ETV Bharat / sitara

रिया की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड और टीवी कलाकारों का रिएक्शन - Rhea Chakraborty arrested

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए कई बॉलीवुड कलाकारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Bollywood, TV actors react to Rhea Chakraborty's arrest
रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पर बॉलीवुड और टीवी कलाकारों का रिएक्शन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 5:49 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल के संबंध में तीन दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

रिया के गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों का रिएक्शन सामने आया है.

अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बड़ी जीत, उसके घर में देर है अंधेर नहीं. मुझे उम्मीद है यहां से अब रास्ता साफ नज़र आएगा. आप सबकी आवाज और मेहनत रंग लाई."

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय हो.'

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'न्याय.'

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने रिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय नारीवादियों...रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. कोई टिप्पणी ? कोई और बिचारी बकवास? इस पूरे मामले में मेरा दिल भी दुखता है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि यह ड्रग्स और हत्या के बारे में है, न कि पीड़ित कार्ड खेलने वाली एक प्रेमी महिला को. सत्य और न्याय की जीत होगी.'

  • Dear Feminists#RheaChakraborty has been arrested by #NCB
    Any comment ? Any more bechari bakwaas? 🙄
    My heart aches in this entire matter too. But like i said even earlier this is about drugs & murder, not abt a savvy woman playing the victim card.
    May truth & justice prevail 🙏

    — Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल के संबंध में तीन दिनों की पूछताछ के बाद मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है.

रिया के गिरफ्तारी के बाद कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों का रिएक्शन सामने आया है.

अभिनेता शेखर सुमन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बड़ी जीत, उसके घर में देर है अंधेर नहीं. मुझे उम्मीद है यहां से अब रास्ता साफ नज़र आएगा. आप सबकी आवाज और मेहनत रंग लाई."

अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जय हो.'

सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'न्याय.'

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने रिया की गिरफ्तारी पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय नारीवादियों...रिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया. कोई टिप्पणी ? कोई और बिचारी बकवास? इस पूरे मामले में मेरा दिल भी दुखता है. लेकिन जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि यह ड्रग्स और हत्या के बारे में है, न कि पीड़ित कार्ड खेलने वाली एक प्रेमी महिला को. सत्य और न्याय की जीत होगी.'

  • Dear Feminists#RheaChakraborty has been arrested by #NCB
    Any comment ? Any more bechari bakwaas? 🙄
    My heart aches in this entire matter too. But like i said even earlier this is about drugs & murder, not abt a savvy woman playing the victim card.
    May truth & justice prevail 🙏

    — Suchitra Krishnamoorthi (@suchitrak) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.