मुंबईः लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करण जौहर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से वह पार्टी नहीं कर सकते हैं, लेकिन बॉलीवुड सितारों ने अपने फेवरेट फिल्म निर्माता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ बिताए यादगार लम्हो को भी शेयर किया.
आलिया भट्ट ने अपनी डेब्य़ू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के निर्देशक को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर साझा की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त, पिता.. मेरा परिवार. आपके लिए बहुत बहुत बहुत सारे प्यार भरे लम्हे, हंसी, फिल्में और बिना रोक-टोक के सेल्फी में पोज देते रहना.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
करीना कपूर खान ने करण के साथ एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. 'जब वी मेट' अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'ओह हम उस वक्त बहुत सेक्सी थे और अब और ज्यादा हैं... मेरे दोस्त के लिए... हैप्पी बर्थडे.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोनम कपूर ने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्लिंग @karanjohar मेरे साथी जेमिनी, जो फैशन के लिए उनता ही जुनूनी है जितना उसकी रगों में फिल्में बहती हैं. तुम्हारे साथ जश्न मनाने तुम्हें किस करने और गले लगाने का इंतजार नहीं कर सकती. लव यू.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनन्या ने बॉलीवुड में अपने गॉडफादर को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में तस्वीर साझा की और लिखा, 'बेस्ट के भी बेस्ट @karanjohar को जन्मदिन की बधाई, बहुत सारा प्यार.'
करण के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' में काम करने वालीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी हैप्पी हैप्पीएस्ट तुम्हें और तुम्हारे लेजेंडरी पाउट को. उम्मीद है तुम दोनों अच्छी सेहत, प्यार और खुशियों के साथ एक दूसरे का साथ एन्जॉय करो.'
भूमि पेडनेकर ने बर्थडे बॉय को जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, 'सबसे दयालु, स्मार्ट और प्यारे सुपर ह्मूमन @karanjohar को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, केजो मैं तुम्हारी बहुत प्रशंसा करती हूं और उम्मीद करती हूं कि तुम्हें हर खूबसूरत चीज मिले.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री के 'पति पत्नी और वो' को-स्टार कार्तिक आर्यन ने ईद के मौके पर करण को खास अंदाज में बधाई देते हुए तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'करण मियां... ईद मुबारक (साथ में एक दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की).'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
काजोल ने भी ट्विटर पर 'कुछ कुछ होता है' निर्देशक के साथ तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'हैप्पी बर्थडे @karanjohar. तुम्हें वर्चुअली सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाला जन्मदिन मुबारक हो..'
-
Happy Birthday @karanjohar. Wishing u a hugely virtually populated birthday! Since unpopulated is the trend currently😘😘😘 pic.twitter.com/BDgQaXeCIj
— Kajol (@itsKajolD) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy Birthday @karanjohar. Wishing u a hugely virtually populated birthday! Since unpopulated is the trend currently😘😘😘 pic.twitter.com/BDgQaXeCIj
— Kajol (@itsKajolD) May 25, 2020Happy Birthday @karanjohar. Wishing u a hugely virtually populated birthday! Since unpopulated is the trend currently😘😘😘 pic.twitter.com/BDgQaXeCIj
— Kajol (@itsKajolD) May 25, 2020
'धड़क' अभिनेत्री जान्हवी ने भी जौहर को गले लगाने वाली तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'सबसे कूल @karanjohar को हैप्पी बर्थडे. लव यू.'
पढ़ें- करण जौहर ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, अन्य सितारे भी आए साथ
इनके अलावा करिश्मा कपूर, मनीष मल्होत्रा और निर्माता भूषण कुमार समेत अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें जन्मदिन पर खास तस्वीरों के साथ मुबारकबाद दी.
(इनपुट्स- एएनआई)