मुंबई : बिग बॉस 13 के वीकेंड का वार में इस वक्त काफी कुछ हुआ। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इस बार शो में पहुंची. शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट के साथ उन्होंने जमकर मस्ती मजाक किया. इतना ही नहीं हर वीकेंड की तरह इस बार भी सलमान खान ने कई घरवालों की क्लास लगाई. सलमान ने घरवालों को बताया कि किसने ज्यादा गलतियां की हैं पारस ने या सिद्धार्थ शुक्ला ने.
सलमान खान घरवालों से बात करते हुए कहते है कि इस बार का सीजन कुछ ज्यादा ही तेजी से आगे बढ़ रहा है. जो झगड़े 7वें- 8वें हफ्ते में हुआ करते थे वो अभी से ही शुरु हो चुके हैं. घर दो ग्रुप में बांट चुका है एक शुक्ला ग्रुप और एक पारस ग्रुप.
-
Kal gharwalon ko lagaayi #SaandKiAankh se @bhumipednekar aur @taapsee ne #SaandKiLaat! Dekhte hai ab Monday raat 10 baje ke #WeekendKaVaar mein kisko lagegi #BiggBoss ki laat!
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/EdzVUPUKGa
">Kal gharwalon ko lagaayi #SaandKiAankh se @bhumipednekar aur @taapsee ne #SaandKiLaat! Dekhte hai ab Monday raat 10 baje ke #WeekendKaVaar mein kisko lagegi #BiggBoss ki laat!
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 20, 2019
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/EdzVUPUKGaKal gharwalon ko lagaayi #SaandKiAankh se @bhumipednekar aur @taapsee ne #SaandKiLaat! Dekhte hai ab Monday raat 10 baje ke #WeekendKaVaar mein kisko lagegi #BiggBoss ki laat!
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 20, 2019
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/EdzVUPUKGa
इतना ही नहीं सलमान खान कहते है कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है और इस आगे बढ़ाने का काम पारस कर रहे हैं. सलमान खान टीवी के जरिए घरवालों से बात करते हुए नजर आएं. वह उन्हें बताते हैं कि आज घर से दो लोग बेघर होंगे, एक लड़का और एक लड़की.
इसके बाद लिविंग रूम में एक कटघरा बनाया गया, जिसमें सबसे पहले आरती सिद्धार्थ डे पर कल के टास्क में हुई बदतमीजी की शिकायत करती हैं. सिद्धार्थ कटघरे में जाकर कहते हैं कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसका उन्हें अफसोस है. वह माफी मांगते हैं. इसके बाद रश्मि सिद्धार्थ शुक्ला पर बदतमीजी का आरोप लगाती हैं. इसके बाद और सदस्य भी कहते हैं कि वह बदतमीज हैं.