस्कार साउथ के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर अक्कीनेनी नागेश्वर राव के नाम पर दिया जाता है. प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता चिरंजीवी द्वारा बोनी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
-
A big thank you to #ANRAwards #AkkineniFamily, Chairman ANR awards committee @tsubbaramireddy, Chiranjeevi for honoring @SrideviBKapoor with #ANRNationalAwards. @iamnagarjuna #LegendsLiveOn pic.twitter.com/iojHpVuNvS
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) November 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A big thank you to #ANRAwards #AkkineniFamily, Chairman ANR awards committee @tsubbaramireddy, Chiranjeevi for honoring @SrideviBKapoor with #ANRNationalAwards. @iamnagarjuna #LegendsLiveOn pic.twitter.com/iojHpVuNvS
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) November 18, 2019A big thank you to #ANRAwards #AkkineniFamily, Chairman ANR awards committee @tsubbaramireddy, Chiranjeevi for honoring @SrideviBKapoor with #ANRNationalAwards. @iamnagarjuna #LegendsLiveOn pic.twitter.com/iojHpVuNvS
— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) November 18, 2019
पढ़ें: 'दोस्ताना 2' की कास्ट में अभिषेक बैनर्जी हुए शामिल
अवॉर्ड लेने के बाद मंच पर पहुंचे बोनी कपूर ने इवेंट में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान श्रीदेवी का जिक्र करते हुए वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और उनके आंसू छलक गए. इस दौरान श्रीदेवी के चाइल्ड एक्टर से बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस बनने के सफर को याद किया गया.
बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा को भी इस दौरान सम्मानित किया गया. रेखा ने भी अपने संबोधन में श्रीदेवी का जिक्र किया. श्रीदेवी ने साउथ इंडियन डेब्यू, तमिल फिल्म कंदल करुणई से 4 साल की उम्र में किया था. उन्होंने कई बड़े साउथ इंडियन सितारों के साथ काम किया था. श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 में दुबई में निधन हो गया था.
प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बॉलीवुड को जुड़वा, वॉन्टेड, मिस्टर इंडिया जैसी हिट फिल्में दी हैं.