ETV Bharat / sitara

तमिल फिल्म 'बिगिल' ने किया बॉक्स-ऑफिस पर धमाल - tamil film bigil bo collection

तमिल सुपरस्टार विजय की लेटेस्ट स्पोर्ट्स-ड्रामा रिलीज 'बिगिल' ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. महज तीन दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

bigil
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 7:18 PM IST

चेन्नईः तमिल सुपरस्टार विजय की दिवाली रिलीज फिल्म 'बिगिल' ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, महज 3 दिन में फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई की है.

अटली कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म चल रहे फेस्टिव सीजन का सबसे बड़ी रिलीज है.

फिल्म क्रिटिक श्रीधर पिल्लई ने टवीट किया, 'बिगिल ने स्टाइल से सुपर फास्ट टाइम में किया है, 3 दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार कर लिया है... अद्भुत.. एकदम अलग... #थलापथी विजय @atlee_dir @ags_production @archanakalpathi.'

पढ़ें- तमिल स्टार विजय की नई फिल्म 'बिगिल' को मिला ट्विटर इमोजी

तमिल फैंस के बीच विजय थलापथी के नाम से जाने जाते हैं और उनकी फिल्में लगातार बॉक्स-ऑफिस पर कमाल कर रहीं हैं. संयोग से यह उनकी अटली के साथ 'थेरी' और 'मेर्सल' के बाद तीसरी फिल्म है.

'बिगिल' स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसमें विजय बाप-बेटे का डबल रोल कर रहे हैं.

चेन्नईः तमिल सुपरस्टार विजय की दिवाली रिलीज फिल्म 'बिगिल' ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, महज 3 दिन में फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई की है.

अटली कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म चल रहे फेस्टिव सीजन का सबसे बड़ी रिलीज है.

फिल्म क्रिटिक श्रीधर पिल्लई ने टवीट किया, 'बिगिल ने स्टाइल से सुपर फास्ट टाइम में किया है, 3 दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार कर लिया है... अद्भुत.. एकदम अलग... #थलापथी विजय @atlee_dir @ags_production @archanakalpathi.'

पढ़ें- तमिल स्टार विजय की नई फिल्म 'बिगिल' को मिला ट्विटर इमोजी

तमिल फैंस के बीच विजय थलापथी के नाम से जाने जाते हैं और उनकी फिल्में लगातार बॉक्स-ऑफिस पर कमाल कर रहीं हैं. संयोग से यह उनकी अटली के साथ 'थेरी' और 'मेर्सल' के बाद तीसरी फिल्म है.

'बिगिल' स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसमें विजय बाप-बेटे का डबल रोल कर रहे हैं.
Intro:Body:

तमिल फिल्म 'बिगिल' ने किया बॉक्स-ऑफिस पर धमाल

चेन्नईः तमिल सुपरस्टार विजय की दिवाली रिलीज फिल्म 'बिगिल' ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, महज 3 दिन में फिल्म ने दुनिया भर में 100 करोड़ की कमाई की है.

अटली कुमार द्वारा डायरेक्टेड फिल्म चल रहे फेस्टिव सीजन का सबसे बड़ी रिलीज है.

फिल्म क्रिटिक श्रीधर पिल्लई ने टवीट किया, 'बिगिल ने स्टाइल से सुपर फास्ट टाइम में किया है, 3 दिन में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार कर लिया है... अद्भुत.. एकदम अलग... #थलापथी विजय @atlee_dir @ags_production @archanakalpathi.'

तमिल फैंस के बीच विजय थलापथी के नाम से जाने जाते हैं और उनकी फिल्में लगातार बॉक्स-ऑफिस पर कमाल कर रहीं हैं. संयोग से यह उनकी अटली के साथ 'थेरी' और 'मेर्सल' के बाद तीसरी फिल्म है.

'बिगिल' स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जिसमें विजय बाप-बेटे का डबल रोल कर रहे हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.