ETV Bharat / sitara

भुवन बाम ने किया रानू मंडल को सपोर्ट, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब - भुवन बाम ने किया रानू मंडल को सपोर्ट

भुवन बाम ने इंटरनेट सिंगिंग सेनसेशन से बॉलीवुड सिंगर बनीं रानू मंडल के ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया. ट्विटर पर रानू मंडल को उन्के सेलिब्रिटी वाले कमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा था.

bhuvan bam slams ranu mandal trollers
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 3:18 PM IST

मुंबईः यूट्यूब सेलेब्रिटी और सिंगर भुवन बाम ने इंटरनेट सिंगिंग सेनसेशन रानू मंडल को हो रहे ट्रोलर्स के खिलाफ सपोर्ट किया है.

अक्सर ही रानू मंडल को किसी न किसी बात पर ट्रोल किया जाता है, हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहीं हैं, 'मुझे मत छुओ, मैं सेलिब्रिटी हूं.'

ये कमेंट करना था कि रानू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और इस बार ट्रोलर्स ने ट्रोल करने की हद पार कर दी. ट्विटर पर ट्रेंडिंग रानू मंडल के सपोर्ट में यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स के क्रिएटर और डिजिटल मीडिया स्टार भुवन बाम ने वीडियो शेयर किया.

भुवन ने वीडियो में रानू को सपोर्ट करते हुए उन्होंने परवरिश के बारे में पॉइन्ट आउट किया और ट्रोलर्स के मानवीय मूल्यों पर सवाल उठाया.

पढ़ें- रानू मंडल इंटरनेट पर मेक-अप को लेकर हुईं ट्रोल

सेलिब्रिटी ने वीडियो की शुरूआत में कहा, 'आज मैं ट्विटर पर गया और ट्विटर पर मैनें एक हैश्टैग ट्रेंड होते देखा वो था रानू मंडल के लिए.'

सिंगर ने आगे कहा, 'मैंने कहा हमें बचपन से ही बता दिया कि कैसे बात करनी है कैसे रहना है, और वो लेडी ऐसी जगह से आती हैं जहां उन्हें एक दिन बता दिया जाता है कि आप की आवाज अच्छी है और हम आपको स्टार बनाएंगे, तो उन्हें पता ही नहीं है कि सराहना को किस तरह ट्रीट करना है.'

सिंगर ने रानू जी को लेकर बने डार्क मीम्स में को जवाब दिया जिसमें उनके महिला सम्मान को भी गिरा दिया गया है.

bhuvan bam slams ranu mandal trollers
भुवन बाम ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक सिंगल 'अजनबी' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. और दर्शकों ने भी इस गाने को खूब पसंद किया है. वहीं रानू मंडल का नया गाना 'आशिकी में तेरी 2.0' भी हाल ही में रिलीज हुआ है.

मुंबईः यूट्यूब सेलेब्रिटी और सिंगर भुवन बाम ने इंटरनेट सिंगिंग सेनसेशन रानू मंडल को हो रहे ट्रोलर्स के खिलाफ सपोर्ट किया है.

अक्सर ही रानू मंडल को किसी न किसी बात पर ट्रोल किया जाता है, हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहीं हैं, 'मुझे मत छुओ, मैं सेलिब्रिटी हूं.'

ये कमेंट करना था कि रानू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और इस बार ट्रोलर्स ने ट्रोल करने की हद पार कर दी. ट्विटर पर ट्रेंडिंग रानू मंडल के सपोर्ट में यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स के क्रिएटर और डिजिटल मीडिया स्टार भुवन बाम ने वीडियो शेयर किया.

भुवन ने वीडियो में रानू को सपोर्ट करते हुए उन्होंने परवरिश के बारे में पॉइन्ट आउट किया और ट्रोलर्स के मानवीय मूल्यों पर सवाल उठाया.

पढ़ें- रानू मंडल इंटरनेट पर मेक-अप को लेकर हुईं ट्रोल

सेलिब्रिटी ने वीडियो की शुरूआत में कहा, 'आज मैं ट्विटर पर गया और ट्विटर पर मैनें एक हैश्टैग ट्रेंड होते देखा वो था रानू मंडल के लिए.'

सिंगर ने आगे कहा, 'मैंने कहा हमें बचपन से ही बता दिया कि कैसे बात करनी है कैसे रहना है, और वो लेडी ऐसी जगह से आती हैं जहां उन्हें एक दिन बता दिया जाता है कि आप की आवाज अच्छी है और हम आपको स्टार बनाएंगे, तो उन्हें पता ही नहीं है कि सराहना को किस तरह ट्रीट करना है.'

सिंगर ने रानू जी को लेकर बने डार्क मीम्स में को जवाब दिया जिसमें उनके महिला सम्मान को भी गिरा दिया गया है.

bhuvan bam slams ranu mandal trollers
भुवन बाम ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक सिंगल 'अजनबी' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. और दर्शकों ने भी इस गाने को खूब पसंद किया है. वहीं रानू मंडल का नया गाना 'आशिकी में तेरी 2.0' भी हाल ही में रिलीज हुआ है.
Intro:Body:

भुवन बाम ने किया रानू मंडल को सपोर्ट, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मुंबईः यूट्यूब सेलेब्रिटी और सिंगर भुवन बाम ने इंटरनेट सिंगिंग सेनसेशन रानू मंडल को हो रहे ट्रोलर्स के खिलाफ सपोर्ट किया है.

अक्सर ही रानू मंडल को किसी न किसी बात पर ट्रोल किया जाता है, हाल ही में उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहीं हैं, 'मुझे मत छुओ, मैं सेलिब्रिटी हूं.'

ये कमेंट करना था कि रानू ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं और इस बार ट्रोलर्स ने ट्रोल करने की हद पार कर दी. ट्विटर पर ट्रेंडिंग रानू मंडल के सपोर्ट में यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स के क्रिएटर और डिजिटल मीडिया स्टार भुवन बाम ने वीडियो शेयर किया.

भुवन ने वीडियो में रानू को सपोर्ट करते हुए उन्होंने परवरिश के बारे में पॉइन्ट आउट किया और ट्रोलर्स के मानवीय मूल्यों पर सवाल उठाया.

सेलिब्रिटी ने वीडियो की शुरूआत में कहा, 'आज मैं ट्विटर पर गया और ट्विटर पर मैनें एक हैश्टैग ट्रेंड होते देखा वो था रानू मंडल के लिए.'

सिंगर ने आगे कहा, 'मैंने कहा हमें बचपन से ही बता दिया कि कैसे बात करनी है कैसे रहना है, और वो लेडी ऐसी जगह से आती हैं जहां उन्हें एक दिन बता दिया जाता है कि आप की आवाज अच्छी है और हम आपको स्टार बनाएंगे, तो उन्हें पता ही नहीं है कि सराहना को किस तरह ट्रीट करना है.'

सिंगर ने रानू जी को लेकर बने डार्क मीम्स में को जवाब दिया जिसमें उनके महिला सम्मान को भी गिरा दिया गया है.

भुवन बाम ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक सिंगल 'अजनबी' सोशल मीडिया पर रिलीज किया है. और दर्शकों ने भी इस गाने को खूब पसंद किया है. वहीं रानू मंडल का नया गाना 'आशिकी में तेरी 2.0' भी हाल ही में रिलीज हुआ है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.