नागपूर : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (bollywood actor sanjay dutt) शनिवार को नागपूर (nagpur) दौरे पर थे. इस दौरन संजय दत्त (sanjay dutt) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (union minister nitin gadkari ) और राज्य के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (state minister nitin raut) के घर जाकर मुलाकात की.
पढ़ें : अल्मोड़ा पहुंचे अभिनेता सौरभ शुक्ला, खूबसूरत वादियों का उठाया लुत्फ
नितिन गडकरी (nitin gadkari) के घर पहुंचे संजय दत्त (sanjay dutt) ने पैर छूरकर आशीर्वाद लिया और परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की. जानकारी के अनुसार नितिन राउत (nitin raut) के बेटे कुणाल राउत की शादी इसी साल 21 फरवरी को हुई थी, लेकिन कोविड (covid) की वजह से ज्यादा लोग इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. कोविड के मामले कम होने पर संजय दत्त नागपुर पहुंचे और नितिन राउत के बेटे और उनकी बहु को विवाह की शुभेच्छा दी.