ETV Bharat / sitara

बिग बी ने 'खुदा गवाह' और 'पीकू' के सीन को साझा कर किया श्रीदेवी-इरफान को याद

बीते दिन बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुदा गवाह' ने 28 साल और 'पीकू' ने पांच साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर बिग बी ने इन फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी खूबसूरत यादों और इसमें शामिल दो महान कलाकारों श्रीदेवी व इरफान खान को याद किया, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Big b rememebers sridevi, irrfan
बिग बी ने 'खुदा गवाह' और 'पीकू' के इस सीन को साझा कर श्रीदेवी व इरफान को किया याद
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:55 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुदा गवाह' आज से 28 साल पहले 8 मई को रिलीज हुई थी और इसी तरह आज से पांच साल पहले उनकी अभिनीत फिल्म 'पीकू' भी उसी दिन रिलीज हुई थी.

ऐसे में बिग बी ने इन फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी खूबसूरत यादों और इसमें शामिल दो महान कलाकारों श्रीदेवी व इरफान खान के अब इस दुनिया में न होने के चलते अपने दर्द को साझा किया है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "खुदा गवाह के 28 साल, पीकू के 5 साल..लेकिन यादों में ये अब भी जिंदा है..इन फिल्मों में से दो कलाकारों की यादों में खो गया, जिनकी उपस्थिति व प्रतिभा गजब की थी..काफी कम समय में ही यह छोड़कर चले गए."

अमिताभ आगे लिखते हैं, "खुदा गवाह से एक और शख्स है निर्देशक मुकुल एस आनंद, जो बेहद जल्दी ही चले गए..उनके दृष्टिकोण का मैजिक और उनकी आंखें भी एक जादुई कैमरे के लेंस की तरह थीं..उन्होंने जो बनाया है वह आज इतने सालों के बाद भी असाधारण हैं."

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, "खुदा गवाह की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी, इससे जुड़ी हर बात बताने के लिए एक किताब की आवश्यकता होगी.. किसी और दिन..और पीकू..हर दिन नई चीजों व खुशियों के साथ बीता, जिसे लिखा या कहा नहीं जा सकता, लेकिन महसूस किया जा सकता है, इसमें मैंने कुछ ऐसे भी काम किए हैं, जिन्हें मैंने कोलकाता में अपने शुरुआती दिनों में भी कभी नहीं किया था..सड़कों पर साइकिल चलाना."

"खुदा गवाह..अफगानों की अतुलनीय मेहमाननवाजी..सभी से असीम प्यार..दोस्ती व प्यार का बंधन..वहां जाने की यादें भावुक कर देती हैं..इन सभी के बारे में बताने के लिए कई दिन लग जाएंगे..शायद किसी और दिन..."

पढ़ें- 'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज की चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी...

श्रीदेवी का निधन साल 2018 में 24 फरवरी के दिन दुबई के किसी होटल के बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था, जबकि इरफान खान कोलोन इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुदा गवाह' आज से 28 साल पहले 8 मई को रिलीज हुई थी और इसी तरह आज से पांच साल पहले उनकी अभिनीत फिल्म 'पीकू' भी उसी दिन रिलीज हुई थी.

ऐसे में बिग बी ने इन फिल्मों की शूटिंग से जुड़ी खूबसूरत यादों और इसमें शामिल दो महान कलाकारों श्रीदेवी व इरफान खान के अब इस दुनिया में न होने के चलते अपने दर्द को साझा किया है.

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "खुदा गवाह के 28 साल, पीकू के 5 साल..लेकिन यादों में ये अब भी जिंदा है..इन फिल्मों में से दो कलाकारों की यादों में खो गया, जिनकी उपस्थिति व प्रतिभा गजब की थी..काफी कम समय में ही यह छोड़कर चले गए."

अमिताभ आगे लिखते हैं, "खुदा गवाह से एक और शख्स है निर्देशक मुकुल एस आनंद, जो बेहद जल्दी ही चले गए..उनके दृष्टिकोण का मैजिक और उनकी आंखें भी एक जादुई कैमरे के लेंस की तरह थीं..उन्होंने जो बनाया है वह आज इतने सालों के बाद भी असाधारण हैं."

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, "खुदा गवाह की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी, इससे जुड़ी हर बात बताने के लिए एक किताब की आवश्यकता होगी.. किसी और दिन..और पीकू..हर दिन नई चीजों व खुशियों के साथ बीता, जिसे लिखा या कहा नहीं जा सकता, लेकिन महसूस किया जा सकता है, इसमें मैंने कुछ ऐसे भी काम किए हैं, जिन्हें मैंने कोलकाता में अपने शुरुआती दिनों में भी कभी नहीं किया था..सड़कों पर साइकिल चलाना."

"खुदा गवाह..अफगानों की अतुलनीय मेहमाननवाजी..सभी से असीम प्यार..दोस्ती व प्यार का बंधन..वहां जाने की यादें भावुक कर देती हैं..इन सभी के बारे में बताने के लिए कई दिन लग जाएंगे..शायद किसी और दिन..."

पढ़ें- 'राधे' और 'लक्ष्मी बॉम्ब' सहित इन फिल्मों की ओटीटी रिलीज की चर्चा! जानिए कितना काम है बाकी...

श्रीदेवी का निधन साल 2018 में 24 फरवरी के दिन दुबई के किसी होटल के बाथटब में डूबने की वजह से हुआ था, जबकि इरफान खान कोलोन इंफेक्शन के चलते अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने इसी साल 29 अप्रैल को मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.