ETV Bharat / sitara

Birthday Special: मुमताज ने करियर के लिए शम्मी कपूर के मैरिज प्रपोजल को कर दिया था 'ना' - मुमताज बेस्ट फिल्में

दिलकश और शोख अदाकारा मुमताज आज 73वें साल में कदम रख रही हैं. खिलौना (1970), ब्रह्मचारी (1968), आइना (1977), आपकी कसम (1974), जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को यादगार बना चुकीं एक्ट्रेस मुमताज अब एक ब्रिटिश नागरिक बन चुकी हैं और पांच नाती-पोतों से भरे परिवार में खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 2:15 PM IST

मुंबई: 60 और 70 के दशक में मुमताज की गिनती सुपरहिट अभिनेत्रियों में होती थी. मुमताज ने अपनी बड़ी- बड़ी आंखों, गोरे रंग और अभिनय की अनोखी अदा से सभी पर अपना जादू बिखेरा था. अपनी शर्मीली अदाओं, चुलबुली और नटखट अंदाज के साथ जब भी मुमताज परदे पर आतीं तो दर्शक उनके कायल हो जाते.

31 जुलाई, 1947 को बॉम्बे में जन्मीं मुमताज़ सिर्फ 5 साल की थीं, जब वह पहली बार संस्कार (1952) में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दीं. अभिनेत्री को बेबी मुमु के रूप में पेश किया गया था, जो उनके माता-पिता उन्हें प्यार से कहते थे. - पिता अब्दुल सलीम अस्करी और माता शदी हबीब आगा उर्फ नाज़, दोनों ईरानी मूल के थे, लेकिन बंबई में बस गए.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
दिलकश और शोख अदाकारा मुमताज

7 साल की उम्र में मुमताज़ ने यास्मीन (1955) में अभिनय किया और फिर बाद में लाजवंती (1958), सोने की चिड़िया (1958) और स्ट्री (1961) में भी दिखाई दीं. वैसे, यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिनय मुमताज़ के जीन में था, क्योंकि उनकी मां नाज़ भी एक अभिनेत्री थीं.

मुमताज के माता-पिता के जन्म के एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया. अभिनेत्री का लालन-पालन उनकी मां ने किया, जो अपने नाना और चाची के साथ रहती थीं. जैसा कि परिवार एक वित्तीय संकट से गुज़रा, मुमताज़ और उसकी बहन अपने परिवार की मदद के लिए आगे आईं.

महज 12 साल की उम्र में मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हालांकि शुरुआत में मुमताज को फिल्म में सिर्फ सपोर्टिंग रोल दिए जाते थे लेकिन मुमताज का सपना तो हीरोइन बनने का था. मुमताज ने दारा सिंह के साथ सोलह फिल्में कीं. इन सोलह फिल्मों में दस फिल्में जबरदस्त हिट साबित हुईं थीं. जिसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा.

क्या आप जानते हैं कि मुमताज ने एक बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। यह उनके करियर के शुरुआती दिनों के दौरान था जब बच्चन को "असफल" नायक माना जाता था।

मुमताज और राजेश खन्ना की केमिस्ट्री लाजवाब थी. काका और मुमताज का एक साथ परदे पर दिखना कामयाबी की गारंटी मानी जाती थी. इस जोड़ी ने 'दो रास्ते', 'सच्चा-झूठा', 'आपकी कसम', 'अपना देश' 'प्रेम कहानी', 'दुश्मन', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी सफल और यादगार फिल्मों में काम किया. सभी फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया. इस जोड़ी के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक 'जय जय शिव शंकर' है.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
राजेश खन्ना के साथ अभिनेत्री मुमताज

एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज की जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब उन्हें कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया था. हालांकि उन्होंने कैंसर से लड़ाई की और उसको मात भी दी.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
फिलहाल मुमताज अपने परिवार के साथ 'रोम' में हैं.

