ETV Bharat / sitara

बिग बी ने किशोर दा को कुछ इस अंदाज में किया याद - kishore kumar birth anniversary

मस्तीखोर, दमदार, और क्रेजी ऐसे कई टाइटल हैं जो किशोर दा को मिले और ऐसे कई गाने हैं जो किशोर कुमार ने इस अदा से गाए कि आपको भले ही फिल्में याद हो न हो लेकिन वो गाने जरूर याद होंगे. किशोर दा सही मायनों में सदी के महानायक की ऑन स्क्रीन आवाज थे. आज किशोर दा के जन्मदिन के मौके पर बिग-बी ने कुछ इस अंदाज में किया 'द वन एंड ओनली' किशोर दा को याद...

big b
author img

By

Published : Aug 4, 2019, 5:09 PM IST

मुंबईः सदी के महानायक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक सिंगर किशोर कुमार के 90 जन्मदिन पर याद करते हुए किशोर दा के कभी न भुलाए जा सकने वाले काम को अपना ट्रिब्यूट पेश किया.


बिग-बी ने अपने टवीटर हैंडल पर खुलासा करते हुए बताया कि आठ में से तीन फिल्में जिनके लिए किशोर दा ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता वो बिग-बी की फिल्मों से थीं.

पढ़ें- Birthday special : आज भी सबके दिलों पर राज कर रहे हैं किशोर दा के गाने



सदी के महानायक ने गीतों के जादूगर किशोर दा को सलाम करते हुए लिखा, "4 अगस्त- किशोर कुमार की जन्मतिथि... 51 से ज्यादा फिल्मों में गाया, 130 गाने, 60 से ज्यादा फिल्मों में जिनमें मैंने एक्टिंग की. 3 ( 8 में से) बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड्स जो उन्होंने मेरे लिए गाए."

  • T 3246 -🙏🙏🙏🙏
    4th Aug -Kishore Kumar's Birth Anniversary… sang in more than 51 films , 130 songs, in more then 60 films that i acted in.

    3 (out of 8) Best Male Playback Singer awards were songs he sang for me ! pic.twitter.com/bDznRRAlr1

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बता दें कि अमिताभ बच्चन के गानों में ऑन स्क्रीन आवाज किशोर कुमार ही रहे हैं. 70, 80 और 90 तक भी किशोर दा ही बिग-बी के लगभग हर गाने के पीछे की आवाज रहे. इन्हीं किशोर दा को याद करते हुए सदी के महानायक ने कुछ यादगाार पुरानी तस्वीरें भी शेयर की है.

बिग-बी ने फिल्म 'लावारिस' से अपनी और किशोर दा की तस्वीरें शेयर की है जिनमें दोनों लेजेंड कलाकार एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं.

'एक लड़की भीगी-भागी सी' गाने की शानदार आवाज किशोर कुमार 4 अगस्त 1929 को पैदा हुए थे. किशोर दा सिर्फ बेहतरीन सिंगर ही नहीं थे, बल्कि स्क्रीनराइटर, कमाल के एक्टर, कम्पोजर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. किशोर दा 58 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ के चले गए. लेकिन हर जनरेशन के फेवरेट सिंगर्स में से वह हमेशा एक रहेंगे.

मुंबईः सदी के महानायक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक सिंगर किशोर कुमार के 90 जन्मदिन पर याद करते हुए किशोर दा के कभी न भुलाए जा सकने वाले काम को अपना ट्रिब्यूट पेश किया.


बिग-बी ने अपने टवीटर हैंडल पर खुलासा करते हुए बताया कि आठ में से तीन फिल्में जिनके लिए किशोर दा ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता वो बिग-बी की फिल्मों से थीं.

