ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : सेलेब्स ने लोगों से की जानवरों को बाहर न छोड़ने की अपील - बॉलीवुड सेलेब्स की पेट्स को लेकर अपील

कोरोना वायरस के दौरान बहुत से लोग अपने जानवरों को छोड़ रहे हैं. उन्हें समझाते हुए अर्जुन कपूर, ट्विंकल खन्ना और ऋचा चड्ढा जैसे सेलेब्स ने लोगों से अपने जानवरों को बाहर न छोड़ने की अपील की. सेलेब्स ने बताया कि जानवर कोविड-19 से संक्रमित नहीं होते.

ETVbharat
कोरोना वायरस : बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों से की जानवरों को न छोड़ने की अपील
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 11:52 AM IST

मुंबई : एनिमल लवर्स अर्जुन कपूर और ट्विंकल खन्ना ने लोगों को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से यकीन दिलाया कि जानवरों को कोरोना वायरस के दौरान साथ रखने में कोई परेशानी नहीं है, उनसे कोई नुकसान नहीं है.

शनिवार को अर्जुन ने पोस्ट किया, 'दोपहर... कोविड 2019 वायरस के दौरान जानवर सुरक्षित हैं, तो अच्छे इंसान बनिए और इस समय में अपने पालतू जानवरों को बाहर न छोड़ें.'

अभिनेता ने पोस्ट में अपने पेट डॉग के साथ कूल सी तस्वीर भी साझा की जिसमें उनका कुत्ता और वह साइकिल के साथ नजर आ रहे हैं.

ट्विंकल खन्ना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अभी तक बिल्लियों और कुत्तों में कोविड-19 का कोई सबूत नहीं पाया गया है. गलत जानकारियों और अफवाहों की वजह से, लोग अपने पालतू जानवरों को छोड़ रहे हैं. अपने जानवरों को अपने साथ रखें. #डॉगपर्सन.'

इनके अलावा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कुत्ते कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.. प्लीज प्लीज प्लीज अपने पेट्स को न छोड़ें.. बतौर पैरेंट खुद की कल्पना करें. क्या आप अपने बच्चों को छोड़ देते? वे परेशान और दुखी होंगे. प्लीज मत कीजिए.'

  • Dogs aren’t the carriers for Coronavirus! Please please please don’t abandon your pets! They think you are their parents... would you abandon your child ? They must be so confused and heartbroken. Please don’t !

    — TheRichaChadha (@RichaChadha) March 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृति सनोन ने ट्वीट किया, 'पेट्स में कोविड-19 नहीं है. तो शांत रहिए, उन्हें प्यार दीजिए और उनके साथ वक्त बिताइए ... #प्यार फैलाएं #सकारात्मक रहें.'

सोनाली बेंद्रे ने भी जानवरों को साथ रखने की हिमायत करते हुए लिखा, 'कोरोना वायरस के फैलने से संबंधित बहुत सारी गलत जानकारियां और अफवाहें हैं. तो जो हो रहा है वह दिल तोड़ने वाला है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेट्स में किसी भी तरह से संक्रमण नहीं फैल रहा है.'

श्रिया सरन का स्पेन में चल रहा है सेल्फ-आइसोलशन, लोगों से भी की घर में रहने की अपील

वहीं शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और कार्तिक आर्यन आदि सेलेब्स लगातार लोगों को इन दिनों सेल्फ-आइसोलेशन, सेल्फ-क्वारंटाइन और सोशल डिस्टैंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई और आईएएनएस)

मुंबई : एनिमल लवर्स अर्जुन कपूर और ट्विंकल खन्ना ने लोगों को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से यकीन दिलाया कि जानवरों को कोरोना वायरस के दौरान साथ रखने में कोई परेशानी नहीं है, उनसे कोई नुकसान नहीं है.

शनिवार को अर्जुन ने पोस्ट किया, 'दोपहर... कोविड 2019 वायरस के दौरान जानवर सुरक्षित हैं, तो अच्छे इंसान बनिए और इस समय में अपने पालतू जानवरों को बाहर न छोड़ें.'

अभिनेता ने पोस्ट में अपने पेट डॉग के साथ कूल सी तस्वीर भी साझा की जिसमें उनका कुत्ता और वह साइकिल के साथ नजर आ रहे हैं.

ट्विंकल खन्ना ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अभी तक बिल्लियों और कुत्तों में कोविड-19 का कोई सबूत नहीं पाया गया है. गलत जानकारियों और अफवाहों की वजह से, लोग अपने पालतू जानवरों को छोड़ रहे हैं. अपने जानवरों को अपने साथ रखें. #डॉगपर्सन.'

इनके अलावा अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कुत्ते कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है.. प्लीज प्लीज प्लीज अपने पेट्स को न छोड़ें.. बतौर पैरेंट खुद की कल्पना करें. क्या आप अपने बच्चों को छोड़ देते? वे परेशान और दुखी होंगे. प्लीज मत कीजिए.'

  • Dogs aren’t the carriers for Coronavirus! Please please please don’t abandon your pets! They think you are their parents... would you abandon your child ? They must be so confused and heartbroken. Please don’t !

    — TheRichaChadha (@RichaChadha) March 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कृति सनोन ने ट्वीट किया, 'पेट्स में कोविड-19 नहीं है. तो शांत रहिए, उन्हें प्यार दीजिए और उनके साथ वक्त बिताइए ... #प्यार फैलाएं #सकारात्मक रहें.'

सोनाली बेंद्रे ने भी जानवरों को साथ रखने की हिमायत करते हुए लिखा, 'कोरोना वायरस के फैलने से संबंधित बहुत सारी गलत जानकारियां और अफवाहें हैं. तो जो हो रहा है वह दिल तोड़ने वाला है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पेट्स में किसी भी तरह से संक्रमण नहीं फैल रहा है.'

श्रिया सरन का स्पेन में चल रहा है सेल्फ-आइसोलशन, लोगों से भी की घर में रहने की अपील

वहीं शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और कार्तिक आर्यन आदि सेलेब्स लगातार लोगों को इन दिनों सेल्फ-आइसोलेशन, सेल्फ-क्वारंटाइन और सोशल डिस्टैंसिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

(इनपुट्स- एएनआई और आईएएनएस)

Last Updated : Mar 22, 2020, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.