ETV Bharat / sitara

बी-टाउन सेलेब्स हुए पुलिस सेवा के लिए शुक्रगुजार, बोले- #दिलसेथैंक्यू

अक्षय कुमार के बाद 'दिलसेथैंक्यू' हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए ईशान खट्टर, करिश्मा कपूर और करीना कपूर समेत अन्य कई सेलेब्स ने मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस के बीच उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद कहा.

ETVbharat
बी-टाउन सेलेब्स हुए पुलिस सेवा के लिए शुक्रगुजार, बोले- #दिलसेथैंक्यू
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 11:13 PM IST

मुंबईः अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बीच काम कर रही मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहने के बाद अनेकों सेलेब्स का नाम अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

अक्षय की तरह ही करिश्मा कपूर, ईशान खट्टर और अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स ने 'दिलसेथैंक्यू' हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए अपने पोस्ट साझा किए.

करिश्मा कपूर ने अपनी तस्वीर साझा की जिसमें उनके हाथों में आई-पैड है और उस पर लिखा है '#दिलसेथैंक्यू.' वहीं उनकी बहन करीना कपूर खान ने वीडियो साझा किया जिसमें मुंबई पुलिस लॉकडाउन के दौरान बिना रूके काम करते हुए दिखाई दे रही है.

'धड़क' अभिनेता ईशान खट्टर ने भी खुद की तस्वीर प्लेकार्ड के साथ साझा की जिस पर 'दिलसेथैंक्यू' लिखा हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '#दिलसेथैंक्यू. हमारे बहादुरों को धन्यवाद- जो इस समय अपना वक्त, एनर्जी और सेहत देकर हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं.'

एक्टर्स वरुण धवन और अनन्या पांडे ने ट्वीट करते हुए पुलिस फॉर्स को धन्यवाद कहा.

  • A heartfelt thank you to the @MumbaiPolice who are tirelessly working day and night to keep us safe and protected. The least we can do for them is #StayHome 🙏

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरुण ने ट्विटर पर लिखा, '@mumbaipolice को दिल से थैंक्यू जो बिना रुके और थके दिन रात हमे सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है. तो हम उनके लिए इतना तो कर सकते हैं कि #घरपररहें.'

पढ़ें- बॉलीवुड हुई मुंबई पुलिस की आभारी, कहा- 'दिल से थैंक्यू'

इनसे पहले भी ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर, अजय देवगन और करण जौहर जैसे सेलेब्स पुलिस को उनकी सेवा के लिए शुक्रिया बोल चुके हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः अक्षय कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के बीच काम कर रही मुंबई पुलिस को शुक्रिया कहने के बाद अनेकों सेलेब्स का नाम अब इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

अक्षय की तरह ही करिश्मा कपूर, ईशान खट्टर और अनन्या पांडे जैसे सेलेब्स ने 'दिलसेथैंक्यू' हैश्टैग का इस्तेमाल करते हुए अपने पोस्ट साझा किए.

करिश्मा कपूर ने अपनी तस्वीर साझा की जिसमें उनके हाथों में आई-पैड है और उस पर लिखा है '#दिलसेथैंक्यू.' वहीं उनकी बहन करीना कपूर खान ने वीडियो साझा किया जिसमें मुंबई पुलिस लॉकडाउन के दौरान बिना रूके काम करते हुए दिखाई दे रही है.

'धड़क' अभिनेता ईशान खट्टर ने भी खुद की तस्वीर प्लेकार्ड के साथ साझा की जिस पर 'दिलसेथैंक्यू' लिखा हुआ है. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '#दिलसेथैंक्यू. हमारे बहादुरों को धन्यवाद- जो इस समय अपना वक्त, एनर्जी और सेहत देकर हमारी सुरक्षा में लगे हुए हैं.'

एक्टर्स वरुण धवन और अनन्या पांडे ने ट्वीट करते हुए पुलिस फॉर्स को धन्यवाद कहा.

  • A heartfelt thank you to the @MumbaiPolice who are tirelessly working day and night to keep us safe and protected. The least we can do for them is #StayHome 🙏

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) April 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वरुण ने ट्विटर पर लिखा, '@mumbaipolice को दिल से थैंक्यू जो बिना रुके और थके दिन रात हमे सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है. तो हम उनके लिए इतना तो कर सकते हैं कि #घरपररहें.'

पढ़ें- बॉलीवुड हुई मुंबई पुलिस की आभारी, कहा- 'दिल से थैंक्यू'

इनसे पहले भी ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित नेने, अनिल कपूर, अजय देवगन और करण जौहर जैसे सेलेब्स पुलिस को उनकी सेवा के लिए शुक्रिया बोल चुके हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.