मुंबई : हाल ही में अपने एकलगाने 'यादें' का अनावरण करने वाले दिवंगत संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के बेटे अवितेश, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से इस गीत के लिए प्रशंसापाकर बेहद खुश हैं.
अपने ट्विटर हैंडल पर बिग बी ने लिखा, "पिता के पद्चिह्नों का अनुसरण करनेवाला बेटा, प्यार और यादों को सहेजती हैशटैगयादें.
इन कोशिश के समय में आशा के साथ एक ऐसा गीत जो दूरी और अलगाव की याद दिलाता है, हालांकि जब कोई आपके लिए सबकुछ होता है तो यह दूरी और अलगाव मायने नहीं रखते हैं."
-
T 3501 - Son follows in his Father’s footsteps #Yaadein encapsulates love & remembrance. In these trying times a song with hope that reminds distance & separation mean nothing when someone means everything @iamavitesh @raveenamehtaofficial @krossovergrouphttps://t.co/67rpjDcI99
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">T 3501 - Son follows in his Father’s footsteps #Yaadein encapsulates love & remembrance. In these trying times a song with hope that reminds distance & separation mean nothing when someone means everything @iamavitesh @raveenamehtaofficial @krossovergrouphttps://t.co/67rpjDcI99
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020T 3501 - Son follows in his Father’s footsteps #Yaadein encapsulates love & remembrance. In these trying times a song with hope that reminds distance & separation mean nothing when someone means everything @iamavitesh @raveenamehtaofficial @krossovergrouphttps://t.co/67rpjDcI99
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 14, 2020
वहीं अवितेश के लिए बिग बी की तारीफ काफी मायने रखती है.
इस बारे में अवितेश ने कहा, "पिता के निधन के बाद एक बड़ी रिक्तता और काश वह मुझे सफल होता देखने के लिए जीवित होते. मैं और मेरा परिवार अपनी जिंदगी में अमित अंकल जैसे गॉडफादर को पाकर आभारी हैं. अमित अंकल को तब से जानता हूं, जब मैं छोटा बच्चा था. मेरे पिता और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल था. वह दोनों जब भी मिलते थे, हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते थे."
पढ़ें- आज रिलीज होगा अवितेश श्रीवास्तव का गाना 'यादें'
(इनपुट-आईएएनएस)