पढ़ें- Birthday special : आज भी सबके दिलों पर राज कर रहे हैं किशोर दा के गाने



सदी के महानायक ने गीतों के जादूगर किशोर दा को सलाम करते हुए लिखा, "4 अगस्त- किशोर कुमार की जन्मतिथि... 51 से ज्यादा फिल्मों में गाया, 130 गाने, 60 से ज्यादा फिल्मों में जिनमें मैंने एक्टिंग की. 3 ( 8 में से) बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड्स जो उन्होंने मेरे लिए गाए."

  • T 3246 -🙏🙏🙏🙏
    4th Aug -Kishore Kumar's Birth Anniversary… sang in more than 51 films , 130 songs, in more then 60 films that i acted in.

    3 (out of 8) Best Male Playback Singer awards were songs he sang for me ! pic.twitter.com/bDznRRAlr1

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



बता दें कि अमिताभ बच्चन के गानों में ऑन स्क्रीन आवाज किशोर कुमार ही रहे हैं. 70, 80 और 90 तक भी किशोर दा ही बिग-बी के लगभग हर गाने के पीछे की आवाज रहे. इन्हीं किशोर दा को याद करते हुए सदी के महानायक ने कुछ यादगाार पुरानी तस्वीरें भी शेयर की है.

बिग-बी ने फिल्म 'लावारिस' से अपनी और किशोर दा की तस्वीरें शेयर की है जिनमें दोनों लेजेंड कलाकार एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं.

'एक लड़की भीगी-भागी सी' गाने की शानदार आवाज किशोर कुमार 4 अगस्त 1929 को पैदा हुए थे. किशोर दा सिर्फ बेहतरीन सिंगर ही नहीं थे, बल्कि स्क्रीनराइटर, कमाल के एक्टर, कम्पोजर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. किशोर दा 58 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ के चले गए. लेकिन हर जनरेशन के फेवरेट सिंगर्स में से वह हमेशा एक रहेंगे.

Intro:Body:

बिग बी ने किशोर दा को कुछ इस अंदाज में किया याद



मुंबईः सदी के महानायक मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को हिंदी सिनेमा के आइकॉनिक सिंगर किशोर कुमार के 90 जन्मदिन पर याद करते हुए किशोर दा के कभी न भुलाए जा सकने वाले काम को अपना ट्रिब्यूट पेश किया.

बिग-बी ने अपने टवीटर हैंडल पर खुलासा करते हुए बताया कि आठ में से तीन फिल्में जिनके लिए किशोर दा ने बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता वो बिग-बी की फिल्मों से थीं.

सदी के महानायक ने गीतों के जादूगर किशोर दा को सलाम करते हुए लिखा, "4 अगस्त- किशोर कुमार की जन्मतिथि... 51 से ज्यादा फिल्मों में गाया, 130 गाने, 60 से ज्यादा फिल्मों में जिनमें मैंने एक्टिंग की. 3 ( 8 में से) बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड्स जो उन्होंने मेरे लिए गाए."

बता दें कि अमिताभ बच्चन के गानों में ऑन स्क्रीन आवाज किशोर कुमार ही रहे हैं. 70, 80 और 90 तक भी किशोर दा ही बिग-बी के लगभग हर गाने के पीछे की आवाज रहे. इन्हीं किशोर दा को याद करते हुए सदी के महानायक ने कुछ यादगाार पुरानी तस्वीरें भी शेयर की है.

बिग-बी ने फिल्म 'लावारिस' से अपनी और किशोर दा की तस्वीरें शेयर की है जिनमें दोनों लेजेंड कलाकार एक साथ काम करते नजर आ रहे हैं.

'एक लड़की भीगी-भागी सी' गाने की शानदार आवाज किशोर कुमार 4 अगस्त 1929 को पैदा हुए थे. किशोर दा सिर्फ बेहतरीन सिंगर ही नहीं थे, बल्कि स्क्रीनराइटर, कमाल के एक्टर, कम्पोजर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे. किशोर दा 58 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ के चले गए. लेकिन हर जनरेशन के फेवरेट सिंगर्स में से वह हमेशा एक रहेंगे. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.