ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : भूमि ने ली पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने की शपथ - भूमि पेडनेकर पीएम केयर्स

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए स्थापित किए गए नए पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक सहायता देने वाले बॉलीवुड सेलेब्स में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का नाम भी जुड़ गया है. हालांकि अभिनेत्री ने अपने दान की रकम का खुलासा नहीं किया.

ETVbharat
कोरोना वायरस : भूमि ने ली पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने की शपथ
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 9:52 AM IST

मुंबईः कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में शामिल होते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने रविवार को पीएम-केयर्स फंड में शामिल होने की शपथ ली.

30 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी इच्छा ट्विटर के जरिए जाहिर की और लोगों से भी अपनी क्षमता अनुसार इसमें हिस्सा लेने की अपील की ताकि जो लोग मजबूर और बेघर हैं उनकी मदद की जा सके.

  • I pledge to contribute to the PM-CARES fund .Be it supplies,food,essentials or the research that humanity needs right now ,our support matters.We need to stand up,In whatever capacity we can,for those that are more vulnerable & in distress @narendramodi #jaiho #IndiaFightsCorona https://t.co/e2VfBurD7J

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूमि ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने की शपथ लेती हूं. चाहे, सामान हो, खाना या इंसानियत के लिए की जा रही रिसर्च, सब में हमारे सपोर्ट की जरुरत है. हमें आगे आने, और अपनी क्षमता अनुसार अपनी हिस्सेदारी निभाने की जरुरत है, ताकि जो लोग इस समय परेशानी में हैं उनकी मदद हो सके @narendramodi #जय हो #इंडियाफाइट्सकोरोना.'

पीएम मोदी के इनिशिएटिव और अन्य संस्थाओं में मदद के लिए आगे आने वाले सेलेब्स में कुछ बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं.

पढ़ें- कोविड-19 से लड़ाई में बादशाह और शिल्पा भी हुए शामिल, पीएम-केयर्स फंड में दिया लाखों का दान

बीते दिन ही सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की बहुत बड़ी रकम दान में दी. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए भूषण कुमार ने भी पीएम-केयर्स में 11 करोड़ की मदद दी और साथ ही महाराष्ट्र सीएम फंड में 1 करोड़ का योगदान दिया.

इनके अलावा वरुण धवन, गुरु रंधावा, कृति सनोन, अर्जुन बिजलानी, मशहूर फैशन डिजाइन सब्यसाची मुखर्जी, रैपर-सिंगर बादशाह और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी इस अहम इनिशिएटिव में हिस्सा लिया और लाखों की मदद करने की शपथ ली.

वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के करीब 25 हजार दैनिक वेतन मजदूरों की मदद करने का वादा किया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः कोरोना वायरस के खिलाफ हो रही जंग में शामिल होते हुए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने रविवार को पीएम-केयर्स फंड में शामिल होने की शपथ ली.

30 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी इच्छा ट्विटर के जरिए जाहिर की और लोगों से भी अपनी क्षमता अनुसार इसमें हिस्सा लेने की अपील की ताकि जो लोग मजबूर और बेघर हैं उनकी मदद की जा सके.

  • I pledge to contribute to the PM-CARES fund .Be it supplies,food,essentials or the research that humanity needs right now ,our support matters.We need to stand up,In whatever capacity we can,for those that are more vulnerable & in distress @narendramodi #jaiho #IndiaFightsCorona https://t.co/e2VfBurD7J

    — bhumi pednekar (@bhumipednekar) March 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भूमि ने ट्वीट में लिखा, 'मैं पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने की शपथ लेती हूं. चाहे, सामान हो, खाना या इंसानियत के लिए की जा रही रिसर्च, सब में हमारे सपोर्ट की जरुरत है. हमें आगे आने, और अपनी क्षमता अनुसार अपनी हिस्सेदारी निभाने की जरुरत है, ताकि जो लोग इस समय परेशानी में हैं उनकी मदद हो सके @narendramodi #जय हो #इंडियाफाइट्सकोरोना.'

पीएम मोदी के इनिशिएटिव और अन्य संस्थाओं में मदद के लिए आगे आने वाले सेलेब्स में कुछ बड़े सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं.

पढ़ें- कोविड-19 से लड़ाई में बादशाह और शिल्पा भी हुए शामिल, पीएम-केयर्स फंड में दिया लाखों का दान

बीते दिन ही सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की बहुत बड़ी रकम दान में दी. उन्हीं के नक्शे कदम पर चलते हुए भूषण कुमार ने भी पीएम-केयर्स में 11 करोड़ की मदद दी और साथ ही महाराष्ट्र सीएम फंड में 1 करोड़ का योगदान दिया.

इनके अलावा वरुण धवन, गुरु रंधावा, कृति सनोन, अर्जुन बिजलानी, मशहूर फैशन डिजाइन सब्यसाची मुखर्जी, रैपर-सिंगर बादशाह और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी इस अहम इनिशिएटिव में हिस्सा लिया और लाखों की मदद करने की शपथ ली.

वहीं, दूसरी तरफ सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री के करीब 25 हजार दैनिक वेतन मजदूरों की मदद करने का वादा किया है.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.