मुमताज का नाम शम्मी कपूर के साथ भी जोड़ा जाता था. मुमताज जब 18 साल की थीं, तब शम्मी कपूर ने उनसे शादी करने का प्रपोजल दिया था. मुमताज इस प्रपोजल को हां भी कर देती, अगर शम्मी कपूर उनके सामने शादी के बाद फिल्मी करियर छोड़ने की शर्त न रखते. ऐसे में मुमताज ने शम्मी कपूर का ये प्रपोजल ठुकरा दिया. मुमताज और शम्मी कपूर ने एक साथ सिर्फ एक ही फिल्म 'ब्रह्मचारी' में काम किया था. इस फिल्म का मुमताज-शम्मी पर फिल्माया गया एक गाना 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर' काफी हिट रहा.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
एक्टर शम्मी कपूर के साथ मुमताज

मुमताज ने 1974 में करोड़पति मयूर माधवानी से शादी की और अपनी बची परियोजनाओं को पूरा करने के बाद फिल्म जगत को छोड़ दिया. अपने करियर के चरम पर, अभिनय छोड़ वह उन्होंने पति के साथ मोम्बासा और बाद में लंदन चली गईं.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
मुमताज अपने पति मयूर माधवानी के साथ
Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
एक्ट्रेस मुमताज अब एक ब्रिटिश नागरिक बन चुकी हैं

हालांकि मुमताज़ ने फिल्म आंधियां (1990) के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन फिल्म सफल नहीं हुई और अभिनेत्री ने बाकी फिल्मों के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

मुमताज अभिनेता फरदीन खान की सास हैं क्योंकि उनकी बेटी नताशा ने 2005 में फिरोज खान के बेटे से शादी की थी.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
एक्टर फिरोज खान के साथ मुमताज

मुमताज ने 1970 में अपनी एक पसंदीदा फिल्म 'खिलौना' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

मुमताज को 1996 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

फिलहाल मुमताज अपने परिवार के साथ 'रोम' में हैं. वहां मुमताज अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती हैं. बीते दिनों कई बार उनके निधन की अफवाहें भी उड़ीं, हालांकि हर बार अभिनेत्री ने इन अफवाहों का खंडन किया और फैंस के प्यार के लिए शुक्रिया भी अदा किया.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
मुमताज अपनी बेटी तान्या माधवानी के साथ

ईटीवी भारत की तरफ से खूबसूरत अदाकारा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

मुंबई: 60 और 70 के दशक में मुमताज की गिनती सुपरहिट अभिनेत्रियों में होती थी. मुमताज ने अपनी बड़ी- बड़ी आंखों, गोरे रंग और अभिनय की अनोखी अदा से सभी पर अपना जादू बिखेरा था. अपनी शर्मीली अदाओं, चुलबुली और नटखट अंदाज के साथ जब भी मुमताज परदे पर आतीं तो दर्शक उनके कायल हो जाते.

31 जुलाई, 1947 को बॉम्बे में जन्मीं मुमताज़ सिर्फ 5 साल की थीं, जब वह पहली बार संस्कार (1952) में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दीं. अभिनेत्री को बेबी मुमु के रूप में पेश किया गया था, जो उनके माता-पिता उन्हें प्यार से कहते थे. - पिता अब्दुल सलीम अस्करी और माता शदी हबीब आगा उर्फ नाज़, दोनों ईरानी मूल के थे, लेकिन बंबई में बस गए.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
दिलकश और शोख अदाकारा मुमताज

7 साल की उम्र में मुमताज़ ने यास्मीन (1955) में अभिनय किया और फिर बाद में लाजवंती (1958), सोने की चिड़िया (1958) और स्ट्री (1961) में भी दिखाई दीं. वैसे, यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिनय मुमताज़ के जीन में था, क्योंकि उनकी मां नाज़ भी एक अभिनेत्री थीं.

मुमताज के माता-पिता के जन्म के एक साल बाद ही उनका तलाक हो गया. अभिनेत्री का लालन-पालन उनकी मां ने किया, जो अपने नाना और चाची के साथ रहती थीं. जैसा कि परिवार एक वित्तीय संकट से गुज़रा, मुमताज़ और उसकी बहन अपने परिवार की मदद के लिए आगे आईं.

