ETV Bharat / sitara

'बिगिल' पोस्टर एंटरटेनमेंट में बनी 2019 मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट - बिगिल पोस्टर एंटरटेनमेंट में बनी 2019 मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट

तमिल सुपरस्टार विजय की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बिगिल' का पोस्टर एंटरटेनमेंट सेक्शन में साल का मोस्ट रिट्वीटेड ट्वीट बना है. अभिनेता ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए जानकारी शेयर

bigil poster 2019 most retweeted post in entertainment section
bigil poster 2019 most retweeted post in entertainment section
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:48 PM IST

चेन्नईः तमिल सुपरस्टार एक्टर सी जोसेफ विजय ने अपनी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बिगिल' के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी फिल्म का पोस्टर एंटरटेनमेंट में साल की मोस्ट रिट्वीटेड ट्वीट बनीं हैं.

साल खत्म होने के करीब है और ट्विटर इंडिया ने एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स और स्पोर्स्ट में साल भर के मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट या ट्विटर हैंडल्स के बारे में जानकारी शेयर की है.

ट्विटर इंडिया ने शेयर करते हुए लिखा, 'एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा रिट्वीटेड ट्वीट था @actorvijay का #बिगिल के बारे में.'

  • எப்போதும் போல் தமிழ் பொழுதுபோக்கு பிரகாசம்

    மிகவும் மறுட்வீட் செய்யப்பட்ட ட்வீட், நடிகர் @actorvijay's பிகில் பற்றிய இந்த ட்வீட். #Bigil

    மேலும் இதுவே கருத்தோடு அதிக மறுட்வீட் செய்யப்பட்ட ட்வீட் ஆனதுhttps://t.co/EJNKrKiHDB

    — Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म को पोस्टर ट्वीट को करीब 101.7 हजार से भी ज्यादा रिट्वीट्स और 216.4 हजार लाइक्स मिले हैं. इस ट्वीट कमेंट्स के साथ मोस्ट रिट्वीटेड का सम्मान भी मिला है.

पढ़ें- तमिल फिल्म 'बिगिल' ने किया बॉक्स-ऑफिस पर धमाल

स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म में विजय बतौर फुटबॉल कोच नजर आ रहें हैं. इसे लिखा है और डायरेक्ट किया है फेमस तमिल डायरेक्ट अटली ने और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं कालपति एस. अगोराम जिन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर एएसजी एंटरटेनमेंट के तले फिल्म का निर्माण हुआ है. फिल्म में नयनतारा भी लीडिंग रोल में हैं.

फिल्म देश और विदेश में लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के महज 5 दिन में ग्लोबली 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने टवीट किया था, '#बिगिल' ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 203 करोड़ कमाए. #थलापथी विजय को रोक पाना असंभव है.'

चेन्नईः तमिल सुपरस्टार एक्टर सी जोसेफ विजय ने अपनी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बिगिल' के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी फिल्म का पोस्टर एंटरटेनमेंट में साल की मोस्ट रिट्वीटेड ट्वीट बनीं हैं.

साल खत्म होने के करीब है और ट्विटर इंडिया ने एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स और स्पोर्स्ट में साल भर के मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट या ट्विटर हैंडल्स के बारे में जानकारी शेयर की है.

ट्विटर इंडिया ने शेयर करते हुए लिखा, 'एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा रिट्वीटेड ट्वीट था @actorvijay का #बिगिल के बारे में.'

  • எப்போதும் போல் தமிழ் பொழுதுபோக்கு பிரகாசம்

    மிகவும் மறுட்வீட் செய்யப்பட்ட ட்வீட், நடிகர் @actorvijay's பிகில் பற்றிய இந்த ட்வீட். #Bigil

    மேலும் இதுவே கருத்தோடு அதிக மறுட்வீட் செய்யப்பட்ட ட்வீட் ஆனதுhttps://t.co/EJNKrKiHDB

    — Twitter India (@TwitterIndia) December 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फिल्म को पोस्टर ट्वीट को करीब 101.7 हजार से भी ज्यादा रिट्वीट्स और 216.4 हजार लाइक्स मिले हैं. इस ट्वीट कमेंट्स के साथ मोस्ट रिट्वीटेड का सम्मान भी मिला है.

पढ़ें- तमिल फिल्म 'बिगिल' ने किया बॉक्स-ऑफिस पर धमाल

स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म में विजय बतौर फुटबॉल कोच नजर आ रहें हैं. इसे लिखा है और डायरेक्ट किया है फेमस तमिल डायरेक्ट अटली ने और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं कालपति एस. अगोराम जिन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर एएसजी एंटरटेनमेंट के तले फिल्म का निर्माण हुआ है. फिल्म में नयनतारा भी लीडिंग रोल में हैं.

फिल्म देश और विदेश में लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के महज 5 दिन में ग्लोबली 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने टवीट किया था, '#बिगिल' ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 203 करोड़ कमाए. #थलापथी विजय को रोक पाना असंभव है.'

Intro:Body:

'बिगिल' पोस्टर एंटरटेनमेंट में बनी 2019 मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट, विजय ने ट्वीट कर दी जानकारी



चेन्नईः तमिल सुपरस्टार एक्टर सी जोसेफ विजय ने अपनी ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स एक्शन-ड्रामा फिल्म 'बिगिल' के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि उनकी फिल्म का पोस्टर एंटरटेनमेंट में साल की मोस्ट रिट्वीटेड ट्वीट बनीं हैं.

साल खत्म होने के करीब है और ट्विटर इंडिया ने एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स और स्पोर्स्ट में साल भर के मोस्ट रिट्वीटेड पोस्ट या ट्विटर हैंडल्स के बारे में जानकारी शेयर की है.

ट्विटर इंडिया ने शेयर करते हुए लिखा, 'एंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा रिट्वीटेड ट्वीट था @actorvijay का #बिगिल के बारे में.'

फिल्म को पोस्टर ट्वीट को करीब 101.7 हजार से भी ज्यादा रिट्वीट्स और 216.4 हजार लाइक्स मिले हैं. इस ट्वीट कमेंट्स के साथ मोस्ट रिट्वीटेड का सम्मान भी मिला है.

स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म में विजय बतौर फुटबॉल कोच नजर आ रहें हैं. इसे लिखा है और डायरेक्ट किया है फेमस तमिल डायरेक्ट अटली ने और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं कालपति एस. अगोराम जिन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर एएसजी एंटरटेनमेंट के तले फिल्म का निर्माण हुआ है. फिल्म में नयनतारा भी लीडिंग रोल में हैं.

फिल्म देश और विदेश में लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म ने अपनी रिलीज के महज 5 दिन में ग्लोबली 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने टवीट किया था, '#बिगिल' ने 5 दिनों में वर्ल्डवाइड 203 करोड़ कमाए. #थलापथी विजय को रोक पाना असंभव है.'


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.