मुंबई : पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में एक नया ट्विस्ट आया है. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को घर से बेघर कर दिया है. इसकी वजह एक टॉस्क में हुई लड़ाई है.
इसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने ट्विटर पर #WeSupportSidShukla चला रहे हैं. ये हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इससे सिद्धार्थ के प्रशंसक बहुत नाराज हैं. यहां तक कि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में मेकर्स के खिलाफ सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है.
बता दें कि 'बिग बॉस' के चार नवंबर को टेलीकास्ट हुए एपिसोड के बाद एक प्रोमो दिखाया गया था. इस प्रोमो में दिखाया गया था कि टास्क में सिद्धार्थ की हिंसा को देखते हुए 'बिग बॉस' उन्हें घर से बाहर निकाल देंगे.
-
#SiddhartShukla deserves more! ‘ No siddharth shukla means no biggboss ’
— Anmol Sachdeva (@AnmolSa50653793) November 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#SiddhartShukla deserves more! ‘ No siddharth shukla means no biggboss ’
— Anmol Sachdeva (@AnmolSa50653793) November 4, 2019#SiddhartShukla deserves more! ‘ No siddharth shukla means no biggboss ’
— Anmol Sachdeva (@AnmolSa50653793) November 4, 2019
एक यूजर ने लिखा- 'सिद्धार्थ शुक्ला इस घर में रहना बहुत ज्यादा डिजर्व करते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला का नहीं होना मतलब, बिग बॉस का ना होना.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'बिग बॉस का राजा सिद्धार्थ शुक्ला है. वह कहीं नहीं जाएगा.'
सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस' जीतने के सबसे प्रबल दावेदारों में एक हैं. ऐसा भी हो सकता है कि 'बिग बॉस' उन्हें घर से बाहर निकालकर सीक्रेट रूम में ठहरवा दें. रश्मि देसाई और देवोलीना को लेकर भी ऐसी ही खबरें हैं कि वो भी 'बिग बॉस' के सीक्रेट रूम में हैं, क्योंकि शो से बाहर होने वाला सदस्य इंटरव्यू जरूर देता है लेकिन दोनों में किसी का इंटरव्यू अब तक सामने नहीं आया है. हालांकि इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.