ETV Bharat / sitara

बी-टाउन सेलेब्स ने ली 'जनता कर्फ्यू' में हिस्सा लेने की शपथ - जनता कर्फ्यू में बॉलीवुड सेलेब्स

कार्तिक आर्यन, संजय दत्त, अक्षय कुमार, वरुण धवन और सोनाली ब्रेंद्रे समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन किया और इसमें हिस्सा लेने की शपथ ली. यह प्रोग्राम कोरोना से बचाव के लिए अपनाया जा रहा है.

ETVbharat
बी-टाउन सेलेब्स ने ली 'जनता कर्फ्यू' में हिस्सा लेने की शपथ
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:21 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर्स ने गुरूवार को पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू विचार को समर्थन देते हुए इसमें हिस्सा लेने की शपथ ली. यह प्रोग्राम कोरोना से बचने के लिए किया जा रहा है.

संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा, 'शुक्रिया @narendramodi जी ऐसी स्पीच के लिए. चलिए हम सब 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने की शपथ लेते हैं...., घर पर रहें, सुरक्षित रहें, जरूरी सावधानियां बरतें.'

  • Thank You @narendramodi ji for such a reassuring speech. Let's all pledge to adhere to the Janta Curfew on 22nd March, express appreciation for 5 mins at 5 pm for all those who are working day & night for our safety. Stay home to stay safe & take all the necessary precautions!

    — Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्षय कुमार ने बताया, '@narendramodi जी का शानदार इनिशिएटिव... इर रविवार मार्च 22 सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक. चलिए हम सब जनता कर्फ्यू करते हैं. सोशल डिस्टैंसिंग.'

पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैलाया पीएम मोदी का 'जनता कर्फ्यू' संदेश

वरुण धवन ने शपथ लेते हुए लिखा, 'मैं जनता कर्फ्यू में हिस्सा लूंगा.... सोशल डिस्टैंसिंग. चलिए हम सब पीएम की अपील मानते हैं. सुरक्षित रहिए.'

सोनाली बेंद्रे ने लिखा, '#पीएसए: 22 मार्च 2020 सुबह 7 बजे - रात 9 बजे जनता कर्फ्यू.'

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का ऐलान किया और लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग की अपील की.

पीएम मोदी ने गुरूवार के दिन जनता को संबोधित करते हुए कोरोना से बचने के लिए 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर्स ने गुरूवार को पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू विचार को समर्थन देते हुए इसमें हिस्सा लेने की शपथ ली. यह प्रोग्राम कोरोना से बचने के लिए किया जा रहा है.

संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा, 'शुक्रिया @narendramodi जी ऐसी स्पीच के लिए. चलिए हम सब 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने की शपथ लेते हैं...., घर पर रहें, सुरक्षित रहें, जरूरी सावधानियां बरतें.'

  • Thank You @narendramodi ji for such a reassuring speech. Let's all pledge to adhere to the Janta Curfew on 22nd March, express appreciation for 5 mins at 5 pm for all those who are working day & night for our safety. Stay home to stay safe & take all the necessary precautions!

    — Sanjay Dutt (@duttsanjay) March 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्षय कुमार ने बताया, '@narendramodi जी का शानदार इनिशिएटिव... इर रविवार मार्च 22 सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक. चलिए हम सब जनता कर्फ्यू करते हैं. सोशल डिस्टैंसिंग.'

पढ़ें- बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैलाया पीएम मोदी का 'जनता कर्फ्यू' संदेश

वरुण धवन ने शपथ लेते हुए लिखा, 'मैं जनता कर्फ्यू में हिस्सा लूंगा.... सोशल डिस्टैंसिंग. चलिए हम सब पीएम की अपील मानते हैं. सुरक्षित रहिए.'

सोनाली बेंद्रे ने लिखा, '#पीएसए: 22 मार्च 2020 सुबह 7 बजे - रात 9 बजे जनता कर्फ्यू.'

कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेने का ऐलान किया और लोगों को कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग की अपील की.

पीएम मोदी ने गुरूवार के दिन जनता को संबोधित करते हुए कोरोना से बचने के लिए 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.