ETV Bharat / sitara

कौन से हैं भूमि की जिंदगी के 'मोस्ट एक्साइट पल'! - yami gautam

अपनी लगातार और मल्टीपल फिल्मों की शूटिंग में बिजी वर्सटाइल एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने इन बिजी लम्हों में से कुछ वक्त निकाल कर अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी के 'मोस्ट एक्साइटेड फेज' को शेयर किया है.

bhumi
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 8:02 PM IST

मुंबईः एकटर भूमि पेडनेकर काफी लकी हैं क्योंकि वह अपनी जिंदगी के मोस्ट एक्साइटिंग फेज को जी रही हैं.


नई रिलीज और भारी-भरकम शूटिंग शेड्यूल से भरे इस साल में 30 साल की गॉर्जियस अभिनेत्री इन दिनों सुपर-हार्ड वर्क कर रही हैं. अभिनेत्री का मानना है कि हर एक्टर को 'एक्सप्लोरेशन की लगातार जर्नी' करते रहना चाहिए.

पढ़ें- 'सांड की आंख' का टीजर रिलीज, शूटर दादियों के रूप में दमदार नज़र आईं तापसी और भूमि



अभिनेत्री ने अपना यह विश्वास सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा, "यह वाकई मेरी जिंदगी और करियर का सबसे एक्साइटिंग फेज है. एक एक्टर को हमेशा ही एक्सप्लोरेशन की जर्नी पर रहना चाहिए, आज मैं बहुत भाग्यशाली और आभार से भरा हुआ महसूस कर रही हूं."

भूमि ने अपनी एक्साइटमेंट लिखने के साथ-साथ अपने प्रोजेक्टस के बारे में भी बताया जिनमें वह काफी समय से इंगेज हैं.

अभिनेत्री ने लिखा, "सांड की आंख', 'बाला', 'पति, पत्नी और वो', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'तख्त'. यह मेरे लिए सपना है."

bhumi pednekar
bhumi's story
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट समाप्त की, "पी.एसः मैं एक्साइटेड, खुश और आभार से भरी हुई हूं!! बस आपके साथ शेयर करना चाहती हूं."वर्कफ्रंट पर भूमि ने महीना भर पहले आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ लखनऊ में फिल्म 'बाला' की शूटिंग पूरी की है. और फिर से अपने अगले प्रोजेक्ट 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना होने वाली हैं.

मुंबईः एकटर भूमि पेडनेकर काफी लकी हैं क्योंकि वह अपनी जिंदगी के मोस्ट एक्साइटिंग फेज को जी रही हैं.


नई रिलीज और भारी-भरकम शूटिंग शेड्यूल से भरे इस साल में 30 साल की गॉर्जियस अभिनेत्री इन दिनों सुपर-हार्ड वर्क कर रही हैं. अभिनेत्री का मानना है कि हर एक्टर को 'एक्सप्लोरेशन की लगातार जर्नी' करते रहना चाहिए.

पढ़ें- 'सांड की आंख' का टीजर रिलीज, शूटर दादियों के रूप में दमदार नज़र आईं तापसी और भूमि



अभिनेत्री ने अपना यह विश्वास सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा, "यह वाकई मेरी जिंदगी और करियर का सबसे एक्साइटिंग फेज है. एक एक्टर को हमेशा ही एक्सप्लोरेशन की जर्नी पर रहना चाहिए, आज मैं बहुत भाग्यशाली और आभार से भरा हुआ महसूस कर रही हूं."

भूमि ने अपनी एक्साइटमेंट लिखने के साथ-साथ अपने प्रोजेक्टस के बारे में भी बताया जिनमें वह काफी समय से इंगेज हैं.

अभिनेत्री ने लिखा, "सांड की आंख', 'बाला', 'पति, पत्नी और वो', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'तख्त'. यह मेरे लिए सपना है."

bhumi pednekar
bhumi's story
अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट समाप्त की, "पी.एसः मैं एक्साइटेड, खुश और आभार से भरी हुई हूं!! बस आपके साथ शेयर करना चाहती हूं."वर्कफ्रंट पर भूमि ने महीना भर पहले आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ लखनऊ में फिल्म 'बाला' की शूटिंग पूरी की है. और फिर से अपने अगले प्रोजेक्ट 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना होने वाली हैं.
Intro:Body:

कौन से हैं भूमि की जिंदगी के 'मोस्ट एक्साइट पल'!

मुंबईः एकटर भूमि पेडनेकर काफी लकी हैं क्योंकि वह अपनी जिंदगी के मोस्ट एक्साइटिंग फेज को जी रही हैं.

नई रिलीज और भारी-भरकम शूटिंग शेड्यूल से भरे इस साल में 30 साल की गॉर्जियस अभिनेत्री इन दिनों सुपर-हार्ड वर्क कर रही हैं. अभिनेत्री का मानना है कि हर एक्टर को 'एक्सप्लोरेशन की लगातार जर्नी' करते रहना चाहिए.

अभिनेत्री ने अपना यह विश्वास सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस भूमि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा, "यह वाकई मेरी जिंदगी और करियर का सबसे एक्साइटिंग फेज है. एक एक्टर को हमेशा ही एक्सप्लोरेशन की जर्नी पर रहना चाहिए, आज मैं बहुत भाग्यशाली और आभार से भरा हुआ महसूस कर रही हूं."

भूमि ने अपनी एक्साइटमेंट लिखने के साथ-साथ अपने प्रोजेक्टस के बारे में भी बताया जिनमें वह काफी समय से इंगेज हैं.

अभिनेत्री ने लिखा, "सांड की आंख', 'बाला', 'पति, पत्नी और वो', 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' और 'तख्त'. यह मेरे लिए सपना है."

अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट समाप्त की, "पी.एसः मैं एक्साइटेड, खुश और आभार से भरी हुई हूं!! बस आपके साथ शेयर करना चाहती हूं."

वर्कफ्रंट पर भूमि ने महीना भर पहले आयुष्मान खुराना और यामी गौतम के साथ लखनऊ में फिल्म 'बाला' की शूटिंग पूरी की है. और फिर से अपने अगले प्रोजेक्ट 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना होने वाली हैं.


Conclusion:
Last Updated : Aug 7, 2019, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.