ETV Bharat / sitara

'धक धक गर्ल' ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, फैंस ने कहा-'खूबसूरत' - कुणाल खेमू

माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर अपनी 90 के दशक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "छोटे-छोटे पल, बड़ी यादें #PauseAndRewind."

Bollywood diva Madhuri Dixit looks stunning in her latest throwback picture
Bollywood diva Madhuri Dixit looks stunning in her latest throwback picture
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 8:01 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की टाइमलेस ब्यूटी माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के फोटोशूट से एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की.



उन्होंने इंस्टाग्राम पर 90 के दशक की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "छोटे-छोटे पल, बड़ी यादें #PauseAndRewind."

Bollywood diva Madhuri Dixit looks stunning in her latest throwback picture
Bollywood diva Madhuri Dixit looks stunning in her latest throwback picture



सबके धड़कनों पर राज करने वाली 'धक धक गर्ल' तस्वीर में मुस्कुराती और ओवरसाइज जैकेट पहने नजर आती है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पढ़ें- 'होटल मुंबई' को मिली बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

दिवा के इस तस्वीर को देख करोड़ों प्रशंसकों ने खूब सराहना की. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें फिर से दिल देने की बात तक कह डाली.

52 वर्षीय अभिनेत्री को आखिरी बार वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, और कुणाल खेमू के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में देखा गया था.

बता दें कि, माधुरी, पति श्रीराम के साथ, 'पंचक' नामक एक मराठी फिल्म के लिए निर्माता बन गईं. आदिनाथ कोठारे की भूमिका वाली इस फ़िल्म का निर्देशन जयंत जथार करेंगे.

मुंबई : बॉलीवुड की टाइमलेस ब्यूटी माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के फोटोशूट से एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की.



उन्होंने इंस्टाग्राम पर 90 के दशक की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "छोटे-छोटे पल, बड़ी यादें #PauseAndRewind."

Bollywood diva Madhuri Dixit looks stunning in her latest throwback picture
Bollywood diva Madhuri Dixit looks stunning in her latest throwback picture



सबके धड़कनों पर राज करने वाली 'धक धक गर्ल' तस्वीर में मुस्कुराती और ओवरसाइज जैकेट पहने नजर आती है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

पढ़ें- 'होटल मुंबई' को मिली बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत

दिवा के इस तस्वीर को देख करोड़ों प्रशंसकों ने खूब सराहना की. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें फिर से दिल देने की बात तक कह डाली.

52 वर्षीय अभिनेत्री को आखिरी बार वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, और कुणाल खेमू के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में देखा गया था.

बता दें कि, माधुरी, पति श्रीराम के साथ, 'पंचक' नामक एक मराठी फिल्म के लिए निर्माता बन गईं. आदिनाथ कोठारे की भूमिका वाली इस फ़िल्म का निर्देशन जयंत जथार करेंगे.

Intro:Body:

मुंबई : बॉलीवुड की टाइमलेस ब्यूटी माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार को फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के फोटोशूट से एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर साझा की.





उन्होंने इंस्टाग्राम पर 90 के दशक की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "छोटे-छोटे पल, बड़ी यादें #PauseAndRewind."





सबके धड़कनों पर राज करने वाली 'धक धक गर्ल' तस्वीर में मुस्कुराती और ओवरसाइज जैकेट पहने नजर आती है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.



पढ़ें- 'होटल मुंबई' को मिली बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत



दिवा के इस तस्वीर को देख करोड़ों प्रशंसकों ने खूब सराहना की. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें फिर से दिल देने की बात तक कह डाली.



52 वर्षीय अभिनेत्री को आखिरी बार वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, और कुणाल खेमू के साथ मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' में देखा गया था.



बता दें कि, माधुरी, पति श्रीराम के साथ, 'पंचक' नामक एक मराठी फिल्म के लिए निर्माता बन गईं. आदिनाथ कोठारे की भूमिका वाली इस फ़िल्म का निर्देशन जयंत जथार करेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.