मुंबई: रविवार को भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर, सिने जगत के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा कि श्रवण बाधित बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाने का मौका पाकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
पढ़ें: 'मेरे देश की धरती' को अपनी आवाज से सजाते दिखे अदनान सामी, वीडियो वायरल
बिग बी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट की. जिसमें उन्हें साइन भाषा में 'जन गण मन' गाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा गर्व, मेरा देश, मेरा गणतंत्र दिवस..दिव्यांग बच्चों के साथ राष्ट्रगान-इनमें से कुछ सुन नहीं सकते और कुछ बोल नहीं सकते हैं..उनके साथ आकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
इतना ही नहीं, बिग बी ने अपनी तस्वीरों का एक कोलाज भी साझा किया है जिसमें उनके जैकेट का रंग तिंरगे के तीन रंगों के समान है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, बिग बी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. इस साल बिग बी 'झुंड', 'ब्रह्मास्त्र', 'चेहरे' और 'गुलाबो सीताबो' में नजर आएंगे.
'झुंड' में पहली बार सुपरहिट मराठी फिल्म 'सैराट' के निर्देशक और सदी के महानायक सीनियर बच्चन की वर्किंग केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
इसके अलावा अभिनेता इसी साल अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अभिनेता के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल्स में हैं .
इसके बाद अभिनेता यंग सुपरस्टार आयुष्मान खुराना के साथ शूजित सरकार की सोशल कॉमेडी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. फिल्म में पहली बार बिग बी और आयुष्मान साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
इनपुट-आईएएनएस