मुंबईः बॉलीवुड के शहंशाह ने खुलासा किया कि उन्होंने सुपरस्टार शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के साथ दिवाली के मौके पर कुछ पर्सनल चैट की थी.
बच्चन परिवार ने दिवाली के पावन अवसर पर अपने घर जलसा में ग्रैंड दिवाली सेलिब्रेशन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की थी. और इसी गेस्ट लिस्ट में शामिल थे किंग खान और गौरी खान.
हर साल की तरह इस बार भी शाहरूख और गौरी पार्टी में शानदार लग रहे थे.
पढ़ें- 'केबीसी 11' विवाद: अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से मांगी माफी
शनिवार को बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जहां वह एसआरके और गौरी के साथ पर्सनली कुछ चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिनेता ने फोटो को कैप्शन दिया, 'शाहरूख, गौरी और खुद दिवाली पर कुछ सीरियस डिसकशन करते हुए... जाहिर है पर्सनल...'
इस कैप्शन ने फैंस के दिमाग में एक सवाल पैदा कर दिया कि क्या पर्सनल और सीरियस बात का मतलब यह है कि दोनों स्टार्स साथ में कोई प्रोजेक्ट करने की प्लानिंग कर रहें हैं.
- View this post on Instagram
SHAHRUKH Gauri and the self in some serious discussions at Diwali .. personal obviously .. 😜😜
">