ETV Bharat / sitara

भूमि पेडनेकर ने किया खुलासा, 'चंद्रो' के रोल के लिए नहीं थीं पूरी कॉन्फिडेंट! - भूमि पेडनेकर

अपनी अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' में शूटर दादी का रोल निभा रहीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने कैरेक्टर के बारे में रोचक खुलासा किया है.

bhumi
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 6:14 AM IST

मुंबईः अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' की लीड स्टार भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपने रोल शूटर दादी चंद्रो के रोल के बारे में रोचक खुलासा किया है, अभिनेत्री को जब रोल ऑफर किया गया तब वह भयभीत थीं कि किस तरह वह इस कैरेक्टर को स्क्रीन पर निभा पाएंगी.


टॉयलेटः एक प्रेम कथा फेम ने गुरूवार को चंद्रो के साथ फोटो शेयर की और बताया कि जब उन्हें इसका रोल ऑफर हुआ था तो उनका पहला रिएक्शन क्या था.

फोटो में अभिनेत्री हरियाणवी वेशभूषा पहने करीब करीब चंद्रो की डुप्लीकेट लग रहीं हैं. फोटो में रील और रियल चंद्रो दोनों साथ बैठे हुए हैं.

फिल्म में अपने रोल के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'मैं तो ऐसे हो गई थी कि हम इसे कभी भी कैसे कर पाएंगे. क्या हम इस कमाल की कहानी के साथ न्याय कर पाएंगे.'

पढ़ें- बारिश से परेशान भूमि पेडनेकर, शेयर किया यह वीडियो

अभिनेत्री ने यह भी माना कि चंद्रो का कैरेक्टर करना उनके लिए लाइफ चेंजिंग था, आगे अभिनेत्री ने लिखा, 'चंद्रो तोमर, जब मुझे पहली बार यह रोल ऑफर हुआ था. तो मुझे लगा था कि मैं इसे कैसे कर पाउंगी. लेकिन अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि @tusharhiranandani यह मेरी करियर की सबसे स्पेशल फिल्म है.. @shooterdadiofficial का करिदार निभाना लाइफ चेंजिंग था. शुक्रिया टीम #सांड की आंख और मेरी बेब @taapsee.'

तुषार हीरानंदानी द्वारा डायरेक्टेड सांड की आंख भूमि के अलावा तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं, जो कि प्राक्षी तोमर का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं.फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप और निधी परमार ने. फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबईः अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' की लीड स्टार भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपने रोल शूटर दादी चंद्रो के रोल के बारे में रोचक खुलासा किया है, अभिनेत्री को जब रोल ऑफर किया गया तब वह भयभीत थीं कि किस तरह वह इस कैरेक्टर को स्क्रीन पर निभा पाएंगी.


टॉयलेटः एक प्रेम कथा फेम ने गुरूवार को चंद्रो के साथ फोटो शेयर की और बताया कि जब उन्हें इसका रोल ऑफर हुआ था तो उनका पहला रिएक्शन क्या था.

फोटो में अभिनेत्री हरियाणवी वेशभूषा पहने करीब करीब चंद्रो की डुप्लीकेट लग रहीं हैं. फोटो में रील और रियल चंद्रो दोनों साथ बैठे हुए हैं.

फिल्म में अपने रोल के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'मैं तो ऐसे हो गई थी कि हम इसे कभी भी कैसे कर पाएंगे. क्या हम इस कमाल की कहानी के साथ न्याय कर पाएंगे.'

पढ़ें- बारिश से परेशान भूमि पेडनेकर, शेयर किया यह वीडियो

अभिनेत्री ने यह भी माना कि चंद्रो का कैरेक्टर करना उनके लिए लाइफ चेंजिंग था, आगे अभिनेत्री ने लिखा, 'चंद्रो तोमर, जब मुझे पहली बार यह रोल ऑफर हुआ था. तो मुझे लगा था कि मैं इसे कैसे कर पाउंगी. लेकिन अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि @tusharhiranandani यह मेरी करियर की सबसे स्पेशल फिल्म है.. @shooterdadiofficial का करिदार निभाना लाइफ चेंजिंग था. शुक्रिया टीम #सांड की आंख और मेरी बेब @taapsee.'

तुषार हीरानंदानी द्वारा डायरेक्टेड सांड की आंख भूमि के अलावा तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं, जो कि प्राक्षी तोमर का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं.फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप और निधी परमार ने. फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Intro:Body:

भूमि पेडनेकर ने किया खुलासा, 'चंद्रो' के रोल के लिए नहीं थी पूरी कॉन्फिडेंट!

मुंबईः अपकमिंग फिल्म 'सांड की आंख' की लीड स्टार भूमि पेडनेकर ने फिल्म में अपने रोल शूटर दादी चंद्रो के रोल के बारे में रोचक खुलासा किया है, अभिनेत्री को जब रोल ऑफर किया गया तब वह भयभीत थीं कि किस तरह वह इस कैरेक्टर को स्क्रीन पर निभा पाएंगी.

टॉयलेटः एक प्रेम कथा एक्टर ने गुरूवार को चंद्रो के साथ फोटो शेयर की और बताया कि जब उन्हें चंद्रो का रोल ऑफर हुआ था तो उनका पहला रिएक्शन क्या था.

फोटो में अभिनेत्री हरयाणवी वेशभूषा पहने करीब करीब चंद्रो की डुप्लीकेट लग रहीं हैं. फोटो में रील और रियल चंद्रो दोनों साथ बैठे हुए हैं.

फिल्म में अपने रोल के बारे में बताते हुए अभिनेत्री ने इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'मैं तो ऐसे हो गई थी कि हम इसे कभी भी कैसे कर पाएंगे. क्या हम इस कमाल की कहानी के साथ न्याय कर पाएंगे.'

अभिनेत्री ने यह भी माना कि चंद्रो का कैरेक्टर करना उनके लिए लाइफ चेंजिंग था, आगे अभिनेत्री ने लिखा, 'चंद्रो तोमर, जब मुझे पहली बार यह रोल ऑफर हुआ था. तो मुझे लगा था कि मैं इसे कैसे कर पाउंगी. लेकिन अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि @tusharhiranandani यह मेरी करियर की सबसे स्पेशल फिल्म है.. @shooterdadiofficial का करिदार निभाना लाइफ चेंजिंग था. शुक्रिया टीम #सांड की आंख और मेरी बेब @taapsee.'

तुषार हीरानंदानी द्वारा डायरेक्टेड सांड की आंख भूमि के अलावा तापसी पन्नू भी लीड रोल में हैं, जो कि प्राक्षी तोमर का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं.

फिल्म को प्रोड्यूस किया है अनुराग कश्यप और निधी परमार ने. फिल्म दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 6:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.