ETV Bharat / sitara

सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर देख भावुक हुए सेलेब्स, दिया यह रिएक्शन - dil bechara

सुशांत सिंह राजपूत की मच अवेटेड फिल्‍म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्‍म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. एक्‍टर को लेकर फैंस इमोशनल हैं लेकिन साथ ही फिल्‍म के लिए एक्‍साइटेड भी हैं. आम लोग ही नहीं, तमाम बॉलीवुड सेलेब्‍स ने भी सुशांत की फिल्‍म के ट्रेलर की तारीफ की है.

bollywood celebs reaction on sushant singh rajput starrer dil bechara trailer
सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर देख भावुक हुए सेलेब्स, दिया यह रिएक्शन
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:01 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें उनके साथ संजना सांघी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

सुशांत की यह फिल्म उनके फैंस के लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि यह सुशांत की आखिरी फिल्म है.

  • Love the trailer of #DilBechara - Sanjana & #SushantSinghRajput both are magical on screen. Will be ready with my Pop Corn to celebrate the legacy of this fine actor. You will live forever dear Sushant - in our hearts - shining bright in the skies. ❤️💔❤️💔❤️💔❤️ https://t.co/RpexpyYJ0x

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • The trailer is out guys ...https://t.co/MU2HSXxsMq @CastingChhabra @itsSSR @sanjanasanghi96 ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️#DilBecharaTrailer

    — Mrunal Thakur (@mrunal0801) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • This trailer is all things love !! ❤️ iam sure people will give it lots n lots of love .. https://t.co/sX6irPa65K

    — Rakul Singh (@Rakulpreet) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस फिल्म का ट्रेलर देखकर एक्टर को याद कर रहे हैं. सेलेब्स ने ट्रेलर को लेकर अपने रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए दिए हैं.

bollywood celebs reaction on sushant singh rajput starrer dil bechara trailer
Image Courtesy : Social Media

रश्मि देसाई भी ट्रेलर देख भावुक हो गईं. उन्होंने ट्विटर पर 'दिल बेचारा' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'यह बहुत ही स्पेशल है और मिक्स्ड इमोशन्स हैं अभी. मुकेश छाबड़ा आप हमारे प्यारे सुश के महान दोस्त थे, हो और हमेशा रहोगे.'

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी 'दिल बेचारा' का ट्रेलर शेयर और सपॉर्ट किया.

'दिल बेचारा' जॉन ग्रीन के 2012 के नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का अडेप्टेशन है. पहले इसका नाम किजी और मैनी था.

'दिल बेचारा' को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. मुकेश छाबड़ा कास्टिंग डायरेक्टर हैं और एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है. मुकेश छाबड़ा सुशांत सिंह राजपूत के काफी करीब रहे. सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय पो छे' के लिए मुकेश छाबड़ा ने ही कास्टिंग की थी और तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, सुशांत को देख इमोशनल हुए फैंस

'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी.

मुंबई : बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें उनके साथ संजना सांघी लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

सुशांत की यह फिल्म उनके फैंस के लिए बहुत स्पेशल है क्योंकि यह सुशांत की आखिरी फिल्म है.

  • Love the trailer of #DilBechara - Sanjana & #SushantSinghRajput both are magical on screen. Will be ready with my Pop Corn to celebrate the legacy of this fine actor. You will live forever dear Sushant - in our hearts - shining bright in the skies. ❤️💔❤️💔❤️💔❤️ https://t.co/RpexpyYJ0x

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • The trailer is out guys ...https://t.co/MU2HSXxsMq @CastingChhabra @itsSSR @sanjanasanghi96 ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️#DilBecharaTrailer

    — Mrunal Thakur (@mrunal0801) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • This trailer is all things love !! ❤️ iam sure people will give it lots n lots of love .. https://t.co/sX6irPa65K

    — Rakul Singh (@Rakulpreet) July 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस फिल्म का ट्रेलर देखकर एक्टर को याद कर रहे हैं. सेलेब्स ने ट्रेलर को लेकर अपने रिएक्शन सोशल मीडिया के जरिए दिए हैं.

bollywood celebs reaction on sushant singh rajput starrer dil bechara trailer
Image Courtesy : Social Media

रश्मि देसाई भी ट्रेलर देख भावुक हो गईं. उन्होंने ट्विटर पर 'दिल बेचारा' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'यह बहुत ही स्पेशल है और मिक्स्ड इमोशन्स हैं अभी. मुकेश छाबड़ा आप हमारे प्यारे सुश के महान दोस्त थे, हो और हमेशा रहोगे.'

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी 'दिल बेचारा' का ट्रेलर शेयर और सपॉर्ट किया.

'दिल बेचारा' जॉन ग्रीन के 2012 के नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का अडेप्टेशन है. पहले इसका नाम किजी और मैनी था.

'दिल बेचारा' को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है. मुकेश छाबड़ा कास्टिंग डायरेक्टर हैं और एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर यह उनकी पहली फिल्म है. मुकेश छाबड़ा सुशांत सिंह राजपूत के काफी करीब रहे. सुशांत की डेब्यू फिल्म 'काय पो छे' के लिए मुकेश छाबड़ा ने ही कास्टिंग की थी और तभी से दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी.

पढ़ें : 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज, सुशांत को देख इमोशनल हुए फैंस

'दिल बेचारा' 24 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.