मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. फैंस के साथ मजेदार चीजें, पुरानी तस्वीरें, विडियोज शेयर कर अभिनेता फॉलोअर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं.
पढ़ें: फिल्मफेयर 2020 : आलिया-अनन्या को अवॉर्ड मिलने से नाखुश नजर आ रही हैं रंगोली चंदेल
यही सारी वजह है कि बीग बी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले बॉलीवुड सिलेब्रिटी हैं.
इस बार उन्होंने एक नई पहेली फैंस के साथ शेयर की और उनसे इसे सॉल्व करने के लिए कहा. बिग बी ने लिखा, 'मैं हर चीज की शुरुआत हूं, हर जगह का अंत. मैं अनंतकाल की शुरुआत हूं, समय और स्थान का अंत हूं. मैं क्या हूं?' इसके साथ उन्होंने लिखा कि गेस करिए.
-
T 3442 - GUESS .. ??? pic.twitter.com/wACvs0GsJa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 3442 - GUESS .. ??? pic.twitter.com/wACvs0GsJa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2020T 3442 - GUESS .. ??? pic.twitter.com/wACvs0GsJa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2020
इसके बाद फैंस और फॉलोअर्स अपना दिमाग दौड़ाने लगे जिसमें कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल थीं. परिणीति चोपड़ा और आफताब शिवदासानी ने पहेली को पहचान लिया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'द लेटर ई! हाहा मुझे पहेलियां पसंद हैं.'
वहीं, अमिताभ के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन इस बात से श्योर थे कि उनकी बेटी आराध्या को यह पता होगा. उन्होंने पिता के ट्वीट पर लिखा, 'अपनी ग्रैंडडॉटर से पूछिए.'
जल्द ही अमिताभ को पर्फेक्ट तरीके से उत्तर बताने वाला ट्वीट मिल गया. दरअसल, जवाब वाले शॉर्ट विडियो में अमिताभ कहते हैं, 'ई है, ई है, ई है.' यह मशहूर गाना उन्हीं की फिल्म 'डॉन' का है.
-
hahahahahaha .. well done .. correct answer .. 👏🤣🙏🤣🙏🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣👏🙏🤣 https://t.co/scvCZ04iLC
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">hahahahahaha .. well done .. correct answer .. 👏🤣🙏🤣🙏🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣👏🙏🤣 https://t.co/scvCZ04iLC
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2020hahahahahaha .. well done .. correct answer .. 👏🤣🙏🤣🙏🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣👏🙏🤣 https://t.co/scvCZ04iLC
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 16, 2020
इससे पहले अमिताभ ने प्राण की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कुछ तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं. इसके साथ उन्होंने दिवंगत अभिनेता के लिए एक नोट भी लिखा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में 4 फिल्मों में नजर आएंगे. ये फिल्में हैं- 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'झुंड' और 'गुलाबो-सिताबो'.
फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन इमरान हाशमी के साथ मेन रोल में दिखेंगे. 'ब्रह्मास्त्र' में बिग बी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. वहीं 'गुलाबो-सिताबो' में अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई देंगे.
इनपुट-आईएएनएस