ETV Bharat / sitara

बिग बी ने बताया 'जलसा' पर मानसून का असर, बोले- 'घर की सुरक्षा बहुत जरूरी'

अमिताभ बच्चन ने अपने हालिया ब्लॉग में सालों पहले बने अपने बंगले 'जलसा' पर मानसून के प्रभाव के बारे में बताया. साथ ही निसर्ग तूफान की वजह से हुई गंदगी को साफ करने के लिए बीएमसी का शुक्रिया भी अदा किया.

amitabh bachchan, jalsa, ETVbharat
बिग बी ने बताया 'जलसा' पर मानसून का असर, बोले- 'घर की सुरक्षा बहुत जरूरी'
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:28 PM IST

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले जलसा पर मौसम के प्रभावों के बारे में जानकारी दी है, जो सालों पहले बनाया गया था.

बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि मानसून के दौरान अपने घर की सुरक्षा करना क्यों आवश्यक है.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'बारिश के मौसम के दौरान मकानों का संरक्षण जरूरी होता जा रहा है, खासकर उन मकानों का जो सालों पहले बने हैं और अब उनमें रिसाव होने लगा है. जलसा करीब 80 के दशक के मध्य में बना था या शायद थोड़ा और बाद में. इसलिए समय और मौसम का उस पर प्रभाव पड़ता है.'

बच्चन ने अपने इंटरनेट केबल के बारे में बात करते हुए बारिश के मौसम में घर की सुरक्षा के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, 'नेट वापस आ गया, मेरे छत पर केबल को लेकर कोई समस्या थी, केबल ताडपत्री में फंस गया था. ताडपत्री का इस्तेमाल हम इमारत की सुरक्षा के लिए करते हैं.'

amitabh bachchan, jalsa, ETVbharat
बिग बी ने बताया 'जलसा' पर मानसून का असर, बोले- 'घर की सुरक्षा बहुत जरूरी'

दिग्गज अभिनेता ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अपने घर के पास के क्षेत्रों को साफ करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो मुंबई में आए चक्रवात निसर्ग के कारण गंदगी से भर गया था.

amitabh bachchan, jalsa, ETVbharat
बिग बी ने बताया 'जलसा' पर मानसून का असर, बोले- 'घर की सुरक्षा बहुत जरूरी'

बच्चन ने अपने ब्लॉग में ही बताया कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान कुछ असाधारण न कर पाने का अफसोस है. उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले तीन महीनों से आइसोलेशन में हूं और कोई भी असाधारण प्रतिभा मुझमें उभरकर नहीं आई.'

पढ़ें- Exclusive: कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बनने तक के सफर पर अभिषेक बनर्जी

हालांकि बिग बी ने लॉकडाउन के दौरान कभी कविता तो कभी कोई मजेदार फैक्ट फैंस के साथ साझा किए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: अमिताभ बच्चन ने अपने बंगले जलसा पर मौसम के प्रभावों के बारे में जानकारी दी है, जो सालों पहले बनाया गया था.

बिग बी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि मानसून के दौरान अपने घर की सुरक्षा करना क्यों आवश्यक है.

उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, 'बारिश के मौसम के दौरान मकानों का संरक्षण जरूरी होता जा रहा है, खासकर उन मकानों का जो सालों पहले बने हैं और अब उनमें रिसाव होने लगा है. जलसा करीब 80 के दशक के मध्य में बना था या शायद थोड़ा और बाद में. इसलिए समय और मौसम का उस पर प्रभाव पड़ता है.'

बच्चन ने अपने इंटरनेट केबल के बारे में बात करते हुए बारिश के मौसम में घर की सुरक्षा के बारे में बात की.

उन्होंने कहा, 'नेट वापस आ गया, मेरे छत पर केबल को लेकर कोई समस्या थी, केबल ताडपत्री में फंस गया था. ताडपत्री का इस्तेमाल हम इमारत की सुरक्षा के लिए करते हैं.'

amitabh bachchan, jalsa, ETVbharat
बिग बी ने बताया 'जलसा' पर मानसून का असर, बोले- 'घर की सुरक्षा बहुत जरूरी'

दिग्गज अभिनेता ने बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अपने घर के पास के क्षेत्रों को साफ करने के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जो मुंबई में आए चक्रवात निसर्ग के कारण गंदगी से भर गया था.

amitabh bachchan, jalsa, ETVbharat
बिग बी ने बताया 'जलसा' पर मानसून का असर, बोले- 'घर की सुरक्षा बहुत जरूरी'

बच्चन ने अपने ब्लॉग में ही बताया कि उन्हें लॉकडाउन के दौरान कुछ असाधारण न कर पाने का अफसोस है. उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले तीन महीनों से आइसोलेशन में हूं और कोई भी असाधारण प्रतिभा मुझमें उभरकर नहीं आई.'

पढ़ें- Exclusive: कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टर बनने तक के सफर पर अभिषेक बनर्जी

हालांकि बिग बी ने लॉकडाउन के दौरान कभी कविता तो कभी कोई मजेदार फैक्ट फैंस के साथ साझा किए.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.