मुंबई : राजस्थानी फॉक, फॉक पॉप सिंगर, बॉलीवुड फिल्मों के गानों को मधुर आवाज देने के साथ साथ कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाली अदाकारा और सिंगर इला अरूण आज अपनी जिंदगी के एक नए बरस में कदम रख रही हैं. इला का आज 66वां जन्मदिन है. इस मौके पर जानते हैं उनके ऐसे गानों के बारे में जो आज भी सभी के पसंदीदा हैं.
फिल्म 'खलनायक' का गाना 'चोली के पीछे क्या है' आज भी बेहद पसंद किया जाता है. अपने शब्दों को लेकर यह गाना जितना विवादित रहा, उतना ही फेमस हुआ. इस गाने के अल्फाजों पर आपत्ति जताई गई तो इला की आवाज ने खूब तारीफें बटोरीं. अल्का याग्निक के साथ गाए इस गाने के लिए इला को बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए 'फिल्मफेयर अवॉर्ड' से भी नवाजा गया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शाहरूख और सलमान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'करण-अर्जुन' का गाना 'मुझको राणा जी माफ करना' कितना पॉपुलर है ये तो जगजाहिर है. गाने में ममता कुलकर्णी के डांस के साथ-साथ इला की आवाज का जादू भी लोगों के सिर चढ़कर बोला. यह गाना जब भी बजता है तो पैर खुद-ब-खुद थिरकने लगते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
बीते दिनों ही होली का त्योहार गया है. जिसमें लोग 'होलिया में उड़ा रे गुलाल' गाने पर जमकर डांस करते नजर आए. इस राजस्थानी गीत को इला ने ही अपनी आवाज से सजाया है. हर साल अगर होली पर यह गाना नहीं बजा तो समझो होली का त्योहार अधूरा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इला अरूण की आवाज से सजा राजस्थानी गीत 'रेशम का रूमाल' भी बेहद चर्चित है. इस गाने को साल 2016 में आई फिल्म 'ग्रेट ग्रेंड मस्ती' में रीक्रिएट भी किया गया. रीक्रिएट वर्जन में अपनी आवाज दी सोनिया शर्मा और तोशी साबरी ने और थिरकती नजर आईं उर्वशी रौतेला.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इला की मधुर आवाज से सजा फिल्म 'लम्हे' का गाना 'मोरनी बागा मा बोले आधी रात में' जब कहीं सुनाई दे जाता है तो श्रीदेवी का दिलकश डांस आंखों के सामने आ जाता है. यह गाना उन्होंने लता मंगेशकर के साथ गाया था. खास बात यह है कि इस गाने में इला थिरकती भी नजर आई थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
साल 2008 में आई हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' के गानों में म्यूजिक दिया था ए आर रहमान ने. फिल्म के हिंदी वर्जन का गाना 'जय हो' और 'रिंगा रिंगा' को दर्शकों ने खासा पसंद किया. गाने में आवाज दी थी इला अरूण और अल्का याग्निक ने...
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इला अरुण ने शिल्पा शेट्टी की आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का थीम सॉन्ग 'हल्ला बोल' भी गाया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इला अरुण फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय से सक्रिय हैं. सिंगर ने 'चाइना गेट', 'घातक', 'जोधा अकबर', 'वेलडन अब्बा' और 'बेगम जान' जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया है.