हैदराबाद : वेब सीरीज 'द एंपायर' बृस्पतिवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी मुगल साम्राज्य पर आधारित है. फिल्म को लेकर महाराष्ट्र की घाटकोपर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम कदम ने आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी विधायक ने वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने मुगल शासकों को लेकर दिए बयान पर फिल्म निर्देशक कबीर खान भी कार्रवाई करने को कहा है.
एक वीडियो के जरिए अपना बयान जारी कर बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, 'मुगल शासकों ने देश पर हमला कर उसे लूटा. उन्होंने देश में मंदिरों को तोड़ा. इसलिए हम देश में मुगस शासकों की जय-जयकार को स्वीकार नहीं कर सकते.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस वेबसीरीज का विरोध करते हैं और इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग करते हैं. वहीं, बीजेपी विधायक ने फिल्म निर्देशक कबीर खान से अपना बयान वापस लेने को कहा, जिसमें निर्देशक ने मुगलों को राष्ट्रनिर्माता कहा था.
कबीर खान का मुगल शासकों पर बयान
कबीर खान ने कहा, अगर आपने इतिहास पढ़ा है, तो ये समझना मुश्किल होगा कि आखिर मुगलों को खलनायक के रुप में क्यों दिखाया जा रहा है. मुझे लगता है कि वो (Mughals) लोग तो असली राष्ट्र-निर्माता थे, और उन्हें हत्यारा किस आधार पर बताया जा रहा है. इस पर एक खुली बहस की जरूरत है.
कबीर खान ने आगे कहा, 'अब सबसे आसान तरीका है मुगलों को और मुस्लिम शासकों को बुरा दिखाना. ये सब बहुत परेशान करने वाली चीजें हैं, हालांकि ये मेरे निजी विचार हैं और मैं एक बहुत बड़े समुदाय के लिए नहीं बोल सकता, लेकिन हां मैं फिल्मों में इस तरह की चीजों से वाकई में दुखी हूं.'
वेब सीरीज द एंपायर
इस वेब सीरीज में दीनो मोर्या, कुणाल कपूर, दृष्टि धामी और शबाना आजमी को मुख्य किरदारों में देखा जा रहा है. वेब सीरीज 'द एंपायर' एलेक्स रदरफोर्ड के छह ऐतिहासिक उपन्यासों की सीरीज ‘एंपायर ऑफ द मुगल’ की पहली कड़ी ‘राइडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर गढ़ी गई है.
कहानी की शुरुआत पानीपत की पहली लड़ाई अप्रैल 1526 से होती है, जहां मैदान में करीब-करीब हथियार डाल चुका जहीरुद्दीन-मोहम्मद-बाबर अपनी जिंदगी के सफर को याद करता है.