महज 12 साल की उम्र में मुमताज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. हालांकि शुरुआत में मुमताज को फिल्म में सिर्फ सपोर्टिंग रोल दिए जाते थे लेकिन मुमताज का सपना तो हीरोइन बनने का था. मुमताज ने दारा सिंह के साथ सोलह फिल्में कीं. इन सोलह फिल्मों में दस फिल्में जबरदस्त हिट साबित हुईं थीं. जिसके बाद उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा.

क्या आप जानते हैं कि मुमताज ने एक बार अमिताभ बच्चन के साथ काम करने से इनकार कर दिया था। यह उनके करियर के शुरुआती दिनों के दौरान था जब बच्चन को "असफल" नायक माना जाता था।

मुमताज और राजेश खन्ना की केमिस्ट्री लाजवाब थी. काका और मुमताज का एक साथ परदे पर दिखना कामयाबी की गारंटी मानी जाती थी. इस जोड़ी ने 'दो रास्ते', 'सच्चा-झूठा', 'आपकी कसम', 'अपना देश' 'प्रेम कहानी', 'दुश्मन', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी सफल और यादगार फिल्मों में काम किया. सभी फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया. इस जोड़ी के सबसे लोकप्रिय गीतों में से एक 'जय जय शिव शंकर' है.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
राजेश खन्ना के साथ अभिनेत्री मुमताज

एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज की जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब उन्हें कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया था. हालांकि उन्होंने कैंसर से लड़ाई की और उसको मात भी दी.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
फिलहाल मुमताज अपने परिवार के साथ 'रोम' में हैं.

मुमताज का नाम शम्मी कपूर के साथ भी जोड़ा जाता था. मुमताज जब 18 साल की थीं, तब शम्मी कपूर ने उनसे शादी करने का प्रपोजल दिया था. मुमताज इस प्रपोजल को हां भी कर देती, अगर शम्मी कपूर उनके सामने शादी के बाद फिल्मी करियर छोड़ने की शर्त न रखते. ऐसे में मुमताज ने शम्मी कपूर का ये प्रपोजल ठुकरा दिया. मुमताज और शम्मी कपूर ने एक साथ सिर्फ एक ही फिल्म 'ब्रह्मचारी' में काम किया था. इस फिल्म का मुमताज-शम्मी पर फिल्माया गया एक गाना 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर जुबान पर' काफी हिट रहा.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
एक्टर शम्मी कपूर के साथ मुमताज

मुमताज ने 1974 में करोड़पति मयूर माधवानी से शादी की और अपनी बची परियोजनाओं को पूरा करने के बाद फिल्म जगत को छोड़ दिया. अपने करियर के चरम पर, अभिनय छोड़ वह उन्होंने पति के साथ मोम्बासा और बाद में लंदन चली गईं.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
मुमताज अपने पति मयूर माधवानी के साथ
Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
एक्ट्रेस मुमताज अब एक ब्रिटिश नागरिक बन चुकी हैं

हालांकि मुमताज़ ने फिल्म आंधियां (1990) के साथ वापसी की कोशिश की, लेकिन फिल्म सफल नहीं हुई और अभिनेत्री ने बाकी फिल्मों के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया.

मुमताज अभिनेता फरदीन खान की सास हैं क्योंकि उनकी बेटी नताशा ने 2005 में फिरोज खान के बेटे से शादी की थी.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
एक्टर फिरोज खान के साथ मुमताज

मुमताज ने 1970 में अपनी एक पसंदीदा फिल्म 'खिलौना' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

मुमताज को 1996 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

फिलहाल मुमताज अपने परिवार के साथ 'रोम' में हैं. वहां मुमताज अपनी बेटी और दामाद के साथ रहती हैं. बीते दिनों कई बार उनके निधन की अफवाहें भी उड़ीं, हालांकि हर बार अभिनेत्री ने इन अफवाहों का खंडन किया और फैंस के प्यार के लिए शुक्रिया भी अदा किया.

Veteran actress Mumtaz turns 73 on July 31
मुमताज अपनी बेटी तान्या माधवानी के साथ

ईटीवी भारत की तरफ से खूबसूरत अदाकारा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.