ETV Bharat / sitara

कोरोना संक्रमित हुए अमिताभ और अभिषेक, बी-टाउन सेलेब्स ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना - अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिससे उनके फैंस और बॉलीवुड स्टार्स परेशान हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

big b and abhishek test covid-19 positive, film industry prays for father-son duo speedy recovery
कोरोना संक्रमित हुए अमिताभ और अभिषेक, बी-टाउन सेलेब्स ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Jul 12, 2020, 8:31 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी स्टाफ के टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.

बिग बी और अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी थी.

  • T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
    All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस खबर के आने के बाद से ही उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

जिनमें माधुरी दीक्षित नेने, तापसी पन्नू, सोनम कपूर आहूजा, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख सहित अन्य हस्तियां शामिल हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दोनों कलाकारों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

अमिताभ की फिल्म पिंक की सह-कलाकार तापसी पन्नू ने लिखा कि आप जल्द ही स्वास्थ्य होकर लौट आएंगे.

माधुरी दीक्षित नेने ने दिग्गज स्टार के जल्द ठीक होने की उम्मीद की.

अभिनेता शाहिद कपूर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट कर सितारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

  • Wishing you the speediest recovery Amitji and Abhishek. Wishing the entire family the best of health. Much love. https://t.co/AOZTpju2lM

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए अभिषेक और अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की.

  • Get well soon my brother - @juniorbachchan - praying for the family’s well being and good health- love you man

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "अमित जी और अभिषेक बच्चन की सेहत में जल्द सुधार के लिए कामना करती हूं."​

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "आदरणीय अमिताभ बच्चन जी. आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं."

  • आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।🙏🙏 https://t.co/i6hSmMY2gy

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तो वहीं सिमी गरेवाल ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पिता-पुत्र की जोड़ी जल्द ही ठीक हो जाएगी.

  • Oh dear God... Shocked to hear @SrBachchan has tested positive for COVID! ..and is in a hospital. I have faith in his ability to fight back this dreaded virus. We are all praying & sending great vibes for a quick recovery. 🙏🙏😇 #AmitabhBachchan

    — Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता विक्की कौशल ने भी दोनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

इनके अवाला भी कई सितारों ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

  • What a man ! Look at the matter of fact way he announces . So correct . Nothing will happen to him . He's been through tougher times . Prayers for the speedy recovery of Amitji and Abhishek . https://t.co/1OZqC6TcSd

    — Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, अभिषेक ने अपनी फिल्मों की डबिंग काम शुरू कर दिया था. वह रोजाना डबिंग के लिए घर से बाहर डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे.

हाल ही में अभिषेक ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. उनकी वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' ऑनलाइन रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर टीम और फैंस का शुक्रिया भी अदा किया था.

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी स्टाफ के टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है.

बिग बी और अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी थी.

  • T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
    All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस खबर के आने के बाद से ही उनके फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

जिनमें माधुरी दीक्षित नेने, तापसी पन्नू, सोनम कपूर आहूजा, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख सहित अन्य हस्तियां शामिल हैं. जिन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दोनों कलाकारों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

अमिताभ की फिल्म पिंक की सह-कलाकार तापसी पन्नू ने लिखा कि आप जल्द ही स्वास्थ्य होकर लौट आएंगे.

माधुरी दीक्षित नेने ने दिग्गज स्टार के जल्द ठीक होने की उम्मीद की.

अभिनेता शाहिद कपूर ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट कर सितारों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

  • Wishing you the speediest recovery Amitji and Abhishek. Wishing the entire family the best of health. Much love. https://t.co/AOZTpju2lM

    — Shahid Kapoor (@shahidkapoor) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए अभिषेक और अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की.

  • Get well soon my brother - @juniorbachchan - praying for the family’s well being and good health- love you man

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, "अमित जी और अभिषेक बच्चन की सेहत में जल्द सुधार के लिए कामना करती हूं."​

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, "आदरणीय अमिताभ बच्चन जी. आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है. मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे. हम सबकी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं."

  • आदरणीय @SrBachchan जी!! आपने अपने जीवन में हर कठिनाई हर मुश्किल को अपने मनोबल से परास्त किया है।मुझे और पूरे राष्ट्र को पूरा भरोसा है कि आप कोरोना की लड़ाई से भी विजयी होकर सकुशल और स्वास्थ्य रूप से वापस ठीक ठाक अपने घर पहुंचेंगे।हम सबकी प्रार्थनाएँ आपके साथ है।🙏🙏 https://t.co/i6hSmMY2gy

    — Anupam Kher (@AnupamPKher) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तो वहीं सिमी गरेवाल ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पिता-पुत्र की जोड़ी जल्द ही ठीक हो जाएगी.

  • Oh dear God... Shocked to hear @SrBachchan has tested positive for COVID! ..and is in a hospital. I have faith in his ability to fight back this dreaded virus. We are all praying & sending great vibes for a quick recovery. 🙏🙏😇 #AmitabhBachchan

    — Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता विक्की कौशल ने भी दोनों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

इनके अवाला भी कई सितारों ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

  • What a man ! Look at the matter of fact way he announces . So correct . Nothing will happen to him . He's been through tougher times . Prayers for the speedy recovery of Amitji and Abhishek . https://t.co/1OZqC6TcSd

    — Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, अभिषेक ने अपनी फिल्मों की डबिंग काम शुरू कर दिया था. वह रोजाना डबिंग के लिए घर से बाहर डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे.

हाल ही में अभिषेक ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है. उनकी वेब सीरीज 'ब्रीद: इनटू द शैडोज' ऑनलाइन रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर टीम और फैंस का शुक्रिया भी अदा किया था.

Last Updated : Jul 12, 2020, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.